नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 अप्रैल)


पशु लदे तीन ट्रक समेत आठ को शिकारपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


नरकटियागंज, स्थानीय शिकारपुर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विगत रात्री पशु लदे तीन ट्रक को जब्त किया। इस बाबत शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईस्कूल चैक से गुप्त सूचना पर बैल लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया, ट्रक के चालक समेत पाँच लोगों को तत्क्षण गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मंगलवार की सुबह बैलों को दाना खिलाने आए, तीन अन्य लोगो को भी हिरासत में ले लिया गया। बताते है कि बीआर 06 जी 3361, बीआर 06 जी ए 3360 और एक अन्य ट्रक जिसका नम्बर बीआर 06 जी 4480 पर लादे गये करीब 6 दर्जन से ज्यादा(075) पशु को इस भीषण गर्मी में इस कदर पैक कर दिया गया था मानों निर्जीव बोरे ट्रक में लाद दिये गये हों। ट्रक संख्या बीआर 06 जी 3360 पर 40 से ज्यादा पशु चढाये गये थे। उधर हमारे सूत्रो ने खबर दिया है कि सोमवार की रात जिला कप्तान के निर्देश पर शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि हमे जैसे ही सूचना मिली कि तस्करी का अवैध माल (पशु) बरास्ते नरकटिसयागंज क्षेत्र ट्रक के माध्यम से पश्चिम बश्चिम बंगाल को भेजा जा रहा था। बताते है कि महम्मद महमूद आलम(लठियाही), महम्मद शाहिद(झुमका), फिरोज आलम(झुमका), अब्दुल कैश और अंजारूल मियाँ दोनो झुमका निवासी है, जो पशु लदे ट्रक पर सवार थे। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करेगी। सूत्र बताते है कि शिकारपुर पुलिस सोमवार-मंगलवार की रात रूपवलिया पशु बाजार पहुँची और तीन ट्रक में लदे करीब 75 पशुओ समेत पाँच लोगो का हिरासत में लेकर शिकारपुर थाना पहुँची। उस समय से बोरे की माफिक ट्रक में बेतरतीब लादे गये पशुओ को चारा तक नहीं दिया गया। खबर पाकर भारतीय पुलिस सेवा के बेतिया स्थित नये पुलिस अधिकारी राजेन्द्र कुमार भील शिकारपुर थाना पहुँचे और हालात को देखा। उसके बाद करीब सवा तीन बजे पशु समेत ट्रक व सभी लोगो को अचानक पुलिस ने ढाठ भेजने का फैसला कर लिया, लेकिन उतने पशु का एक साथ लेने से ढाठ के ठिकेदार ने इनकार कर दिया। पशु क्रूरता निरीक्षक भी थाना पहँुुचे लेकिन उन्होंने भी पशुओ पर हो रहे अत्याचार को देखने के बाद कोई कार्रवाई करने को पुलिस को आवेदन नहीं दिया।

दुर्घटना में नेपाली पिता-पुत्री घायल

नरकटियागंज, स्थानीय शहर के शिवगंज चैक के पास मंगलवार को करीब ग्यारह बजे ट्रैक्टर-बाईक भिडन्त में एक बच्ची समेत दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। बताते है कि नेपाल के बारा जिला के कलया निवासीशमी अहमद अपनी तीन वर्षीया बेटी के साथ नरकटियागंज धूमनगर में शादी में शामिल होने के बाद अपनी बाईक ना 15 प 8174 से वापस घर लौट रहा था। इसी दरम्यान शिवगंज चैक पर बालू लदे ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गयी। जिसमें शमी अहमद और उसकी बेटी शहाबो खातून जख्मी हो गये। दुर्घटना की खबर पाकर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहँुची और टैªक्टर चालक मुसहरवा निवासी शफी अहमद को हिरासत में लेकर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जिसपर नम्बर प्लेट नहीं है। दुर्घटना में दोनो घायल का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया।




(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: