खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)


मुख्यमंत्री आज पंधाना में देंगे करोड़ों की सौगात

खंडवा (16 अप्रैल) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज 17 अप्रैल को पंधाना आयेंगे। किसानों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री क्षेत्र को करोड़ों की सौगात भी देंगे। कार्यक्रम में उनके द्वारा 45 करोड़ 53 लाख 80 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा 15 करोड़ 79 लाख 73 हजार रूपये के कार्यों का लोकार्पण भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिये बड़ी सौगात भी संभावित है। कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया है कि कार्यक्रम में बड़ोदा अहीर से दिवाल मार्ग निर्माण (लंबाई 5.47 किलोमीटर लागत 293.40 लाख), राजोराफाटे, डोंगरगाँव, कोहदड़, छनेरा सराय मार्ग निर्माण (लंबाई 11 किलोमीटर लागत 547 लाख)े, खंडवा, डुल्हार, पंधाना मार्ग का उन्नयन कार्य (लंबाई 16.60 किलोमीटर लागत 2116.53 लाख), 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र क्रमशः चमाटी, मलगाँव एवं टाकलीकलां के कार्य (102.54 लाख, 102.54 लाख एवं 167.83 लाख), हाई स्कूल भवन अतर का निर्माण लागत कार्य  का शिलान्यास (53.96 लाख), प्रि मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या छात्रावास सिंगोट एवं छैगाँवमाखन (86-86 लाख) एवं पंधाना में शहरी पेयजल योजनांतर्गत जल प्रदाय योजना (998 लाख) का शिलान्यास किया जायेगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय छैगाँवमाखन में 5 अतिरिक्त कक्षों एवं शौचालय का निर्माण कार्य (19.89 लाख), हाईस्कूल, गांधवा 5 अतिरिक्त कक्षों एवं शौचालय का निर्माण कार्य (19.89 लाख), शासकीय हाईस्कूल देशगाँव में 4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य    (18.48 लाख), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोट में 2 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य (8.76 लाख), हायर सेकेण्डरी स्कूल छैगाँवमाख्न में तीन अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य (12.23 लाख), हायर सेकेण्डरी स्कूल बरूड़ में 2 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य         (9.09 लाख), गल्र्स हाईस्कूल पंधाना में 4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य (17.06 लाख) एवं ग्राम धनगाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्टाॅफ क्वाटर का निर्माण कार्य (60 लाख), 33/11 के.व्ही. के उपकेन्द्र क्रमशः दीवाल एवं घाटाखेड़ी (क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. 142.78 लाख एवं 98.37 लाख), रिसोर्स सेंटन पंधाना (17.56 लाख), प्रशिक्षार्थी आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र (10 लाख), अतिरिक्त कक्ष जनपद पंचायत (10 लाख),  जनपद पंचायत भवन पंधाना (15 लाख) एवं ग्राम पंचायत भवन राजगढ़ दिवाल (10.85 लाख), डुल्हार से क्रमशः रोशनहार एवं अर्दलाखुर्द ग्रेवल मार्ग (लंबाई 2.90 किलोमीटर एवं 1 किलोमीटर 48.19 लाख एवं 15.92 लाख) छात्रावास भवन बी.आर.सी. (25 लाख), प्रशिक्षार्थी आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र (10 लाख), क्रमशः छनेरा एवं खूजरी तालाब (328.86 लाख एवं 252.71 लाख), माध्यमिक शाला क्रमशः गुमगावला, उदयपुर, गुलरपानी एवं प्राथमिक शाला टेमीखुर्द (7.94 लाख, 10.44 लाख, 10.44 लाख एवं 8.66 लाख), हाईस्कूल भवन क्रमशः कारपूर, बामन्दा, रांजनी एवं बगमार का निर्माण (56, 56, 56 एवं 32.28 लाख), धावडि़या एवं अंजनगाँव में प्री-फेब्रिकेटेड (16.78-16.78 लाख), बाल शक्ति केन्द्र पंधाना (15 लाख), प्रि मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पंधाना (74.24 लाख), सी.सी.रोड़ (आंतरिक पथ सह नाली निर्माण) क्रमशः बाबली, आरूद, बोरगाँबुजुर्ग, टेमीखुर्द, गरणगाँव, कोहदड़, गांधवा, सेमल्या, भिलाईखेड़ा क्रमशः (3.57 लाख, 11.14 लाख, 5.11 लाख, 5.66 लाख, 5.66 लाख 3.34 लाख, 3.48 लाख, 3.54 लाख, 3.57 लाख), सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य क्रमशः वार्ड क्रमांक 3 मुस्लिम मोहल्ला मोकलगाँव,सुरगाँवजोशी, वार्ड क्रमांक 3 सोनगीर, बस स्टैण्ड से राजल बाबा रेवाड़ा, जगन्नाथ के मकान से प्राथमिक शाला तरफ आबूद, वार्ड पाठशाला से नाई के घर तक काकरिया, प्राथमिक शाला के पास कोलाडिट, बस स्टैण्ड से आगे निहालवाड़ी, किशोर के घर से पानी बावड़ी तक टिटगाँव, भीलट बाबा रोड़ हरसवाड़ा एवं परसराम के घर से पेयजल कूप तक काल्जाखेड़ी (2.40 लाख, 4.05 लाख, 2.58 लाख, 2.05 लाख, 2.05 लाख, 4.01 लाख, 2.61 लाख, 2.32 लाख, 1.39 लाख, 2.50 लाख, 1.02 लाख) के कार्योें का लोकार्पण किया जायेगा। 

सीईओ ने दिया पीसीओ को कारण बताओ सूचना पत्र

खंडवा (16 अप्रैल) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा जनपद पंचायत खालवा में पदस्थ पंचायत समन्वय अधिकारी भागीरथ मालवीय को शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया है । 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात रहेंगे दण्डाधिकारी

खंडवा (16 अप्रैल) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के पंधाना में कार्यक्रम के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है। अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। विभिन्न सेक्टर मंच हेलीपेड और प्रवेश स्थल में एस.डी.एम. एवं अन्य तहसीलदारों को तैनात किया गया है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रामेश्वर एवं तिरूपती जायेंगे यात्री

खंडवा (16 अप्रैल) - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् आगामी 1 से 6 मई तक रामेश्वरम् एवं 9 मई से 14 मई तक तिरूपती यात्रा आयोजित की जायेगी। प्रभारी अधिकारी प्रकाशचंद्र बोथरा ने बताया है कि खंडवा रेल्वे स्टेशन से प्रत्येक यात्रा में 237 तीर्थ यात्री एवं 4-4 अनुरक्षक जायेंगे। 

जिला सर्तकता एवं मूल्यांन समिति की  बैठक सम्पन्न

  • सांसद ने दिये ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश


खंडवा (16 अप्रैल) - जिला सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज सांसद अरूण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। पालन प्रतिवेदन के उपरांत विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद श्री यादव द्वारा लोक निर्माण विभाग को सी.आर.एफ. अंतर्गत बनवाये जाने वाले मार्गो के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभागीय मार्गो की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिये गये। ग्रामीण अंचलो में पेयजल समस्या के समाधान हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा जिले में नल-जल योजना, स्वच्छ जलधारा योजना, की जानकारी सांसद अरूण यादव को बैठक में दी गई। विभाग प्रमुख से नवीन टयूबवेल की प्रगति एवं पेयजल व्यवस्था हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल प्रदाय करने हेतु दो दिवस में नवीन प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। पी.एम.जी.एस.वाय. योजना अंतर्गत बनने वाले मार्गो की प्रगति की समीक्षा कर विभाग को सभी मार्गो के प्रस्तावित मेंटनेंस कार्यो को वर्षा से पूर्व करवाने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत सीईओ तरूण पिथौड़े द्वारा विभागीय योजनाओं एवं उनकी प्रगति से सांसद अरूण यादव को अवगत कराया गया। जिसके अंर्तगत मनरेगा अंतर्गत विगत वर्ष में प्रदाय रोजगार, मजदूरी भुगतान, वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त आबंटन एवं लेबर बजट, आईडब्लूएमपी अंतर्गत किये जा रहे कार्यो, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत जारी राशि एवं लाभान्वित हितग्राही की जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही डायरेक्ट कैश सब्सिडी योजना अंतर्गत जिले की प्रगति से भी अवगत कराया गया। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, जनपद पंचायत खण्डवा अध्यक्ष राजपाल सिह चैहान, जिला पंचायत सदस्य हीरालाल बडवाहे, सतर्कता मूल्यांकन समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं: