उत्तराखंड की खबर (17 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

उत्तराखंड की खबर (17 अप्रैल)


चोरी से पहले धरे दो युवक 

देहरादून, 17 अप्रैल । डालनवाला पुलिस ने द्वारिका स्टोर के समीप की दुकानों में चोरी की घटना को मुस्तैदी बररते हुए रोक लिया। एक शातिर युवक को मय चोरी में उपयोग होने वाले औजारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करना बताया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान द्वारिका स्टोर स्थित दुकानों के समीप युवक को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लिया गया। तलाशी में आला नकब बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह यहां दुकानों में सेंधमारी की योजना बना रहे था। पकड़े गए शातिरों की पहचान पुलिस ने आंेकार रोड निवासी दीपक के रूप में की है। 

दहेज के लिए विवाहिता को पीटा 

देहरादून, 17 अप्रैल । सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शंकरपुर निवासी महिला ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। सहसपुर पुलिस को दर्ज कराए मुकदमें मंें शाहीन ने बताया कि विकासनगर के नवाबगढ़ निवासी अकरम से उसका विवाह तीन वर्ष पहले हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति अकरम, सास शहनाज, असलम, इस्लाम, हुसैन आदि उसे दहेज के लिए सताने लगे थे। पिता द्वारा बेटी की खुशी के लिए कई दफा ससुरालियों की मांग पूरी की गई। लेकिन इस पर भी दहेज लोभियों की मंशा शांत नहीं हुई। बीते दिनों दहेज फिर मांगा गया। विरोध पर मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया गया। हेल्प लाइन में हुई काउंसिलिंग में भी ससुराली समझौते को राजी नहीं हुए। सहसपुर पुलिस ने नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर नगर कोतवाली पुलिस ने मद्रासी कालोनी निवासी जीत सिंह को देशी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। 

‘आतंक’ के साए में चल रहे वाहन चालक! 

देहरादून, 17 अप्रैल । सवारी वाहनों विशेषकर बसों की तेजी पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग के तमाम प्रयास धता बताए जा रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं से वाहनों की तेजी से दुर्घनाएं होने के समाचार मिल ही रहे हैं। कल एमबीए की छात्रा को तेज गति से दौड़ रही बस की टक्कर से अकाल मृत्यु का शिकार होना पड़ा। सिर्फ तेज गति ही नहीं बल्कि बस चालक ने गलत दिशा आकर युवती की स्कूटी को टक्कर मारी। 
हालांकि इस हृदय विदारक घटना के जिम्मेदार वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर शहर की तमाम सड़कों पर बेतरतीब गति से काल बनकर दौड़ती इन सवारी वाहनों की गति पर अंकुश लगाएगा कौन। राजधानी की विभिन्न सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहन दूसरे वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। बड़े हादसों को छोड़े और छोटे-मोटे हादसों की बात करें तो आए दिन मामूली टक्कर मारकर वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले आम बात हो गए हैं। राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्ज के आसपास जहां सिटी बसों को अनियंत्रित गति से चलते देखा जा सकता है। वहीं प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, सर्वे चौक, घण्टाघर जैसी भीड़ वाली सड़कों पर भी सवारी वाहनों की तेजी देखने लायक होती है। बिना स्टापेज के सिटी बसों और विक्रम वाहनों को कहीं पर भी रूकते देखा जा सकता है। वहीं रोडवेज बस चालक भी जल्दी के पफेर में सड़क नियमों की अवहेलना करते देखे गए हैं। 

उत्तराखण्ड क्रांति दल हुआ खण्ड-खण्ड 
  • यूकेडी कार्यालय में मचा ‘कोहराम’
  • पहले गले मिले फिर जुते चप्पल चले 

देहरादून, 17 अप्रैल । उत्तराखण्ड राज्य का हितैषी होने का दंभ भरने वाला उत्तराखण्ड क्रांति दल आज खण्ड-खण्ड हो गया। सभी मर्यादाओं को ताक पर रखकर जिस तरह से दल के कार्यकर्ताआंे में जुतम पैजार हुई, उससे एक बात तो साफ हो गई कि ये राज्य की हितैषी नहीं बल्कि कुर्सी के लालची हैं। इसी कुर्सी के लिए इन्होंने आज वो कर दिया जो पार्टी के इतिहास में शर्मनाक दिन से कम नहीं है। दून मेयर पद प्रत्याशी को लेकर उक्रांद में मचा कोहराम आज चरम पर पहुंच गया। धरनारत कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की कार्यशैली को तानाशाही बता रहे थे। सुबह त्रिवेन्द्र सिंह पंवार कार्यालय पहुंचे तो धरनारत कार्यकर्ताओं ने उनसे वार्ता का समय मांगा। कार्यकर्ताओं और पंवार के बीच पहले बातचीत हुई और बाद में उनकी ओर से हठधर्मिता दिखाई गई तो कार्यकर्ताओं में रोष इस कदर बढ़ गया कि कलह तेज हो गई। तीन चार पदाधिकारी त्रिवेन्द्र से बात कर रहे थे कि इसी बीच कार्यकर्ताओं में आपस में गाली-गलौज शुरू हो गई। अध्यक्ष से खफा होेने वाले कार्यकर्ताओं ने उन्हें कक्ष में प्रवेश करने से रोकना चाहा। किसी तरह त्रिवेन्द्र भीतर कुर्सी तक पहुंचे। इस बीच बाहर कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर हंगामा शुरू हो गया। मेयर प्रत्याशी के विरोध में धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ था कि उनकी उग्रता आज चरम पर पहुंची थी। कार्यकर्ताओं के बीच जुते चप्पल चलने लगे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय प्रवक्ता को धक्कामुक्की कर कार्यालय से बाहर कर दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा शांत कराया। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने त्रिवेन्द्र से इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। दरअसल बात यह है कि यूकेडी की तरफ से दून मेयर पद के लिए मनमोहन लखेड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है और कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से नाराज होकर धरना दे रहे थे, कार्यकर्ताओं की ओर से जयप्रकाश उपाध्याय को मेयर प्रत्याशी के तौर पर आगे किया गया था, लेकिन दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया। 

पण्डित की कार में धमाके से हड़कंप 

देहरादून, 17 अप्रैल । घर के बाहर खड़ी इंडिका कार में धमाका हुआ तो पण्डित का परिवार भय मिश्रित माहौल में बाहर निकला। जली कार धमाके से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस घटना के बाद जहां पण्डित परिवार भयजता है वहीं पुलिस घटना अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है। चकराता रोड स्थित होटल सुरभि पैलेस के निकट रहने वाले एक पण्डित के घर के बाहर खड़ी कार को किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से कार में हुए धमाके के बाद पण्डित का परिवार कमरे से बाहर निकला तो कार धूं-धूं कर जल रही थी। आंगन में पेट्रोल भरी बोतल मिली। शरारती तत्वों का कारनामा प्रतीत हो रहा है। समझा जा रहा कि पण्डित से रंजिश रखने वालों ने पेट्रोल छिड़कर कार में आग लगाई।





(राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: