खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)


किसानों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री ,कलेक्टर द्वारा तैयारी की समीक्षा

खंडवा (15 अप्रैल) - पंधाना में 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के पश्चात् किसान सभा को संबोधित करेंगे। आयोजन मण्डी प्रांगण पंधाना में होगा। कलेक्टर नीरज दुबे ने आज कार्यक्रम की तैयारी हेतु समीक्षा की और विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले एवं समस्त जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा। यहाँ निःशुल्क दवाईयाँ भी दी जायेंगी। विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी। कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा के तहत् विभिन्न प्रकरणों की भी समीक्षा की। समग्र सुरक्षा अभियान के पोर्टल में जानकारी तेजी से अपडेट करने के निर्देश दिये। ग्राम सभा की बैठकों में हितग्राहियों के नाम का अनुमोदन कराने के निर्देश दिये। आँगनवाडि़यों का समय प्रातः साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक करने के निर्देश दिये। गर्मी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने के संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा आज एक अन्य बैठक में साध्वी ऋतंभरा के खंडवा प्रवास और ओंकारेश्वर में गायत्री शक्ति पीठ की स्थापना कार्यक्रम के संबंध में भी प्रस्तावित कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। आयोजकों के साथ हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्राप्त की गई और तदानुसार पुलिस एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिये गये। इस बैठक में एडीशनल एस.पी. देवेन्द्र पाटीदार भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक गायत्री परिवार के कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक साधकों के आने की संभावना है। इसमें 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का भ्रमण भी प्रस्तावित है। 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना प्रारंभ

खंडवा (15 अप्रैल) - मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना अप्रैल, 2013 से प्रारंभ की गई है। उपसंचालक एवं संयुक्त कलेक्टर सामाजिक न्याय, खंडवा सुरेश वर्मा ने समस्त सी.ई.ओ. जनपद और नगरीय निकायों को निर्देश दिये हैं कि योजना के प्रावधानों से आम जनता को अवगत करायें और लाभ दिलायें। मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत् हितग्राही दम्पत्ति में से किसी एक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो, हितग्राही दम्पत्ति की संतान मात्र पुत्री हों, सभी गैर आयकरदाता दम्पत्ति योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। पेंशन की दर रूपये 500 प्रतिमाह प्रति दम्पत्ति रहेगी।                                

खंडवा विधानसभा की बी.एल.ओ. बैठक 17 अप्रैल को

खंडवा (15 अप्रैल) - अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खंडवा हरीसिंह चैधरी ने बताया है कि 01 से 16 मई, 2013 तक विशेष अभियान डोर टू डोर चलाया जाना है। जसके प्रशिक्षण हेतु 17 अप्रैल को खंडवा विधानसभा के समस्त सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक गौरीकुंज सभागृह में प्रातः 11 बजे रखी गई है। जिसमें सभी का उपस्थित होना अनिवार्य है।                                   

मर्यादा अभियान में 165 लाख रूपये दिये गये ग्राम पंचायतों को

खंडवा (15 अप्रैल) - माह अप्रैल, 2012 से मर्यादा अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित 93 नलजल योजनाओं वाले ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त किये जाने हेतु चयनित किया गया है। खंडवा जिले में माह जनवरी, 2013 अंत तक मर्यादा अभियान अंतर्गत कुल 1939 बी.पी.एल. शौचालय तथा 1649 ए.पी.एल. शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिस हेतु कुल राशि रूपये 165.05 लाख संबंधित ग्राम पंचायतों को सीधे जिला स्तर से प्रदाय की गई है। ग्रामीणों क्षेत्रों को स्वच्छता सुविधाओं को व्यापक बनाने के उद्देश्य से निर्मल भारत अभियान योजनांतर्गत पारिवारिक स्वच्छ शौचालयों के निर्माण हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग, शालाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता सुविधाओं का निर्माण तथा उनका उपयोग सुनिश्चित किये जाने संबंधी कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तिगत, शालेय स्वच्छता को प्रोत्साहन, घरेलू खान-पान एवं पीने के पानी की स्वच्छता, कूड़े, करकट का निपटान एवं गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंधन, स्वच्छ शौचालयों का निर्माण एवं उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करना तथा गाँव की स्वच्छता तथा निर्मल ग्राम का निर्माण करना है। योजना अंतर्गत वित्तीय सहयोग एवं अभिप्रेरण से कुल 81 हजार 422 बी.पी.एल. शौचालय, 78 हजार 138 ए.पी.एल. शौचालय तथा 2373 शाला शौचालय एवं 1229 आँगनवाड़ी शौचालयों का निर्माण कराया गया है। योजना अंतर्गत वर्ष 2007-08 में दिनांक 17 अक्टूबर, 2008 को महामहिम राष्ट्रपति महोदया से हिसार हरियाणा में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की ओर से खंडवा जिले की ग्राम पंचायत मलगाँव की सरपंच श्रीमती ललिताबाई ने निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त किया था। जिले के बलड़ी विकासखण्ड की कुल 21 ग्राम पंचायतों में से 18 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वर्ष 2009-10 में जिले की ग्राम पंचायत पोखरकलां को निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त हुआ था।                          

कलेक्टर कार्यालय में विभागीय परामर्श समिति गठित

खंडवा (15 अप्रैल) - कलेक्टर कार्यालय खंडवा की राजस्व स्थापना के लिये परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया। अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी कार्यालय अधीक्षक प्रदीप पाराशर अध्यक्ष, संतोष पालवी, श्रीमती उषा मोरे, केसरेसिंह पंवार, के.के.कृष्णे, मोहम्मद इस्माईल खान, बसंत राठौर, हरचंद गांगले, श्रीमती ममता सुहासे, सावित्रीबाई पाटील सदस्य बनाये गये हैं।

खरीदी केन्द्र हेतु अधिकृत अधिकारियों मंें संशोधन

खंडवा (15 अप्रैल) - जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु जारी नीति मेें दिये निर्देशानुसार खरीदी केन्द्र के  सतत् निगरानी हेतु अधिकृत अधिकारियों में संशोधन किया है। कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड छैगाँवमाखन के स्थापन पर आंशिक संशोधन कर क्रमशः सुधीर पाण्डे ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी केन्द्र चिचगोहन एवं डी.डी.सोनारे ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी केन्द्र कालमुखी को अधिकृत किया गया है।

गौशरणागृह निर्माण हेतु अनुमति 

खंडवा (15 अप्रैल) - पंधाना अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रसिंह कवचे ने निरंजन मुनी, राजेश सेवकराम पटेल और श्री प्रकाशन को गौशरणागृह निर्माण के आवेदन पर शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने स्वामीत्व विवाद की स्थिति में अनुमति को स्वतः निरस्त होने योग्य पारित किया है। जल स्त्रोतों से एक निश्चित खुली भूमि छोड़ने की अनिवार्यता भी अनुमति में पारित की है। उक्त निर्माण हेतु भूकम्प अवरोधी तकनीक का उपयोग करने की अनिवार्यता भी अनुमति में बंधनकारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: