नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)


सर्जरी के लिए चयनित अस्थिबाधितों की सूची 

नीमच 15 अप्रेैल 2013,श्री नारायण सेवा संस्थान उदयुपर के चिकित्सकों द्वारा नीमच में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सोमवार कों आयोजित निःशक्त कल्याण शिविर में सर्जरी के लिए चयनित निःशक्तजनों मे जमुनियाकला के अर्जुनप्रजापत,रामपुरा की तनिशा, पिपलियारावजी के शैलेन्द्र मोड,अलोरी गरवाडा के पप्पुलाल,जावदा जावद के चेतन सोनी, देवतलाई मनासा के सुखेदव, भरभडिया के ईश्वरलाल, नीमच शहर के विकास,नितेश,संजय,पवन,बरखेडा गोविन्दलाल,भरडिया के सुरेन्द्रसिंह, सरवानिया महाराज की धापूबाई, यादवमण्डी नीमच सिटी के कालू, एंव लोडकिया के निमीचंद शामिल है। 
जिला जनसम्पर्क कार्यालय नीमच म0प्र0

संभाग के 8 हजार से अधिक बुजुर्गों ने निःशुल्क यात्राएं कर लिया दर्शन-लाभ
अजमेर शरीफ की यात्रा के लिये 29 अप्रैल को यात्रियों का जत्था रवाना होगा

नीमच 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सहृदयता से प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग निःशुल्क देश के विभिन्न मन्दिरों के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। उज्जैन संभाग में अभी तक आठ हजार 917 बुजुर्गों ने उनके चयनित स्थानों पर यात्राएं कर देवदर्शन का लाभ लिया है। इनमें अजमेर शरीफ, वैष्णोदेवी, काशी, जगन्नाथपुरी, रामेश्वर, तिरूपति एवं द्वारका की यात्राएं अभी तक कर चुके हैं। आगामी उज्जैन संभाग के उज्जैन, रतलाम एवं मंदसौर जिले के कुल 980 बुजुर्ग 29 अप्रैल को अजमेर शरीफ की यात्रा करेंगे और 3 मई को रतलाम, मंदसौर एवं नीमच जिले के 979 बुजुर्ग जगन्नाथपुरी की तथा 6 मई को शाजापुर जिले के 523 बुजुर्ग यात्री रामेश्वर की यात्रा करने जायेंगे। संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ स्थलों की आयोजित यात्राओं में से संभाग के समस्त जिलों के कुल आठ हजार 917 तीर्थ यात्रियों ने अजमेर शरीफ, वैष्णोदेवी, काशी, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, तिरूपति एवं द्वारका की यात्राएं की हैं, जिनमें अभी तक उज्जैन जिले के 1461, देवास जिले के 1424, शाजापुर जिले के 3166, रतलाम जिले के 1718, मंदसौर जिले के 693 तथा नीमच जिले के 455 बुजुर्ग यात्रियों ने निःशुल्क यात्रा का लाभ लेकर देवदर्शन किये हैं। इसी प्रकार इसी माह 29 अप्रैल को अजमेर शरीफ की यात्रा के लिये उज्जैन जिले के 404, रतलाम जिले के 300 एवं मंदसौर जिले के 276 बुजुर्ग जायेंगे। इसी तरह जगन्नाथपुरी के लिये 3 मई को रतलाम जिले के 396, मंदसौर जिले के 364 एवं नीमच जिले के 219 तथा 6 मई को रामेश्वरम् की यात्रा के लिये शाजापुर जिले के 523 बुजुर्ग यात्री यात्रा पर जायेंगे संभागायुक्त ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के अन्तर्गत इच्छुक बुजुर्ग व्यक्ति जो 60 वर्ष या अधिक आयु के हों और आय करदाता न हों तथा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम हों एवं किसी संक्रामक रोग से ग्रसित न हों तथा पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा अन्तर्गत किसी यात्रा का लाभ नहीं लिया हो, वह अपने आवेदन-पत्र सम्बन्धित शहरी क्षेत्र के नगर पालिका निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक सम्बन्धित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

पन्द्रह अस्थिबाधितों की श्री नारायण सेवा संस्थान में होगी निःशुल्क सर्जरी, चैतींस निःशक्तजनों को मिला विकलांगता प्रमाण पत्र

नीमच 15 अप्रेैल 2013,मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित स्पर्श अभियान के अन्तर्गत 6 से 18 वर्ष तक की आयु के अस्थि बाधित निःशक्तजनों की सर्जरी के लिए जाॅच कर चयन के लिए रेडक्राॅस सभाकक्ष नीमच में सोमवार को निःशक्त कल्याण शिविर आयोजित किया गया । कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में श्रीनारायण सेवा संस्थान उदयपुर के विश्ेाषज्ञ चिकित्सक डाॅ0 निर्मलकुमार, सहयोगी श्री हरिप्रसाद लढडा एंव श्री मुकेश त्रिपाठी की टीम ने कुल      सैतालिस अस्थिबाधितों की जाॅच कर उनमे से 15 को  सर्जरी के लिए चयनित किया। इस शिविर में निःशक्तजनों को नवीन विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई। बोर्ड में डाॅ0एन0के0गोयल,ए0के0जैन,डाॅ0संगीता भारती एंव डाॅ0 जे0 पी0 जोशी ने कुल 34 निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःशक्त्तता प्रमाण पत्र प्रदान किया।
     
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री अनिल पटवा ,रेडक्राॅस चयंेरमेन श्री रविन्द्र मेहता, एंव सचिव श्री प्रवीण शर्मा, ने इस शिविर का अवलोकन, कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और निःशक्तजनों की समस्याओं का समाधान करवाया। शिविर स्थल पर शहरी एंव ग्रामीण क्षैत्र के निःशक्जनों के पंजीयन के दो अलग-अलग काउन्टर स्थापित किए गए थे। इस पर क्रमशः नगरपालिका व जनपद कार्यालय के कर्मचारियों नें पजीयन का दायित्व सम्भाला। रेडक्राॅस कार्यकर्ता एंव कर्मचारी भी विभिन्न व्यवस्थाओं को सम्भाले हुए थे। इस शिविर में सर्जरी के लिए चयनित निःशक्तजनों को आगामी दिनों में श्री नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ले जाकर उनकी निःशुल्क सर्जरी करवाई जाएगी। स0क्र0/517/61/मालवीय/मुख्तार

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 

नीमच 15 अप्रेैल 2013, जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में सत्र 2012-13 में कक्षा 9 वीं की रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यलाय रामपुरा जिला नीमच से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है, या समिति की वेबसाईट ूूूण्दंवअकंलंण्दपबण्पद - ूूूण्दअेतवइीवचंसण्बवउ से भी डाउनलोड किए जा सकते है। आवेदन पत्र की छांयाप्रति भी मान्य होगी। भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2013 है। प्रवेश परीक्षा में नीमच जिले के मनासा,जावद एंव नीमच तहसील के प्रतिभागी ही भाग ले सकते है। ऐसे परीक्षार्थी जिनका जन्म एक मई 1997 से पहले एंव 30 अप्रैल 2001 के बाद हुआ है ,वे परीक्षा में सम्मिलित नही हो सकेगें। प्रवेश परीक्षा 23 जून 2013 रविवार को होगी। विस्तृत जानकारी के लिए प्रचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच के फोन नम्बर 07421-238381 पर सम्पर्क करें। यह जानकारी प्राचार्य श्री के.सी.ठाकुर ने दी ।

निर्माण श्रमिक पंजीयन एंव नवीनीकरण करवाएं 

नीमच 15 अप्रेैल 2013, मध्यप्रदेश भवन एंव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिचय पत्रों का नवीनी करण तथा नवीन पंजीयन के लिए नियोजक ठेकेदार  द्वारा नब्बे दिवस से अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने के संबंधित ठेकेदार अथवा मकान मालिक, मिस्त्री के द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर परिचय पत्रों का नवीनीकरण ग्रामीण क्षैत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एंव शहरी क्षैत्र के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। किसी भी परिचय पत्र का नवीनीकरण नही होने कि स्थिति में वह मध्यप्रदेश भवन एंव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर सकेगा। श्रम पदाधिकारी श्री एस.डी.मांदले ने आगृह किया है। कि सभी पंजीकृत निर्माण श्रमि निर्धारित समयावधि में संबंधित कार्यालय में जाकर अपना नवीनीकरण करवाना सनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: