छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)


चंदला में आ सकते हैं सीएम, कलेक्टर ने दिये तैयारी के निर्देश  

छतरपुर/15 अप्रैल/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 25 अप्रैल को चंदला दौरा प्रस्तावित है। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास एवं घोषणाओं की तैयारी कर ली जाये। व्यक्तिगत लाभ वाली शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने की भी तैयारी पूरी रखी जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जानकारी शीघ्र ही जिला पंचायत कार्यालय में भिजवा दी जाये। 
          
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुये कहा कि लंबित पत्रों का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दिन चंदला में खण्डस्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले के लिये पूर्व की भांति तैयारी कर ली जाये। उन्होंने उपसंचालक, कृषि श्री आई एस बघेल को तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ भी  मुख्यमंत्री से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा से कहा कि गेहूं उपार्जन केंद्रों पर पेयजल के साथ-साथ छाया की भी व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी को ग्राम आरोग्य केंद्रों के खोले जाने की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने एवं हितग्राहियों को नसबंदी के तुरंत बाद प्रमाण जारी करने के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने छात्रवृत्ति हेतु बच्चों के खाते खुलवाने के संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खाते खुलवाने के लिये जेडएमएफ का सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक खाता होना जरूरी है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जायेगा

छतरपुर/15 अप्रैल/प्रति वर्ष 23 अप्रैल को मनाये जाने वाले विश्व पुस्तक और काॅपीराइट दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन छतरपुर के सहयोग से शहर के गांधी आश्रम में साहित्यिक आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों के लिये भाषण प्रतियोगिता के आयोजन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दिन प्रातः 10 बजे से से भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जो कि कक्षा 5 से 8 तक एवं कक्षा 9 से महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों के लिये दो संवर्गों में आयोजित होगी, जबकि सायं 5 बजे से पुस्तक लोकार्पण व विजेताओं को पुरष्कार वितरण किया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं: