नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)


नीमच से 3 मई को जगन्नाथपुरी तीर्थदर्शन को जायेगें 219 वृद्धजन, आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल तक

नीमच 17 अप्रेैल 2013, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत नीमच से जगन्नाथपुरी के लिए 3 मई 2013 को विशेष ट्र्ेन रवाना होगी,तथा जगन्नाथपुरी से 6 मई 2013 को नीमच के लिए प्रस्थान करेगी। इसमें नीमच जिले के 219, मन्दसौर से 364 एंव रतलाम से 396 वृद्धजन जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगें। इस निःशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मय शपथ पत्र के संबंधित तहसील कार्यालय को 24 अप्रैल 2013 तक प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे वृद्धजन जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है,वे अपने साथ एक सहायक को भी इस निःशुल्क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए ले जा सकेगें।  निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा।  

समर्थन मूल्य पर 16.66 करोड कीमत का गेहूं क्रय, जिले में खरीदा गया 10662 हजार मेट्र्किटन गेहूं 

नीमच 17 अप्रैल 2013,नीमच जिले में किसानों की सुविधा एंव समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 17 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों पर अब तक  16 करोड 66 लाख  रूपये मूल्य का 10 हजार 662 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। खरीदी केन्द्र  नीमच 223.20 मेट्र्किटन , नीमच सिटी में 346.70 मेट्र्किटन, बघाना में 487.80 मेट्र्किटन, जवासा में 362.92 मेट्र्किटन, जीरन में 916.25 मेट्र्किटन, जावद विपणन केन्द्र 115.70 मेट्र्किटन, बावल पर 725.50 मिट्र्ीकटन ,मोरवन में 1066.15 मिट्र्ीकटन, सरवानिया महाराज में 759.50 मेट्र्किटन, रतनगढ में 1335.65 मिट्र्ीकटन , ताल में 253.10 मेट्र्किटन, मनासा में 956.73 मिट्र्ीकटन, मार्केटिंग मनासा में 363.75 ,कन्जार्डा में 369.85 मेट्र्किटन ,कुकडेश्वर में 326.25 मेट्र्किटन, महागढ में 1242.30 मेट्र्किटन  एंव रामपुरा में 810.80 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। 

संजीवनी 108 मरीजों के लिए साबित होगी जीवन दायिनी-श्री चैहान
  • नीमच जिले को मिली छह 108 संजीवनी वाहनों की सौगात 


नीमच 17 अप्रेैल 2013,संजीवनी वाहन मरीजों के लिए जीवन दायिनी का काम करेगें।अब तत्परतापूर्वक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेगीं,और ईलाज के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नही होगी। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरसिहं चैहान ने  ममता एंव आस्था अभियान की शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने की । जिला चिकित्सालय परिसर नीमच में बुधवार को मातृ एवं शिशु मृत्यु कम करने एवं जनसंख्या वृद्वि को रोकने के उद्देश्य से ममता अभियान एवं मलेरिया, कुष्ठ, क्षय नियंत्रण, अंधत्व एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आस्था अभियान के शुभारंभ  करते हुए श्री चैहान के कहा कि म.प्र. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ मे सुधार हेतु विगत आठ वर्षो में जो कार्य किये गये है।वह सराहनीय है तथा उसका ही परिणाम है ,कि आज जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार का ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है। 

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि प्रदेष  सरकार ने  सभी वर्गो के स्वास्थ्य की चिंता की है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न प्रकार की योजनाओ का प्रारंभ कर रहे है।  श्री परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री की जो सोच है कि सुविधाओ के अभाव मे किसी माॅ या बच्चे की मृत्यु नही होने दी जाए।उन्होने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सकगण  भी अपनी जिम्मेदारी  बखुबी निभाते हुए लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें । नीमच नगर अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्री अशोक जोशी ने जिले को संजीवनी 108 की सौगात मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रम में नीमच जिले को प्राप्त 108 की निःशुल्क सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संजीवनी प्रभारी श्री पंकज कुमरावत ने बताया,कि जिले के लिये 6 वाहन उपलब्ध कराए गये है।जो  नीमच, जीरन, रामपुरा, मनासा, जावद एवं सिंगोली में उपलब्ध रहेंगे तथा आवश्यक चिकित्सकीय सेवा, पुलिस सेवा एवं आगजनी रोकने हेतु सेवाए प्रदाय करेंगे। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस 108 वाहन मे चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. वास्कले ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए ममता एवं आस्था अभियान तथा कायाकल्प अभियान के संबन्ध में विस्तार से  बताया। कार्यक्रम  का संचालन मीडिया सलाहकार श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया तथा सिविल सर्जन डाॅ0 आर पी माहेशवरी ने आभार माना।  इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. श्रीवास्तव , डाॅ. बी.एल. रावत,रेडक्राॅस चेयरमेन श्री रविन्द्र मेहता, ऋतुनागदा, चिकित्सकगण ,अधिकारी कर्मचारी ,पत्रकार एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


ए0टी0एम0 चोर गिरोह गिरफतार


दिनांक 17.04.2013 को सिविल लाईन थाना पुलिस के द्वारा रात्रि गष्त के समय देरी रोड ला कालेज के पास स्थित स्टेट बैंक ए0टी0एम0 बूथ में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा जो अपना मुंह तोलिया से बंद किये था । पुलिस के पहुंचने पर वह ए0टी0एम से भाग गया पुलिस के द्वारा ए0टी0एम0 को चैक किया गया तो वहां पर ए0टी0एम0 में टूट फूट थी । तथा ए0टी0एम0 के अन्दर पुलिस को एक लाल रंग का बैग मिला जिसमें लोहे के औजार थे । सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अज्ञात  आरोपी का पीछा किया गया तो आरोपी मारूती अल्टो कार से भाग गया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना को करने वाले गिरोह का पर्दाफाष किया जिसमें आज दिनांक 20.04.2013 विक्की उर्फ समद खान पिता बहीद खान उम्र 30 साल निवासी कुल्हार कालोनी थाना कुल्हार भोपाल तथा सुरेष पिता बालादीन पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कूढ़ थाना नौगांव हाल पेप्टेक सिटी देरी रोड छतरपुर को पकड़ा गया एक अन्य आरोपी रविन्द्र यादव निवासी गोरा तथा वाहन आल्टो कार की तलाष जारी है । आरोपी विक्की खान निवासी भोपाल का काफी शातिर और खतरनाक अपराधी है जिसके उपर भोपाल में भी काफी अपराध पंजीबद्ध है । उक्त प्रकरण में पुलिस की सतर्कता एवं कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफतार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषण की गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: