नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)


ओला पीडितों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि वितरित करें-श्री डफरिया
  • अपरकलेक्टर ने की जनसुनवाई-50 लोगों से हुए रूबरू


नीमच 16 अप्रेैल 2013,राजस्व अधिकारी ओला प्रभावित किसानों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि का वितरण करना सुनिश्चित करें।यह निर्देश अपरकलेक्टर श्री रवि डफरिया ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान दिए।जनसुनवाई में ढाबा के रामचन्द्र खटिक,लसूडीतंवर के गोैबरसिंह,बरखेडा कामलिया के छगन भील एंव फतेहनगर के हरि प्रसाद ब्राहम्ण ने अब तक ईसबगोल की नुकसानी का मुआवजा नही मिलने की शिकायत की।डीकेन की जानीबाई धाकड ने बंटवारा व नामांतरण करवाने,लोडकिया के भंवरलाल मेघवाल ने मुख्यमंुत्र कृषक जीवन कल्याण योजना का लाभ दिलाने,जीरन के बद्रीलाल धानका ने जाति प्रमाण पत्र दिलाने,सुवाखेडा के रामनिवास ढांगी ने शिकायत निरस्त करवाने,एंव विशनिया के सुल्तानसिंह राजपूत ने सिंचित की बजाए असिंचित जमीन का मुआवजा मिलने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।  इस जनसुनवाई में खजूरी के बालमुकुन्द,वार्ड नम्बर दस नीमच के मोहनलाल, जगदीश,गोपाल, एंव ओमप्रकाश,सिगोंली की मांगीबाई,चन्द्रपुरा के मानसिंह,रतनगढ के बद्रीलाल,पानखेडी की गुलाबीबाई,जावद के सुशीलचोपडा,लोडकिया के नन्दलाल, चेनपुरा के गट्टूसिंह,नोहरपुरा के रामलाल, बांगरेड के किशनलाल बंजारा,जीरन के पप्पु लाल,हनुमतिया पवांर के माधूलाल रतलाल,एंव गंगाराम भील,झिरमिर के नन्दलाल भील, केलुखेडा के रामश्ेावरलाल धाकड,मनासारोड नीमच के रमेश धाकड,बिसलवास कला के किशनलाल एंव सिगोंली के काना ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस मोैके पर जिला पंचायत के सीईओं श्री डी एस रण्दा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

समर्थन मूल्य पर 15.31 करोड कीमत का गेहूं क्रय, जिले में खरीदा गया 10 हजार मेट्र्किटन गेहूं 

नीमच 12 अप्रैल 2013,नीमच जिले में किसानों की सुविधा एंव समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 17 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों पर अब तक  15 करोड 31 लाख 91 हजार रूपये मूल्य का 10078.37 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। खरीदी केन्द्र  नीमच 194.30 मेट्र्किटन , नीमच सिटी में 346.70 मेट्र्किटन, बघाना में 470.62 मेट्र्किटन, जवासा में 336.18 मेट्र्किटन, जीरन में 863.40 मेट्र्किटन, जावद विपणन केन्द्र 108.05 मेट्र्किटन, बावल पर 704.15 मिट्र्ीकटन ,मोरवन में 1005.60 मिट्र्ीकटन, सरवानिया महाराज में 711.15 मेट्र्किटन, रतनगढ में 1287.60 मिट्र्ीकटन , ताल में 238.85 मेट्र्किटन, मनासा में 939.68 मिट्र्ीकटन, मार्केटिंग मनासा में 3358.40 ,कन्जार्डा में 340.20 मेट्र्किटन ,कुकडेश्वर में 301.15 मेट्र्किटन, महागढ में 1126 मेट्र्किटन  एंव रामपुरा में 746.90 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। 

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना से मिली मदद्

नीमच 16 अप्रेैल 2013,कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत मनासा तहसील के गाॅव कुकडेश्वर की आशाबाई तम्बोली को एक लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आशाबाई के पति  प्रेमचंद तम्बोली की ग्राम रूपपुरा स्थित खेत में सिंचाई के दौरान 30 जनवरी 2013 को करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।                  

पदक्रम सूची के संबंध में आपत्तियाॅ आमंत्रित

नीमच 16 अप्रेैल 2013, स्कूल शिक्षा विभाग, जिला नीमच तहत सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु सहायक शिक्षकों की एक अप्रैल 2013 की स्थिति में विषयवार वरिष्ठता सूचियाॅ विज्ञान सामाजिक विज्ञान ,हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, एंव उर्दू की प्रकाशित की जाकर संबंधित संकुल प्राचार्यो को उपलब्ध कराई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस.बिसौरिया ने बताया कि प्रकाशित वरिष्ठता सूचियों पर यदि कोई दावा, आपत्ति है, तो संबंधित सहायक शिक्षक अपने संकुल प्राचार्य के माध्यम से मय अभिलेखों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 25 अप्रैल 2013 तक प्रस्तुत कर सकेगें ।                       

राज्य बिमारी सहायता निधि से हुआ 41 मरीजों का उपचार

नीमच 16 अप्रेैल 2013, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच डाॅ0 के0 के0 वास्कले ने बताया कि राज्य बीमारी सहायता निधि अन्तर्गत नीमच जिले में वर्ष 2012-13 में राज्य बीमारी सहायता निधि से संभागस्तर पर कुल 24 प्रकरणों में गम्भीर रोग से पीडित रोगियों को 34 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर संबंधित चिकित्सा संस्थान को भ्ुागतान की गई है। जिला बीमारी सहायता निधि अन्तर्गत वर्ष 2013-13 में जिलास्तर पर 17 प्रकरणों में गम्भीर रोग से पीडित रोगियों को 12 लाख 71 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर संबंधित चिकित्सा संस्थान को भुगतान की गई है। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में गम्भीर हृदय रोग से पीडित 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों के 17 प्रकरणों में 11 लाख 38 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर संबंधित चिकित्सा संस्थान को भुगतान की गई है। 

पाॅपीस्ट्र्ा 100 रूपये किलो की दर से ही बेचें-श्री नरवाल

नीमच 16 अप्रेैल 2013, कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने  किसानों से कहा है,कि वे अपना पाॅपीस्ट्र्ा लायसेंसी ठेकेदार को शासन द्वारा निर्धारित दर 100 किलो के मान से ही बेचें। कलेक्टर ने सोमवार को जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा बैठक में सहायक आयुक्त आबकारी नीमच को निर्देश दिए है कि वे जिले के सभी पाॅपीस्ट्रा लायसेंसी को अपने लायसेंस क्षैत्र में पाॅपीस्ट्र्ा निर्धारित समयावधि में क्रय करना सुनिश्चित करें। लायसेंसी किसान भाईयों से शासन द्वारा तय कीमत एक सौ रूपये किलो प्रति की दर से ही क्रय करें।कषकों द्वारा लायसेंसी या उसके अधिकृत प्रतिनिधि के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को पाॅपीस्ट्र्ा का विक्रय नही किया जाए। लायसेंसी को विक्रय किए पाॅपीस्ट्र्ा की इन्ट्र्ी पास-बुक में की जाकर, क्रय की गई मात्रा एंव दिनांक का उल्लेख किया जाए। यदि लायसेंसी अथवा उसके प्रतिनिधि द्वारा पाॅपीस्ट्र्ा का निर्धारित मूल्य से कम राशि का भुगतान किसान भाईयों को किया जाता है,तो संबंधित लायसेंसी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

नामांकरण पर दावे-आपत्तियाॅ आंमत्रित

नीमच 16 अप्रेैल 2013,जिला योजना समिति, नीमच से अनुमोदिन एंव जिला चिकित्सालय नीमच के नामकरण के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय नीमच का नामकरण राजमाता विजयाराजे सिंधिया,जिला चिकित्सालय नीमच करने संबंधी प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पारित किया गया है। नामकरण हेतु 25 अप्रैल 2013 को सांय पाॅच बजे तक दावे-आपत्तियाॅ आमंत्रित की गई है।यदि किसी को नामकरण के संबंध में कोई आपत्ति हो,तो वे कलेक्टर कार्यालय,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय जिला नीमच को लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। जिसका निराकरण समिति द्वारा किया जाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी 9 को

नीमच 16 अप्रेैल 2013,शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर महू-नसीराबाद हाईवे रोड पर प्रथम चरण में भूतल  की छह दुकानों जिसमें अनाराक्षित तीन अनुसूचित जाति वर्ग की,एक अन्य पिछडा वर्ग की एक, महिला वर्ग की एक एंव प्रथमतल की छह दुकानों में अनारक्षित तीन ,अनुसूचित जाति वर्ग की एक,अन्य पिछडावर्ग की एक,शिक्षित बेराजगार की एक दुकानों की नीलामी की कार्यवाही 9 मई 2013 को प्रातः दस बजे की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति नियम,शर्ते एंव आवेदन पत्र एक मई 2013 गुरूवार अपरान्ह पाॅच बजे तक कार्यालय समय में रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय नीमच से 100 रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते है।नीलामी में वे ही व्यक्ति भाग ले सकेगें,जो 2 मई 2013 को शाम पाॅच बजे तक धरोहर राशि तीन लाख रूपये का डिमांड ड्र्ाफ्ट,बैंकर्स चैक आवेदक द्वारा हस्ताक्षंरित आवेदन व शर्तो की प्रति के साथ कार्यालय में जमा करेगें।

भाटखेडा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न


नीमच 16 अप्रेैल 2013,जिला न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री आर एन पटेल के मार्गदर्शन में गत 15 अप्रैल को ग्राम पंचायत भाटखेडा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव एंव न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी ने उपस्थित लोगों को कानूनी अधिकारों एंव कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सुभाष चैधरी ने बताया, कि अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,महिला, बालक एंव आर्थिक रूप से पिछडे आदि पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के कार्यालय में उपस्थित होकर निःशुल्क विधिक सहायता एंव सलाह प्रापत कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: