बालाघाट में हुआ अटल ज्योति योजना का शुभारम्भ
- प्रदेश में पैदा होगी जरूरत से अधिक बिजली -- मुख्यमंत्री श्री चौहान
- म.प्र. का विकास एक टर्न अराउंड स्टोरी है----श्री जेटली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, युवा सांसद एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरुण जेटली ने आज बालाघाट जिले में 24x7 अटल ज्योति अभियान का शुभारम्भ किया । इसी के साथ प्रदेश में 24 घंटे बिजली प्राप्त करने वाले जिलों में बालाघाट दसवां जिला हो गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2014 के बाद प्रदेश में जरूरत से अधिक बिजली उत्पादन होने लगेगा और राज्य सरकार देश की प्रगति एवं विकास में सशक्त भागीदारी करते हुए अन्य प्रान्तों को भी बिजली आपूर्ति कर सकेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुयी है । कृषि विकास में मध्यप्रदेश देश के शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से कृषि को हुये नुकसान के बाद भी प्रदेश की कृषि विकास दर बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति से जहां एक ओर कृषि को फायदा होगा, वहीं हर गांव की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होती जायेगी । ग्रामीणों की क्रय शक्ति बढ़ेगी ।
सांसद अरुण जेटली ने कहा कि 2003 में बीमार राज्य मध्यप्रदेश प्रगति एवं विकास दर में देश के पहले नंबर पर आ गया है । यह ऐतिहासिक परिवर्तन है । बीमार का स्वास्थ्य सबसे बेहतर हो गया है । यह अर्थशास्त्रियों के लिये अध्ययन का विषय बन गया है कि किस प्रकार मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से प्रगति करते हुये देश का पहला राज्य बना । सांसद श्री जेटली ने कहा कि मध्यप्रदेश ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक संकल्प देश की उन विपरीत परिस्थितियों के बीच पूरा किया है, जब कोयला आपूर्ति बाधित होने के कारण देश के अन्य स्थानों के बिजली उत्पादक कारखानों में कम बिजली पैदा हो रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना विकास के प्रत्येक कार्य तारीफ योग्य हैं । यहां के राज्य शासन के मार्ग अब राष्ट्रीय राज मार्गों से भी बेहतर हो गये हैं । गांव-गांव तक तथा गांव की अंदर तक सड़कों का जाल बिछ गया है । सिंचाई सुविधा का व्यापक विस्तार हुआ है । उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास तेजी से होगा, एक तरह से औद्योगिक क्रांति होगी । फिर उच्च शिक्षा, विद्यालय, महाविद्यालय यहां शुरू होंगे और यह प्रदेश विकास का एक उदाहरण प्रस्तुत करता जायेगा ।
श्री जेटली ने कहा कि देश के हर राज्यों का विकास का अपना माडल है । लेकिन मध्यप्रदेश ने बेहतर आर्थिक प्रशासन लाकर और विकास के जिस माडल को अपना कर लोगों के सर्वांगीण विकास का जो कार्य किया है, वह अनूठा है । राज्य सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक गरीब व्यक्ति, गृहणियों और किसानों के जेब में भरपूर धन भर दिया है । लगातार अच्छी विकास दर बनाये रख कर मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों के लिये प्रेरक बन गया है । श्री जेटली ने कहा कि मध्यप्रदेश का विकास अब एक टर्न एराउंड स्टोरी बन गया है, जो भारत के विकास के लिए बहुत जरूरी है। मध्यप्रदेश में हो रहा विकास दूसरों के लिये एक शोध का विषय हो गया है । श्री जेटली ने मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा हमारे मुख्यमंत्री सहजता, सरलता, ईमानदारी विश्वसनीयता, संवेदनशीलता, अपने अच्छे पद चिन्हों की छाप छोड़ने के लिये जाने जाते हैं । उन्होंने कहा कि सरकारों को लोग हमेशा अच्छे कार्यों के लिये याद रखते हैं । निश्चित ही मध्यप्रदेश के लोग विकास और जन कल्याण के लिये ऐतिहासिक परिवर्तन करने वाली मध्यप्रदेश सरकार को सदैव याद रखते हुये सहयोग करते रहेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलने से गांवों में एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा । हम प्रदेश के हर गांव का आर्थिक परिदृश्य बदलना चाहते हैं । ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए हम गांव के छोटे-छोटे उद्योगों को पुनर्जीवित कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिये हम एक साल में एक लाख और पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए हमने उच्च शिक्षा ऋण योजना बनाई है । आदिवासी भाइयों के बच्चों को अंग्रेजी भाषा में प्रवीण करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी आदिवासी विकासखंडों में एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जायेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि मासिक बिजली बिल के कारण किसानों को होने वाली कठिनाई से निजात दिलाने के लिए हमने उन्हें फलैट रेट पर बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा दे दी है । अब किसानों को सिंचाई के लिए एक हार्स पावर के पम्प पर 1200 रूपये प्रतिवर्ष फलैट रेट पर बिल देना होगा । यह बिल दो किश्तों में देना होगा। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2013 तक के बिजली बिलों को सरचार्ज भी पूरी तरह माफ कर दिया गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ की तरह समर्थन मूल्य पर अगली धान खरीदी पर 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा ।
- बिजली कटौती के कलंक से मुक्ति मिली
- 52 हजार गांवों का अंधेरा होगा दूर
म.प्र. के उर्जा एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 10 साल पहले हमारी सरकार को बिजली संकट विरासत में मिला था। गांवों में 24 में से मात्र कुछ घंटे ही बिजली मिलती थी। बिजली कटौती एक कलंक बन गया था। इस कलंक को मिटाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। गांवों में 24 घंटे बिजली मिलना एक सपने जैसा था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने इस सपने को साकार कर दिखाया है और बिजली कटौती का कंलक मिटा दिया है। बालाघाट जिले में 24 घंटे बिजली मिलने की 13 अप्रैल से शुरूआत हो रही है। इससे बालाघाट जिले के 1141 ग्राम लाभांवित होंगें। जिले के 12 हजार 808 स्थाई कृषि पंप उपभोक्ताओं को आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। उर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश में मात्र 4600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था। दस वर्ष में यह उत्पादन बढ़कर 10 हजार 243 मेगावाट हो गया है। मार्च 2014 तक प्रदेश में बिजली उत्पादन 14 हजार मेगावाट हो जायेगा और वर्ष 2017 में यह बढ़कर 17 हजार मेगावाट हो जायेगा। वर्ष 2018 में म.प्र. इतनी बिजली का उत्पादन करने लगेगा, कि वह अन्य राज्यों को बिजली बेचने में सक्षम हो जायेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत गांवों एवं शहरों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलेगी। मई 2013 के अंत तक सम्पूर्ण म.प्र. में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। इस अभियान से प्रदेश के 52 हजार गांवों का अधेरा हमेशा के लिए दूर हो जायेगा।
बिजली कटौती से मुक्त प्रदेश का 10 वां जिला बना बालाघाट
म.प्र. सरकार ने अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय करने की व्यवस्था की है। म.प्र. के जबलपुर, मंडला, शहडोल, रतलाम, बुरहानपुर, धार, उज्जैन सहित 9 जिलों में अटल ज्योति अभियान शुरू कर उन्हें बिजली कटौती से मुक्त जिला बना दिया गया है। अटल ज्योति अभियान के लिए बालाघाट जिले में निम्न दाब की 445 किलोमीटर लंबाई की लाईनों का केबलीकरण किया गया है तथा 11 के.व्ही. की 508 किलोमीटर लाईनों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में 25 के.व्ही.ए. के 430 नये वितरण ट्रांसफार्मर भी स्थापित किये गये है। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिए जिले में फीडर विभक्तिकरण का कार्य किया गया है। इस कार्य पर 58 करोड़ 62 लाख रु. की राशि खर्च की गई है। अब तक 11 के.व्ही. के 31 फीडरों का विभक्तिकरण किया जा चुका है। इससे 319 ग्रामों को लाभांवित किया गया है।
फीडर विभक्तिकरण से घरेलू कनेक्शनों में 3777 की वृध्दि हो गई है। फीडर विभक्तिकरण में 11 के.व्ही. की 508 किलोमीटर लंबाई की लाईन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 445 किलोमीटर लंबाई की एरियल बंच केबिल की स्थापना की गई है। बालाघाट जिले में 24 घंटे बिजली मिलने से युवाओं को नये उद्योग लगाने के अवसर मिलेंगें। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगें और उनकी आय में भी ईजाफा होगा। बिजली कटौती के कारण उद्योग लगाने से डरने वाले व्यक्ति भी अब बिना किसी संकोच के जिले में उद्योग लगा सकेंगें। अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत 24 घंटे बिजली मिलने से जिले के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा।
झलकिंया
राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लेपटाप में बटन दबाकर अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। बटन दबाते ही मंच पर लगी बड़ी स्क्रीन पर आतिशबाजी का दृश्य उपस्थित हो गया और जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया।
उपस्थिति
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री नानाभाउ मोहोड़, सांसद श्री के.डी. देशमुख, म.प्र. अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकड़यादास बैद्य, विधायक श्री भगत सिंह नेताम, श्री रमेश भटेरे, श्री राम किशोर कावरे, म.प्र. के मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सी.एम.डी. श्री सुखबीर सिंह, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह नगपुरे, श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती लता एलकर, श्री राजकुमार कर्राहे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें