मगध विश्वविद्यालय कार्यालय पर छात्रों का धरना, स्नातक प्रथम खंड की परीक्षाफल में हुई धांधली पर आक्रोश व्याप्त, छात्र संघ को अधिकार देने, शाखा कार्यालय को पूर्णरूपेण स्थापित करने सहित 7 सूत्री माँगों का ज्ञापन सौंपा, शाखा कार्यालय के अधिकारी ने कुलपति, डी.एस.डब्लयू व परीक्षा नियंत्रक से छात्रों की माँगों से कराया अवगत
पटना। मगध विश्वविद्यालय पटना शाखा कार्यालय पर आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्टस फेडरेशन के बैनर तेल विभिन्न काॅलेजों के छात्र संघों के निर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में मौजूद छात्र-छात्राओं ने घरना दिया। साढ़े दस से ढ़ाई बजे तक छात्र-छात्राएँ अपनी माँगों को लेकर डटे रहे। स्नातक प्रथम खंड परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी में सुधार, उतरपुस्तिकाओं में पुनर्मूल्यांकन, एम.यू. में छात्र संघ के अधिकारों की बहाली, शाखा कार्यालय को पूर्णरूपेण स्थापित करने, महिला काॅलेज खगौल में पी.जी. की पढ़ाई शुरू कराने, तमाम काॅलेजों एवं वि.वि. मुख्यालय में जेण्डर सेन्सिटाइजेशन सेल गठित करने, वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्राइवेट एजेंसियों द्वारा किए जा रहे पढ़ाई पर रोक लगाने तथा सेमेस्टर सिस्टम पर रोक लगाने की माँग को लेकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मगघ वि.वि. शाखा कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार से मिल 7 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में गंगा देवी काॅलेज छात्र संघ की सचिव नुपूर, काॅलेज आॅफ काॅमर्स की यू.आर. किरन कुमारी, बी.डी. काॅलेज के यू.आर. गोविंद कुमार, जे.एन.एल. काॅलेज के यू.आर. राजू कुमार व पूजा कुमारी शामिल थे। शाखा कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने दूरभाष पर कुलपति, डी.एस.डब्लयू एवं परीक्षा नियंत्रक से घरना की सूचना देते हुए कार्रवाई का आग्रह किया। कुलपति डाॅ. सी.पी. सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्राॅक्टर नंद कुमार यादव के नेतृत्व में वि.वि. अधिकारियों की तीन सदस्यीय दल पटना शाखा कार्यालय पहुंच छात्रों से बात करेगा।
घरना को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड परीक्षाफल मामले में वि.वि. लगातार टालमटोल रवैया अपना रहा है। उतरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में एक संगठित गिरोह काम कर रहा है वि.वि. प्रशासन यथा शीध्र कार्रवाई अन्यथा उग्र आंदोलन झेलने को तैयार रहे। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र भी इस आंदोलन का समर्थन करते हैं अगर विश्वविद्यालय कार्रवाई नहीं करती हैं तो पटना वि.वि. के छात्र भी इसके समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। संगठन के कार्यकारी जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के बाद भी छात्र संघ को अधिकारों के सवालों पर वि.वि. प्रशासन मौन है ऐसे हालात में छात्र चुपचाप नहीं बैढ़ेंगे। अध्यक्षता बी.डी. काॅलेज छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक आनंद, गंगा देवी काॅलेज छात्र संघ की सचिव नुपूर, काॅलेज आॅफ काॅमर्स की यू. आर. किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। सभा को राज्य पार्षद प्रिंस कुमार, जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार, मगध वि.वि. कार्यकारिणी सदस्य उज्जवल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कुमार गौरव, दिवाकर झा, रूपेश, अनुराग, पवन, विद्या शंकर, दीपक, संदीप, रंगोली, पूजा, मोनिका, विकास, विक्की आंदन राव सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे।
केन्द्रीय पुस्तकाल में तीन दिनों के अंदर लगेगा दो ऐकवागार्ड, जीरो सेशन में होगी हाॅस्टलों की मरम्मती, मोइनुल हक स्टेडियम से सैदपुर परिसर जाने के रास्ते को ले कुलपति ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र, पुसु उपाध्यक्ष अंशुमान के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
पटना। पटना विश्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकाल में तीन दिनों के अंदर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए ऐकवागार्ड लगाया जायेगा। वहीं जर्जर छात्रावासों की मरम्मती जीरो सेशन में होगा। उक्त बातें आज पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. यू.के. सिन्हा ने पटना विश्वविद्यालय छात्रसंध के उपाध्यक्ष को कहीं। उपाध्यक्ष अंशुमान के नेतृत्व में आज छात्रों का प्रतिनिधि मंडल 7 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति से मिला। ज्ञापन में पटना वि.वि. केन्द्रीय पुस्तकालय में तत्काल शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए दो ऐकवागार्ड की व्यवस्था करने, पटना लाॅ काॅलेज के 3 समेस्टर के परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि को अविलंब वापस लेने, छात्र संध कार्यालय में ऐकवागार्ड लगाने, छात्रों पर हुए फर्जी मुकदमे वापस लेने, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र गोपाल के साथ न्याय करने, मोइनुल हक स्टेडियम से सैदपुर परिसर जाने के रास्ते को यथाशीध्र खोलने, छात्रावासों की जर्जर स्थिति को अविलंब दूर करने की मांग शामिल है। सभी मांगों को कुलपति प्रो. डाॅ. यू.के. सिन्हा ने एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही मोइनुल हक स्टेडियम से सैदपुर परिसर जाने के रास्ते को यथाशीध्र खोलने की मांग पर उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करते हुए छात्रसंध को सूचना देने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में महेश कुमार एवं मो. हदीश शामिल थे।
---विद्या सागर---
पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें