छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)


शांति समिति की बैठक सम्पन्न  

छतरपुर/16 अप्रैल/रामनवमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुये जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय पुलिस काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने शांति एवं सौहार्द से रामनवमी का त्योहार मनाये जाने की अपील की। उन्होंने रामनवमी समिति के पदाधिकारियों से त्योहार के मद्देनजर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेकर आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने का आश्वासन दिया। रामनवमी समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से पधारने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव, एएसपी श्री सुनील तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

जिला यातायात समिति की बैठक सम्पन्न 
  • बसों के स्टाॅपेज के लिये शहर में 7 स्थान चिन्हित


छतरपुर/16 अप्रैल/स्थानीय पुलिस काॅन्फ्रेंस हाॅल में गत दिवस जिला यातायात समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने बैठक में शहर में जाम लगने की समस्या को ध्यान में रखते हुये बसों के स्टाॅपेज के संबंध में चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि सागर की ओर से शहर में आने वाली बसें सबसे पहले देरी तिराहा पर रूकेंगी। इसके बाद बसें बिजावर नाका एवं आकाशवाणी तिराहा पर रूकने के बाद सीधे बस स्टैण्ड पहुंचेंगी। इसी तरह पन्ना की ओर से आने वाली बसों के लिये सिविल लाइन थाना के सामने, महाराजा काॅलेज चैराहा एवं आकाशवाणी तिराहा पर स्टाॅपेज निर्धारित किये गये हैं। महोबा की ओर से आने वाली बसें आरटीओ कार्यालय के पास रूककर बस स्टैण्ड पहुंचेंगी। बस स्टैण्ड से सागर, पन्ना एवं महोबा की ओर जाने वाली बसें भी उक्त निर्धारित किये गये स्टाॅपेज पर ही रूक सकेंगी। बैठक में आॅटो रिक्शा के लिये खड़े होने के स्थान निर्धारण पर भी चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि निर्धारित किये गये मार्गों पर ही ये आॅटो-रिक्शा सवारियों को ले जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिये निर्धारित आॅटो-रिक्शा शहर में बस स्टैण्ड पर नहीं आ सकेंगे। इसी तरह शहरी क्षेत्र के आॅटो रिक्शा ग्रामीण क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे। बैठक में शहर में ट्रक, डंफर एवं भारी वाहनों की नो-इंट्री के संबंध में चर्चा करते हुये कहा गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक उक्त वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। समिति ने यह व्यवस्था फिलहाल एक सप्ताह के लिये रामनवमी के त्योहार के बाद लागू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बैठक में शहर में डिवाइडर के निर्माण, आॅटो-रिक्शा खड़े होने वाले स्थानों पर शेड बनवाये जाने, बेरियर लगवाये जाने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक श्रीमती ललिता यादव, पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव, एएसपी श्री सुनील तिवारी, सीएसपी श्री निमिष अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय सहित समिति के सदस्य मौजूद थे। 

उपकर राशि जमा न करने पर नोटिस जारी

छतरपुर/16 अप्रैल/जिले के महाराजपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उजरा में अहमदाबाद की कंपनी मे0 सिंटेक्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है। नियोजक कंपनी द्वारा भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 की धारा 5 के तहत नियत समय पर कुल 3 लाख 91 हजार 596 रूपये की उपकर राशि जमा न करने के कारण एवं दोबारा अवसर प्रदान करने के बाद भी अब तक उपकर की राशि जमा नहीं करायी गई है और न ही पारित आदेश के विरूद्ध अपील के लिये अब तक सक्षम न्यायालय में अपील दायर करने की सूचना प्राप्त हुयी है। कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर उपकर निर्धारण अधिकारी एवं श्रम पदाधिकारी कीर्ति कुमार गुप्ता ने भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 एवं उपकर नियम 1998 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कंपनी द्वारा उपकर की राशि 2 प्रतिशत् मय ब्याज के जमा कराने के उद्देश्य से नोटिस जारी किया है। निर्धारित राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव, म0प्र0 भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, भोपाल के नाम से बनवाकर जमा करानी होगी। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कराने हेतु निर्देश जारी 

छतरपुर/16 अप्रैल/प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2006 से शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत निराश्रित, निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराये जाते हैं। विगत वर्ष जिले में ऐसे 1162 जोड़ों के विवाह कराये गये हैं। योजना के तहत 13 हजार रूपये की राशि कन्या को गृहस्थी की सामग्री हेतु एवं 2 हजार रूपये की राशि आयोजक संस्था को प्रदान की जाती है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान प्रथम चरण में अप्रैल, मई एवं जून माह के दौरान अधिक से अधिक गरीब कन्याओं को योजना से लाभांवित करने के उद्देश्य से मुहूर्त निश्चित् कर योजना के क्रियान्वयन के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 13 मई को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में जनपद पंचायत को 200-200 एवं नगरीय निकायों को 100-100 जोड़ों के विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य दिया है।  

मतदाता सूची तैयार कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/16 अप्रैल/नगर पालिका छतरपुर के वार्ड क्रमांक 17 में रिक्त पार्षद के पद हेतु चुनाव कराने के उद्देश्य से 1 जनवरी 2013 के मान से मतदाता सूची तैयार कराई जाना है। इस कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम छतरपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार छतरपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर छतरपुर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: