गूगल के होम पेज पर भारतीय ट्रेन की 160वीं सालगिरह. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

गूगल के होम पेज पर भारतीय ट्रेन की 160वीं सालगिरह.


गूगल आज भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन के जन्मदिन  के अवसर पर अपने होमपेज पर भारतीय ट्रेन की तस्वीर दिखाता डूडल दिया है। यात्री ट्रेन शुरू होने की भारत में आज 160वीं सालगिरह है। 


आज यानी 16 अप्रैल को ही देश में पहली बार यात्री ट्रेन चली थी। ट्रेन मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के लिए चली थी। गूगल ने आज के दिन को भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण मानते हुए मंगलवार को इसी पर केंद्रित डूडल लिया है। डूडल में सिंगल स्टीम इंजन वाली ट्रेन यूजर की ओर आती दिखेगी। डूगल में गूगल की अंग्रेजी स्पेलिंग (google) का पहला O इंजन के मुंह के तौर पर दिखाया गया है। 

वैसे आपको भारतीय पैसेंजर ट्रेन के इस ऐतिहासिक दिन को याद दिलाते हुए बता दें कि सिंध, सुल्तान और साहिब नाम के तीन इंजन्स से चली थी। जब यह प्लैटफॉर्म से बाहर निकली तब इसे 21 बंदूकों की सलामी दी गई थी। 16 अप्रैल 1853 के ऐतिहासिक दिन को बोरी बंदर से ठाणे के बीच पहली यात्री रेल धूमधाम से चलाई गई। पहली यात्रा में कुल 34 किलोमीटर की दूरी कवर की गई। वैसे 1832 में रेल ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू की जा चुकी थी। पहली उप महाद्वीप में पहली रेल लाइन चिंताद्रिपट ब्रिज (इन दिनों चेन्नै) के पास 1836 में बिछाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: