सहयोगी दलों की कठपुतली प्रधानमंत्री: कोश्यारी
कोटद्वार/देहरादून, 16 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभ सांसद भगत सिंह कोश्यारी के कोटद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कोश्यारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है, आए दिन सहयोगी दलों द्वारा धमकी देने का काम किया जाता है, वहीं प्रधानमंत्री अपने सहयोगी दलों की कठपुतली बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन सहयोगी दलों के मंत्रियों पर व कांग्रेस के दिग्गजों पर भ्रष्टाचार के मामले आरोप उजागर होते जा रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा महंगाई पर भी नियंत्रण न लगा पाने से गरीब के मुंह से रोटी तक छीन ली है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार के मंत्री राज्य में विकास योजनाओं में खर्च न कर नान प्लान योजनाओं पर खर्च कर रहे हैं। कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों को विदेशी दौरों, महंगी कारों से लवरेज किया जा रहा है। वहीं निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य में निकाय चुनाव पर सरकार की कारगुजारियों को जाहिर किया जाएगा तथा सरकार की बदहाल व्यवस्था को जनता के सामने लाया जाएगा। कोश्यारी ने कहा कि राजनीति में उच्च शिक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है, केवल साक्षर होना ही काफी है, इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अंगूठा छाप उम्मीदवार शिक्षित से अच्छा शासन चलाने की क्षमता रखता है। इसलिए भाजपा के कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों को ज्यादा मौका देना उचित समझा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान, भुवनेश खर्कवाल, शशि नैनवाल आदि मौजूद थे।
ट्यूशन पढ़ने गया छात्र छहः दिन से नहीं लौटा
देहरादून, 16 अप्रैल । छः दिन पूर्व ट्यूशन के लिए गया छात्र अब तक घर नहीं लौटा है जबकि फर्नीचर की दुकान में काम करने वाले एक लापता छात्र की भी तलाश की जा रही है। लापता होने के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौहम्मद मुस्तकीम निवासी ठाकुर भवन हर्रावाला के यहां 16 साल का शौकीन पुत्र इरफान काम कर रहा था। पिछली पांच अप्रैल से शौकीन अपने काम पर नहीं आया। दुकान स्वामी ने मुस्तकीम ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो पता लगा कि रोज की ही तरह शौकीन अपने काम पर निकला था लेकिन दुकान में नहीं पहुंचा। इधर परिजन भी शौकीन की तलाश करने फतेहपुर सहारनपुर से देहरादून आए और शौकीन के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इस मामले की शिकायत डोईवाला पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और अब इसे बहला फुसला कर भगा ले जाने की धाराओं (363 आईपीसी) के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दस अप्रैल को स्कूल के लिए निकला शेरपुर निवासी 16 वर्षीय मदन उर्फ मिलन का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस को दी गयी शिकायत में मिलन की मां इंद्रादेवी बिष्ट पत्नी नरेंद्र ंिसह बिष्ट ने बताया कि उनका पुत्र दस अप्रैल को एक बजे ट्यूशन के लिए गया था लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा है। उधर प्रेमनगर में शादी से पहले ही अपने प्रेमी के संग फरार हुई युवती के बारे मंें भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनांे की ओर से प्रेमनगर निवासी अनूप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ कर सामने आया है जिसमें युवती की शादी बिना उसकी मर्जी के कहीं और तय कर दी गयी थी। युवती अपने साथ न केवल अपनी शादी के गहने लेकर चंपत हुई है बल्कि अपनी छोटी बहन के जेवर भी ले गयी है। दोनों बहनों की शादी एक ही दिन तय हुई थी।
अवैध खनन कर लौट रहा वाहन सीज
देहरादून, 16 अप्रैल । रायपुर पुलिस ने सौंग नदी में अवैध खनन के बाद लौट रहे एक वाहन को सीज करते हुए इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी गयी है। वहीं रायपुर थाना क्षेत्र से ही चोरों ने एक एवियटर चोरी कर लिया है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र सौढा सरोली मंे चैकिंग के दौरान एक टैªक्टर ट्राली को रोका गया। वाहन में रेत भरी हुई थी। रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ की गयी तो पता लगा कि यह रेज अवैध खनन के तहत भरी गयी थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर दिया है और रिपोर्ट खनन अधिकारियों को भेज दी है। वहीं रायपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। सहस्त्रधारा रोड निवासी अनिल कक्कड़ ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने किसी काम से अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में आया था। यहां उसने अपना एविएयटर स्कूटर स्कूल के बाहर खड़ा किया। कुछ देर बाद जब वह लौट कर आया तो उसका वाहन चोरी हो चुका था। उसने स्कूल के गार्ड से भी अपने वाहन के बारे में जानकारी मांगी लेकिन गार्ड भी कोई जानकारी नहीं दे पायां अनिल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चोरों केा खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बांधों को आगे बढ़ाना, आने वाले समय के लिए घातक: माटू
देहरादून, 16 अप्रैल । प्रदेश सरकार जिस तरह से बांधों को आगे बढ़ा रही है और इस पर कार्य योजना तैयार कर रही है यह आने वाले समय में घातक साबित होंगे, यह कहना है माटू जन संगठन के विमल भाई का। उन्होंने कहा कि सरकार चार मेगावाट की परियोजनाओं को संभाल नहीं पा रही है तो बड़ी परियोजनायें किस आधार पर संभालेगी। मंगलवार को यहां परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उनका कहना है कि भारत के पहाडी राज्य उत्तराखंड में गंगा की दोनों मुख्य धाराओं भागीरथी गंगा की अस्सी गंगा और अलकनंदा गंगा की केदारघाटी में पिछले वर्ष जुलाई अगस्त में भयानक तबाही हुई और भागीरथी गंगा में तीर्थ नगरी उत्तरकाशी से लगभग 30 किलोमीटर उफपर की ओर दयारा बुग्याल के नीचे पालागांव के समीप बादल फटने से स्वारीगाड में भीषण बाढ आई और पालागांव से भटवाडी व उत्तरकाशी होते हुए तबाही चिन्यालीसौंड तक हुई लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्यवाही सरकार की ओर से नहीं की गई है। उनका कहना है क पालागांव से उत्तरकाशी का रास्ता बुरी तरह से टूटा था और नदी में बादल फटने के कारण निर्माणाधीन कल्दीगाड व अस्सी गंगा चरण एक व दो जल विद्युत परियोजाओं ने तबाही मचाई और भागीरथी गंगा में मनेरीभाली चरण दो के कारण बहुत नुकसान हुआ है और मारे गये मजदूरों का आज तक रिकार्ड नहीं मिल पाया है। केन्द्रीय मंत्रालय की टीम जायजा लेने के बाद भी चली गई और प्रशासन ने करोडों के नुकसान को उनके सामने रखा लेकिन वह लोगों से मिले बिना ही चले गये। उनका कहना है कि इस मामले में जल विद्युत परियोजना बनाने वाली कंपनी व जल विद्युत निगम पर भी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है लेकिन आज तक कोई कार्य सरकार की ओर से नहीं हो पाया है और उनका कहना है कि माटू जनसंगठन की यह 15वां दस्तावेज है और इसमें क्षेत्रीय भ्रमण, प्रभावितों से बातचीत और अन्य तथ्य है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा सकती है और इस रिपोर्ट में बांध कंपनियों का भ्रष्टाचार, सरकार की लापरवाही और पर्यावरण की बर्बादी की पोल खोलने की कोशिश की गई है। सरकार को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
निराश होकर वापस लौटी पुलिस टीमें
देहरादून, 16 अप्रैल । पुलिस टीमें हर ओर से निराश होने के बाद होटल व्यवसायी के पुत्र के अपहरण के मामले में वापस लौट आई हैं। पुलिस को अभी तक कुछ नहीं लग पाया है। इससे पूर्व रायपुर थाना क्षेत्र की सनसनीखेज डकैती के बारे में भी कोई जानकारी अब तक हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस ने गाजियाबाद मंे डेरा डाल चुकी है। हालांकि अपहरण के मामले में अभी भी पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व कार सवार बदमाशांे ने राजा पैलेस होटल के स्वामी गुरूचरण सिंह अरोड़ा के पुत्र का अपहरण कर लिया था। आई-10 कार में आए दो बदमाशों ने छात्र राजा को इन बदमाशों ने उस वक्त अपनी कार में खींच लिया था जब वह अपनी बहन को ट्यूशन के लिए छोड़ कर वापस घर आ रहा था। बदमाश उसे एक कमरे में ले गए थे जहां पुलिस की घेरेबंदी से घबरा कर यह लोग उसे वापस रेलवे स्टेशन तक लाए और उसे वहीं पर उतार कर फरार हो गए। घर पहुंच कर राजा ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। इस प्रकरण मंे गुरूचरण ंिसह के पुराने कार चालक अनिल का नाम सामने आया। इसके अलावा गाजियाबाद का बलराम भी अपहरण में शामिल पाया गया। इधर पुलिस ने सारी जानकारियां जुटाने के बाद जब बदमाशों की तलाश शुरू की तो पता लगा कि अपहरणकर्ता अपने ठिकानों से नदारद हो चुके हैं। जानकारियांें के आधार पर एसएसपी ने तत्काल एसओजी सहित दो अन्य टीमों का गठन कर टीमों को गाजियाबाद के लिए रवाना किया। सूत्रों के अनुसार अपहरण की वारदात के बाद ही यह लोग राजा को रास्ते में उतार कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए फरार हो गए थे। जब पुलिस ने कड़ियांे को जोड़ना शुरू किया तो पूरा प्रकरण पैसों के लेन-देन एवं पारिवारिक रंजिश से जुड़कर ही सामने आ रहा है। गुरूचरण सिंह का भाई बाबूलाल अरोड़ा दोहरे हत्याकांड मंें जेल गया था और वर्तमान में जमानत पर था। पूरे मामले को बाबूलाल अरोड़ा की करोड़ों की संपत्ति से जोड़ कर देखा जा रहा हैं तमाम छानबीन करने के बाद पुलिस के पास ऐसा कोई राज सामने नहीं आया है जिसमें अपहरण का कोई अन्य कारण उजागर हो। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बाबूलाल आरोड़ा के पुत्र वरूण अरोड़ा सहित अनिल एवं बलराम की गिरफ्तारी हो जाएगी। वरूण पिछले बारह साल से गाजियाबाद मंें ही रह रहा है। अब तक पुलिस टीमें हर ओर से निराश होकर वापस लौट आई है। अपहरण के पीछेराज अब तक रहस्य ही बने हुए हैं।
मानव तस्करी संगठित अपराध पर दिया ज्ञान
देहरादून, 16 अप्रैल । भारत सरकार के निर्देश पर राजधानी की पुलिस लाईन में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय पाठशाला के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों को ज्ञान दिया गया कि मानव तस्करी संगठित अपराध है और यह पूरे देश में बड़े पैमाने पर तेजी के साथ फैलता जा रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाने की जरूरत है। मंगलवार को कार्यशाला के दूसरे दिन बाहरी प्रदेश से आए अधिकारियों ने उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस अधिकारियों को मानव तस्करी के बारे में कई बारीक जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी करने वाले संगठित गिरोह को इससे पैसा आसानी से मिल जाता है और इस तस्करी में अन्य अपराधों की तरह खतरा भी बहुत कम होता है। इसलिए जब भी मानव तस्करी का मामला सामने आए तो जांच करने वाले अधिकारी को इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि मानव तस्करी करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल है तथा जिन लड़कियों व बच्चों को इस गैंग से बचाया जाता है। उसके बारे में पता लगाया जाए कि उन्हें कहां कहां बेचा व खरीदा गया। इनकी बरामदगी होने पर उनके पुर्नवास पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें