छतरपुर/13 अप्रैल/मतदाताओं एवं आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने शुक्रवार को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबसाइट पर उक्त सुविधा का विमोचन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं श्री सी एल चनाप, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव उपस्थित थीं। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्वाचन 2013 की जानकारी का अवलोकन कर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने सुझाव देना चाहे तो वह इस वेबसाइट पर आॅनलाइन दर्ज करा सकता है। अपर कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन 2013 की जानकारी देखना चाहता है तो उसे जिले की वेबसाइट ूूूण्बीींजंतचनतण्दपबण्पद को खोलना होगा। इसके बाद इस वेबसाइट में निर्वाचन 2013 के बिंदु पर क्लिक कर जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके अंतर्गत मतदाता सहायता केंद्रों, संबंधित अधिकारियों के दूरभाष, बीएलओ की जानकारी, प्रचार-प्रसार के लिये किये गये प्रयास आदि की जानकारी हासिल की जा सकती है। आमजन एवं मतदाता इस वेबसाइट पर सम्पर्क कर होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने इसका लाभ उठाने की अपील की है।
शांति समिति एवं जिला यातायात समिति की बैठक 15 को
छतरपुर/13 अप्रैल/आगामी रामनवमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुये जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 अप्रैल को सायं 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक के तुरंत बाद शहर में वाहनों के आवागमन की व्यवस्था के संबंध में जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। संबंधितों से उक्त दोनों बैठकों में नियत समय पर पहुंचने के लिये अपील की गई है।
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा अब 28 अप्रैल को होगी
छतरपुर/13 अप्रैल/कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश व छŸाीसगढ़ में आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-1) परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब यह परीक्षा नियत केन्द्रों में 28 अप्रैल को होगी। नई परीक्षा तिथि के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बाद में जारी किये जायेंगे। कर्मचारी चयन आयोग, म0प्र0 एवं छ0ग0 क्षेत्र, रायपुर के सहायक निदेशक बी नायक ने जिला कलेक्टर को 28 अप्रैल 2013 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिये पूर्व में स्थापित किये गये परीक्षा केंद्रों से सहमति प्राप्त कर जानकारी भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी
छतरपुर/13 अप्रैल/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपार्जन नीति की कंडिका 21 के अनुक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी नारायण शर्मा को गेहूं उपार्जन संबंधी समस्त विषयों के लिये एसपीओसी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के सीधे सम्पर्क में रहकर जिले में रबी विपणन मौसम वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित् करेंगे। गेहूं उपार्जन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नंबर 9425129103 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
गेहूं उपार्जन कार्य हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की निगरानी एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21, खाद्य शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कु0 शिखा सोनी एवं सहायक के रूप में पशु चिकित्सा विभाग के कम्प्यूटर आॅपरेटर वीरेन्द्र कुमार देहुलिया की नियुक्ति की गई है। गेहूं उपार्जन संबंधी शिकायत व समस्या कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-245240 पर कार्यालयीन समय में दर्ज करायी जा सकती है, जिसका निराकरण तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
किसानों की सुविधानुसार हो रही गेहूं खरीदी
छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने रबी सीजन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये स्वीकृत खरीदी केंद्रों में से 17 खरीदी केंद्रों में कृषकों की सुविधानुसार शासकीय स्कूल परिसरों से ही गेहूं खरीदने के निर्देश तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। इसके तहत गेहूं खरीदी केंद्र कदारी के लिये हाई स्कूल परिसर, कदारी से गेहूं खरीदा जायेगा। इसी प्रकार गर्रोली खरीदी केंद्र के लिये हाई स्कूल गर्रोली, पुर के लिये माध्यमिक शाला, नाथपुर, मनिया के लिये माध्यमिक शाला, बरा, धवाड़ के लिये माध्यमिक शाला, धवाड़, खजवा के लिये माध्यमिक शाला, खजवा, बसारी के लिये हाई स्कूल बसारी, कर्री के लिये हाई स्कूल कर्री, गंज के लिये हाई स्कूल गंज, सतना के लिये माध्यमिक शाला, सतना, घूरा के लिये हाई स्कूल घूरा, सूरजपुरा के लिये हाई स्कूल, चंद्रनगर, बीरों के लिये माध्यमिक शाला, बीरों, मुंगवारी के लिये शासकीय स्कूल मुंगवारी, बमनौरा के लिये हाई स्कूल, बमनौरा, भेल्दा के लिये प्राथमिक स्कूल, भेल्दा एवं खर्रोही गेहूं उपार्जन केंद्र के लिये शासकीय स्कूल परिसर लखेरी से गेहूं खरीदी का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा।
केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री 25 को छतरपुर आयेंगे
छतरपुर/13 अप्रैल/केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 अप्रैल को सायं साढ़े 5 बजे टीकमगढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 6 बजे छतरपुर आयेंगे। श्री सिंधिया छतरपुर में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर सायं 7.15 बजे सड़क मार्ग से खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे। खजुराहो में रात्रि विश्राम करने के पश्चात् श्री सिंधिया 26 अप्रैल को प्रातः साढ़े 9 बजे सड़क मार्ग से पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।
उपार्जन केंद्रों में छाया एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित् करें
छतरपुर/13 अप्रैल/वर्तमान में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों द्वारा अपनी उपज का विक्रय इन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। इस दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने उपार्जन केंद्रों पर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था संबंधित खरीदी संस्था के अधिकारियों को सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री बहुगुणा द्वारा जारी एक अन्य आदेश के तहत मालूम हुआ है कि उपार्जित गेहूं भरने के लिये उपयोग किये जाने वाले एचडीपीआई/पीपी बैग्स का औसत वजन 135 ग्राम निर्धारित है। अतः किसानों की उपज तौल के समय खाली बारदाने के वजन से अधिक वजन को गेहूं की तौल में शामिल न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
उपार्जन कार्य हेतु सेवायें अनिवार्य घोषित
छतरपुर/13 अप्रैल/राज्य शासन द्वारा गेहूं खरीदी के कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवायें म0प्र0 अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के तहत अत्यावश्यक सेवा घोषित की गई है। उक्त कार्य को किन्हीं कारणों से इंकार करने पर उक्त अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा।
जूट बारदानों के विक्रय पर लगी रोक हटाई गयी
छतरपुर/13 अप्रैल/रबी उपार्जन वर्ष 2013-14 में उपार्जित होने वाले खाद्यान्न की मात्रा को ध्यान में रखकर पीडीएस दुकानों के माध्यम से विक्रय किये जाने वाले खाली जूट वारदानों की बिक्री पर रोक लगायी गयी थी, किंतु नये बारदाने प्राप्त हो जाने के कारण व इनके विक्रय पर से रोक हटा ली गई है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित् करना होगा कि उचित मूल्य दुकानों के पुराने वारदानों का उपयोग उपार्जित गेहूं के भण्डारण में न हो।
पेड न्यूज के संबंध में निर्देश जारी
छतरपुर/13 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्वाचनों के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इन निदेर्शों के परिपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों को जिले में निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
आज भाजपा मनायेगी अंबेडकर जयंती
छतरपुर! 14 अप्रैल रविवार को जिले के सभी मंडलों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाबा साहब के राष्ट्र और समाज सुधार के लिए किये गये कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये जायेगें। मंडल के प्रभारी जिला पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगें। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी ने सभी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने बाबा साहब अंबेडकर को संविधान निर्माण का मुख्य शिल्पी बताते हुए कहा कि उन्होनंे समस्याओं का सामना करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण की ओर उस शिक्षा का पूर्ण सद् उपयोग करते हुए राष्ट्र और समाज सुधार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। श्री पटेल ने कार्यर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहब ने उस समय समाज में फैली कुरूतियों का डटकर मुकाबला करते हुए छुआ-छूत रहित समाज की स्थापना पर बल दिया। ऐसे महापुरूषों के राष्ट्र और समाज के प्रति किये गये कार्यो को याद करते हुए उनके आचरण को अपने जीवन में उतार कर राष्ट्र हित में काम करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजली होगी।
भाजपा महिला मोर्चे की जिला कार्यकारिणी घोषित
छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष उपमा त्रिपाठी ने मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े, विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल और वरिष्ठ जनो की सहमति से मोर्चे की जिला कार्य समिति घोषित की। इस कार्यकारिणी में जिले की प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है। शीघ्र ही मोर्चे के मंडल अध्यक्ष भी बनाये जायगें। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि मोर्चे में जिला उपाध्यक्ष सुशीला सोनी, जानकी कुशवाहा, स्वराज बुन्देला, प्रियंका ढेंगा राजनगर, रानी यादव बमीठा को बनाया गया। विद्या शर्मा, उर्मिला साहू को जिले के महामंत्री का दायित्व दिया। जिला मंत्री सीता सिंह, कु. भावना अग्रवाल, प्रभा विश्वकर्मा राजनगर, नीलम त्रिपाठी और ममता शर्मा को बनाया। प्रियंका त्रिपाठी को जिला कार्यालय मंत्री और मेघा गुप्ता हरपालपुर को मोचे्र की मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा मोर्चे की जिला कार्यकारिणी में सोलह कार्यकारिणी सदस्य, सोलह स्थाई आमंत्रित और सोलह विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किये गये। भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने नव नियुकत पदाधिकारियों की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा मोर्चा सक्रियता के साथ पूरे जिले में संगठन की मंशा के अनुरूप काम करके संगठन का जनाधार बढ़ााने में सहयेाग करेगा।
नगर अध्यक्ष बनें
भारतीय जनता पार्टी महाराजपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप चैरसिया ने भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल और वरिष्ठ जनों की सहमति से महाराजपुर के भाजपा नेता नरेश चैरसिया को महाराजपुर नगर अध्यक्ष बनाया। गढ़ीमलहरा नगर का अध्यक्ष इन्दू मोहन चैरसिया और महामंत्री देवास चैरसिया को बनाया गया। इन नियुक्तियों पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
छतरपुर, थाना सिविल लाईन के अपराध मे दिनाॅक 08.04.13 को फरियादी स्वतंत्र कुमार सक्सेना भारतीय स्टेट बैक की मुख्य शाखा छतरपुर से 30,000 रुपये निकालकर शाम 04.00 बजे करीब तारुण मेडिकल पुराना पन्ना नाका पर दवा खरीद रहे थे तभी अज्ञात आरोपी ने फरियादी की जेब के आगे एक पीले रंग का थैला लगाया और उनकी जेब मे रखे 30,000 रुपये मे से 22000 रुपये चोरी कर लिये उक्त घटनाक्रम को दुकान मे लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे ने कैद कर लिया तब रिपोर्ट होने के पष्चात् उक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे मे कैद हुये चोर की हुलिया एवं अपराध करने के तरीका को देखते हुये चोर की हुलिया एवं अपराध करने के तरीका को देखते हुये चोर की तलाष की गयी तो उक्त हुलिया का एक युवक अनाडी आदिवासी को पुलिस ने पकडा और जब उससे पूछताछ हुयी तो उक्त युवक ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया जिसमे चोरी गयी रकम तथा घटना के समय उपयोग किया हुआ एक पीले रंग की पोलिथिन व आरोपी के द्वारा घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त किये गये उक्त जप्त कपडो का मिलान सी0सी0टी0वी0 कैमरे मे आरोपी की फोटो से किया गया तो कपडो का भी सही मिलान हो उक्त आरोपी अनाडी आदिवासी निवासी चन्द्रपुरा को आज दिनाॅक 13.04.13 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया । उक्त चोरी का पर्दाफास करने मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के फुटेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही और पुलिस ने भी उक्त फुटेज के आधार पर चोर को शीघ्र खोज निकाला।
छतरपुर - जिला के एक ही संस्था है जहा भारतीय संस्कृति और संस्कारो को शिक्षा सत्र के बाद भी देखा जा सकता है . यह संस्था जिला के क़स्बा नौगाव से आठ किलो मीटर दूर पहाड़ो के पास दौरिया ग्राम में संचालित है . इस संस्था का नाम भी तक्ष शिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल है . इस संस्था के संचालक बाबा रामदेव के निकट जाते है. तथा प्राचार्य श्री रमा शंकर मिश्र जो की मनीषी जी के नाम से जाते है .वह अनेक बर्षो से फलाहारी तो है ही रसना व बसना पर संयम के धनी मने जाते है. वह गीता ज्ञान पर ब्ख्यान भी देते है. उनका शिष्य रतन दीप गंगेले संस्था का होनहार संस्कारवान बालक है . इस संस्था में दो ही इसे बच्चे है जो सामान्य ज्ञान .धार्मिक ग्रन्थ का अध्यन भी कर रहे है .यह संस्था भले ही अंग्रेजी माध्यम है लेकिन सभी संस्कार दिए जाते है. रतन दीप ने अपनी कक्षा में आदर्श छात्र के भी स्थान है. संस्था संचालक श्री ललित नायक व श्री रमा शंकर मिश्र ने रतन दीप की ज्ञान ज्योति पर बढ़ाई दी है उन्होंने आम जन को सन्देश दिया की संस्कारों को बचाने के लिए ही तक्ष शिला संस्था जंगल में मंगल करने खोली गई है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें