पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)


राजस्व अधिकारी गेंहू उपार्जन पर दंे विशेष ध्यान-कलेक्टर
  • शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर करें कठोर कार्यवाही-कलेक्टर


पन्ना 13 अप्रैल 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली तथा ऋण वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपनी मूल कार्य पर विशेष ध्यान दें। राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करें। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। क्षेत्र की प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना की सूचना राजस्व अधिकारी को अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। अपने कार्यो के साथ-साथ विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी नजर रखें। समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की सतत समीक्षा करें। खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि तथा भवनों पर अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। आवश्यक होने पर इन्हें जेल का रास्ता दिखाएं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।  कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन अधिकार अधिनियम को तत्परता से लागू करें। वन अधिकार के लंबित तथा अमान्य दावों का पूरी तरह से परीक्षण करें। अधिनियम के तहत व्यक्तिगत के साथ-साथ सामुदायिक दावे भी ग्राम सभाओं के माध्यम से दर्ज कराकर निराकृत कराएं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सतत निगरानी करें। दुकानों में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने वाले सेल्समैनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। जिलेभर में 14 अप्रैल से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। हर गांव में ग्राम सभा का अनिवार्य रूप से आयोजन कराके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता सूची, मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीयन, फोटो कव्हरेज एवं मतदाता सूची में निर्धारित लिंगानुपात के संबंध में उचित कार्यवाही करें।  
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा एवं सर्पदशं से राहत देने के संबंध में शासन द्वारा दिए गए नए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कराएं। लोक सेवा प्रदाय गारंटी योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण आॅनलाईन दर्ज कराएं। समय सीमा का पालन न करने वाले अधिकारियों पर नियम अनुसार जुर्माना लगाएं। उन्होंने आरआरसी वसूली, डायवर्सन शुल्क तथा अर्थदण्ड की वसूली समय पर करने के निर्देश दिए। भूअर्जन के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करके किसानों को समय पर मुआवजा राशि का वितरण कराएं। निर्माण कार्यो की प्रगति पर भी लगातार निगरानी रखें। अर्जित की गई भूमि को मुआवजा वितरण के समय ही खसरे में शासकीय दर्ज करा दें। कलेक्टर ने कहा कि गांव में भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यो की प्रगति, मजदूरी भुगतान तथा बीमारियों के प्रकोप के संबंध में अनिवार्य रूप से जानकारी लें। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, राहत राशि वितरण, मर्यादा अभियान, फीडर विभक्तिकरण, गर्मी में पेयजल व्यवस्था तथा नलजल योजनाओं के संधारण की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे ने भू-अर्जन तथा राहत राशि के वितरण की जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

वनों को आग से बचाने की अपील 

पन्ना 13 अपै्रल 13/वन पर्यावरण संतुलन के अनिवार्य अंग है। गर्मियों में आग से वनों को हानि हो सकती है। वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने आम जनता से वनों को आग से बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वनों में खुले में आग न छोडे महुआ बीनने तथा अन्य वनोपज संग्रहण के लिए सुखी पत्तियों पर आग न लगाएं। छोटी सी आग वन में फैलकर बहुमूल्य वनस्पति को नष्ट कर देती है। वनों के आस-पास स्थित खेतों में भी खरपतवार नष्ट करने के लिए आग न लगाएं। इससे भी वनों में आग फैलने का खतरा रहता है। वनों में जलती माचिस की तिली, कागज अथवा अन्य ज्वलनशील प्रदार्थ न छोडें। उन्होंने बताया कि वनों में आग फैलने से बहुमूल्य पेड-पौधों के साथ-साथ कई छोटे जीव जन्तु एवं कीट नष्ट हो जाते हैं। आग से वन की घास तथा अन्य छोटी झाडियां नष्ट हो जाती है इससे पशुओं तथा जंगली जानवरों के चारे की उपलब्धता प्रभावित होती है। आग से तेन्दूपत्ता, महुआ फूल आदि का उत्पादन प्रभावित होता है। आग से सूखी लकडी के साथ कई हरे-भरे पौधे भी नष्ट हो जाते हैं। आग के कारण वातावरण में कार्बनडाई आक्साइड गैस की मात्रा बढती है। प्रत्येक व्यक्ति को आग से वनों को बचाने के लिए भरपूर प्रयास करने होंगे। वन सुरक्षित रहे तभी हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। 

चुनाव के लिए तय कार्ययोजना के अनुसार करें कार्य-श्री भदौरिया

पन्ना 13 अपै्रल 13/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव के लिए चरणवद्ध तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिन्दुवार कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैै। इसमें मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, मतदाता सूची में जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र आदि के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। सभी तहसीलों में मतदाता सुविधा केन्द्र प्रारंभ हो गए हैं। इसके माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार कम मतदाता पंजीयन वाले सभी मतदान केन्द्रों में अभियान चलाकर मतदाताओं का पंजीयन किया जा रहा है। जनसंख्या के अनुसार मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है। मतदाता सूची में शामिल बिना फोटो वाले मतदाताओं के फोटो प्राप्त करके उसे सूची में दर्ज किया जा रहा है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को उनके क्षेत्रों में मतदाता सूची, बीएलओ तथा बीएलए की नियुक्ति, मतदाता सुविधा केन्द्र के संबंध में राजनैतिक दलों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी महाविद्यालयों में भी मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी तथा जिला खनिज अधिकारी के माध्यम से खदानों में कार्य करने वाले मजदूरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी तहसीलदार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में कार्यवाही करें। 

गेंहू की नरवाई न जलाने की अपील

पन्ना 13 अपै्रल 13/जिलेभर में गेंहू की फसल पककर तैयार है। इसकी तेजी से कटाई तथा गहाई की जा रही है। गेंहू की कटाई के बाद खेत में शेष नरवाई-डंठल कई किसान जला देते हैं। उप संचालक कृषि आर.एस. सोंलकी ने किसानों से गेंहू की नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नरवाई को जलाने से खेत की मिट्टी की उर्वरता नष्ट होती है। इसमें पाए जाने वाले मिट्टी पोषक तत्व बढाने वाले जीवाणु आग से नष्ट हो जाते हैं। किसान भाई नरवाई को जलाने के स्थान पर गहरी जुताई करके मिट्टी पलट दें। इससे नरवाई मिट्टी में दबकर खाद बन जाएगी। जमीन की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होने के साथ अगली फसल में किसानों को अधिक उत्पादन मिलेगा। 

तीर्थयात्रा के लिए कर्मचारी तैनात

पन्ना 13 मार्च 13/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 230 तीर्थयात्री 14 अप्रैल को द्वारिका की यात्रा पर विशेष ट्रेन से प्रस्थान करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने 4 कर्मचारी तैनात किए हैं। तीर्थयात्रा में समन्वय के लिए प्रशांत त्रिपाठी तहसीलदार नजूल, दिनेश कुमार पाठक राजस्व निरीक्षक देवेन्द्रनगर, रामकिशोर गर्ग शिक्षक एवं राजेश तिवारी सहायक अध्यापक को तैनात किया गया है। 

तीर्थदर्शन ट्रेन जाएगी आज जाएगी द्वारिका 

पन्ना 13 मार्च 13/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजनों को तीर्थयात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन 14 अप्रैल को विशेष ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे द्वारिका जाएगी। यात्रा में पन्ना जिले के 230 वृद्धजनों को तीर्थयात्रा का अवसर प्राप्त हो रहा है। पन्ना तहसील के सभी तीर्थयात्री 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तीन विशेष बसों से टाउन हाल से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी तहसीलदारों को उनके तहसील के तीर्थ यात्रियों को निर्धारित समय पर सतना के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तीर्थ यात्रा में शामिल सभी तीर्थ यात्रियों से अपने पहचान पत्र के साथ समय पर सतना पहुंचकर विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन में सवार होने का अनुरोध किया है।  

पंचायत उप चुनाव की मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित

पन्ना 13 मार्च 13/पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारूप 24 अप्रैल को तैयार किया जाएगा। इसका 2 मई तक मुद्रण करके निर्वाचन के लिए निर्धारित स्थानों में 9 मई प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। सूची के संबंध में 17 मई तक दावे-आपत्तियां प्राप्त कर इनका 24 मई तक निराकरण किया जाएगा। अनुपूरक मतदाता सूची 29 मई तक तैयार कर इसे 3 जून तक मुद्रित किया जाएगा। अनुपूरक सूची को मुख्य सूची में शामिल करके मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 7 जून को किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: