गले की सिकड़ी छीन लेने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
नरकटियागंज, स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के हरदीटेढा पंचायत अन्तर्गत सितवापुर गाँव मंे एक महिला ने पुआल में आग लगाने का प्रयास करने और सोने की सिकड़ी छीन लेने का आरोप लगाते हुए, बेटे की पिटाई का आरोप लगाते हुए, शिकारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। बताते है कि तमन्ना खातून ने पति मोख्तार खाँ जो सितवापुर की रहने वाली है ने नुरूल्लाह देवान जो सितवापुर के ही रहने वाले है पर आरोप लगाया है कि 11 अप्रील 2013 की सुबह करीब 6.30बजे उसके घर के सामने पुआल रखकर उसमें आग लगाकर मेरे घर को जलाने का प्रयास कर रहा था। जिसे मना करने पर उसने कहा कि वह यही चाहता है कि पुआल की आग से तमन्ना का घर जल जाए। मना करने पर नुरूल्लाह देवान झगड़ा पर उतारू हो गये तथा मेरे (तमन्ना खातून) पुत्र इमरान जो मेरे साथ था को मारा पीटा और मेरे गले की सिकड़ी छिन लिया, जिसकी कीमत 9000 रूपये बतायी गयी है। इस संबंध में तमन्ना के बयान पर शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 121/13 दफा 341,313,354,319,504 और 306 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
धमकी देकर घर तोड़वाने को, धमका रहे पड़ोसी
नरकटियागंज, नगर परिषद के अन्तर्गत विकास कार्य में लगे मे. बुडको द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण मेरे घर के सामने नाला टेढा कर नाला बनाया जा रहा है और निर्माण कार्य मंे अनियमितता बरती जा रही है। उक्त आरोप लगाते हुए नन्दपुर वार्ड नम्बर 04 के निवासी शैलेश राउत ने अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उनका कहना है कि पड़ोसी प्रह्लाद साह पिता स्व.राम प्रसाद साह व उनके लड़के तेजनाराय साह ने स्थानीय स्तर पर ओछी राजनीति के कारण ( शैलेश राउत ) के घर को तोड़वाने की साजीश की है जिसमें बुडको मोहरा बना हुआ है। शैलेश ने बताया कि हर जगह लोगो का घर बचा कर नाला व सड़क का निर्माण किया गया है। जिसकी जाँच कराई जा सकती है और भौतिक सत्यापन भी किया जा सकता है। लेकिन शैलेश का कहना है कि उसके घर के पीछे जिस व्यक्ति की जमीन है वह अपना रूख सीधा करने के लिए मेरे घर को तोड़वाकर नाला टेढा करना और अपनी जमीन का सीधा रास्ता निकाल कर अपना उल्लू सीधा करना चाहता हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी को दिये आवेदन में शैलेश का कहना है कि विपक्षी प्रह्लाद साह व तेजनारायण साह कभी जेल भिजवाने की धमकी तो कभी जान से मारदेने की धमकी देकर मेंरा घर तोडवाना चाहते है। उक्त आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी बेतिया, कार्यपालक पदाधिकारी नप नरकटियागंज, पुलिस अधीक्षक बेतिया और कार्यपालक अभियन्ता बेतिया पश्चिम चम्पारण को प्रषित की गयी है।
जिला सम्मेलन को लेकर युवा जद यु की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज, शहर के पाण्डेय टोला स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में युवा जद यु की एक बैठक सम्पन्न हुई। युवा जद यु के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी पश्चिम चम्पारण नौशेर आलम ने कहा कि युवा देश की धड़कन होते है। उसी तरह किसी पार्टी की रीढ युवा ही होते है, इस लिए आपलोगो के सहयोग से ही जिला सम्मेलन सम्पन्न होगा। आप सबो से अनुरोध है कि आप 11मई2013 को बेतिया में आयोजित जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अतुल शंकर सिह ने कहा कि नरकटियागंज का पूरे जिला में अव्वल स्थान है, हमे उम्मीद है कि आप लोगो का स्नेह और समर्थन पार्टी को पूर्ववत मिलता रहेगा और हम बुलन्दी को छूते रहेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जावेद अख्तर ने किया, जबकि संचालन मन्नान अंसारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफरोज आलम, बबलू श्रीवास्तव, तरूण गुप्ता, बबलू सिंह, शाहनवाज रिजवान(छात्र समागम) नदीम अख्तर(छात्रसमागम), संजय कुमार महतो शामिल हुए।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें