उत्तराखंड की खबर (18 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

उत्तराखंड की खबर (18 अप्रैल)


आजीवन कारावास के हकदार खा रहे मुख्यमंत्री के साथ खाना: निशंक 

देहरादून, 18 अप्रैल । हत्या, बलात्कार, बलवा, डकैती व महिला अपहरण के मामलों में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार अपराध पर रोक लगाने के बजाए अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है। सरकार ने एक अपराधी का मुकदमा वापस लिया, लेकिन न्यायालय ने सरकार के इस आदेश को खारिज करते हुए कहा कि यह अपराध शातिर किस्म का है और इसमें आजीवन कारावास की सजा निर्धारित है। इसलिए इस मुकदमें को वापस नहीं लिया जा सकता है। गुरूवार को यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा नामक एक व्यक्ति पर 12 से 14 गभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। एक अगस्त 2011 को सुप्रीमकोर्ट ने उमेश शर्मा को आदेश दिया था कि वह 15 दिन के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करे। वहीं हाईकोर्ट ने भी उमेश शर्मा पर दर्ज मुकदमों को गंभीर बताया था, लेकिन सुप्रीमकोर्ट के आदेश को भी उमेश शर्मा ने ताक पर रख दिया। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2012 को उच्च न्यायालय ने प्रदेश के डीजीपी को आदेश दिए थे कि अभियुक्त गंभीर किस्म का अपराधी है तथा वह माफिया व अराजकता कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी ने न्यायालय में गलत शपथ पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उमेश शर्मा के खिलाफ दर्ज एक अपराधिक मुकदमें को वापस लेने के लिए जब न्यायालय में शपथ पत्र दिया तो अपर सिविल जज जूनियर ने सरकार के लिए गए इस फैसले को यह मानने से इंकार कर दिया कि यह मामला शातिर किस्म का अपराध है और इसमें आजीवन जैसे कारावास की सजा तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कितना बड़ा मजाक है कि न्यायालय के आदेश पर भी पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने का साहस नहीं दिखाया और हमेशा यही तर्क देती रही कि आरोपी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आरोपी मुख्यमंत्री के साथ खाना खा रहा हो वह कैसे पुलिस को नजर नहीं आया। इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बहुगुणा सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर 234 हत्याएं, 174 बलात्कार, 406 बलवे, 28 डकैती, 275 महिलाओं के अपहरण के अलावा 139 अन्य अपहरण की घटनाएं हो चुकी हैं। यह आंकड़ा 31 मार्च 2013 तक का है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।

मीडिया व आचार संंिहता पर्यवेक्षण समिति का गठन

देहरादून, 18 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर मीडिया और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों के लिए मीडिया व आचार संंिहता पर्यवेक्षण समिति का गठन किया है। भारतीय जनाता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर इस समिति का संयोजक प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महेन्द्रा को बनाया गया है। इसके अलावा समिति में पूर्व दायित्वधारी बृजभूषण गैरोला, अजेन्द्र अजय व  रवीन्द्र जुगराण तथा धीरज भण्डारी को बतौर सदस्य सामिल किया गया है।

पूर्व विधायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया 

देहरादून, 18 अप्रैल । उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी, मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, संसदीय कार्य मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने अल्मोडा की पूर्व विधायक सुश्री रमा पंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घडी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री कें विशेषकार्याधिकारी, आनन्द बहुगुणा ने भी सुश्री रमा पंत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।।

मां-बाप की डांट पर दिल्ली निकले पड़े छात्र, पुलिस ने आईएसबीटी से दबोचा

देहरादून, 18 अप्रैल । बच्चों को अभिभावकों द्वारा डांटे जाने के एक मामले में माता-पिता की डांट से क्षुब्ध 11 साल के दो छात्र अपने घर से ही भाग निकले। पुलिस की मुस्तैदी के कारण इन लोगों केा चंद घंटों में ही आईएसबीटी से दबोच लिया गया जहां यह लोग दिल्ली जाने की तैयारी कर चुके थे। दोनों छात्रांे को इनके परिजनों को सौंप दिया गया है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुार एक मामले में दो बच्चों को महानगरों की भीड़ में खोने से बचा लिया है और उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है। पूरा वाकया सिर्फ माता-पिता की डांट से जुड़ा हुआ है। पढ़ाई को लेकर अक्सर माता-पिता बच्चांे को डांट भी देते हैं लेकिन रायपुर रोड के एक सरकारी स्कूल में पढने वाले ग्यारह वर्षीय कुनाल एवं अजीत को यह डांट रास नहीं आई। कल स्कूल जाने से पूर्व दोनों ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने बैग में जींस एवं कमीज भी रख ली। घर से निकलने के बाद दोनों आईएसबीटी निकल गए। इध्र जब दोनेां तय समय पर स्कूल से घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। स्कूल में पता किया तो पता लगा कि दोनों स्कूल आए ही नहीं। दोनों की तलाश शुरू हुई और रायपुर पुलिस को सूचना दी गयी। एक साथ दो स्कूली बच्चांें के संदिग्ध तरीके से गायब होने की सूचना से पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने तत्काल अलग-अलग ग्रुपों में टीमंे बना कर सहस्त्रधारा, रेलवे स्टेशन एवं आईएसबीटी सहित अन्य स्थानांे पर भेजीं। कुछ ही देर में दोनों छात्र आईएसबीटी में बैठे हुए पाए गए। सिपाहियों ने इनसे पूछताछ की तो दोनों ने अपने बारे में सारी जानकारी सामने रख दी। शाम को ही दोनों को थाने लाया गया एवं परिजनांे को बच्चांे के मिलने की सूचना दी गयी। दोनों छात्रों ने बताया कि वह दिल्ली जाने की तैयारी कर चुके थे और अपने पास टिकट के पैसे दोनों ने जमा कर रखे थे। पुलिस की सतर्कता एवं सक्रियता से दो बच्चे सकुशल उनके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिए गए हैं।

पिता से कहासुनी पर खाया जहर

देहरादून, 18 अप्रैल । पिता से परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक ने कहासुनी होने के बाद जहर का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। राजपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के एक मामले में गुरूवार को सहस्त्रधारा रोड में युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। राजपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह पुलिस को सूचना दी गयी कि सहस्त्रधारा रोड धौनल गांव में एक युवक ने जहर का सेवन किया है लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि कल देर रात 26 वर्षीय सुशील का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रात तो सुशील अपने कमरे में जाकर सो गया। इधर सुबह उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे उल्टी करते हुए देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। परिजन उसे तत्काल कॉरनेशन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक सुशील कुमार अविवाहित था और घर से ही परचून की दुकान चलाता था। 

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

देहरादून, 18 अप्रैल । डोईवाला पुलिस ने स्मैक लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर इसके पास से पांच ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक खुद भी इस स्मैक का सेवन करता है तथा पुड़िया बनाकर अपने नियमित ग्राहकों को बेचता है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलीवाला में चैकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया तो वह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। रोके जाने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो इसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मंसूर अली निवासी तेलीवाला बताया। बताया जा रहा है कि मंसूर खुद भी स्मैक का सेवन करता है जबकि स्मेक की पुड़िया बना कर अपने कुछ खास ग्राहकांे को भी सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस मंसूर अली से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ कहां से मंगाया जाता है।

क्रमिक अनशन जारी

देहरादून, 18 अप्रैल । अपनी मांगों के निदान के लिए उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को जारी रखा और प्रदर्शन कर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता आंदोलन को जारी रखा जायेगा। वहीं मुख्य सचिव के शासनादेश के खिलाफ वह लामबंद हो गये है और कहा कि सरकार के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। गुरूवार को यहां संघ के बैनर तले बडी संख्या में अधिकारी सचिवालय परिसर में इकठठा हुए और वहां पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को जारी रखते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। वक्ताओं का कहना है कि विभिन्न विभागों में ग्रेड वेतन 4200 एवं 4600 के पदों के राजपत्रित प्रतिष्ठा का होने के दृष्टिगत सचिवालय के समीक्षा अधिकारी पद को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किये जाने की जरूरत है। उनका कहना है कि छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वित्त विभाग के शासनादेश को अथवा इसके उपरांत सीधी भर्ती से नियुक्त कार्मिकों हेतु निर्धारित फिटमेंट टेबल के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाता है और जबकि सचिवालय संवर्ग के कतिपय कर्मियों के वेतन निर्धारण में फिटमेंट टेबल के आधार पर व्याप्त विसंगति को दूर किये जाने हेतु शासनादेश में कार्य किये जाने की जरूरत है, लेकिन आज तक किसी भी दशा में इस मामले पर कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे रोष बना हुआ है और कर्मचारी विरोधी शासनादेश जारी कर उत्पीड़न किया जा रहा है। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सचिवालय की भांति एक जनवारी 06 से सचिवालय के समीक्षा अधिकारियों एवं  अन्य समकक्षीय पदधारकों को उच्चीकृत ग्रेड वेतन 4600 की अनुमन्यता तथा उक्त तिथि से ही वेतन निर्धरण एवं अन्य विभागों के समान एरियर का भुगतान किये जाने के लिए हरसंभव कार्यवाही की जानी चाहिए। उनका कहना है कि राज्य के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की भांति सचिवालय के सहायक समीक्षा अधिकारियों को ग्रेड वेतन 4200 से उच्चीकृत करते हुए 4600 की अनुमन्यता किया जाना चाहिए, उत्तर प्रदेश की भांति सचिवालय के कंप्यूटर आपरेटर, जूनियर ग्रेड क्लर्क के पद धारकों का पदनाम परिवर्तित कर कंप्यूटर सहायक करते हुए ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2400 किये जाने तथा तदनुसार एरियर का भुगतान करने की मांग की गई। लेखा संवर्ग के ढांचे का पुनर्गठन किया जाना चाहिए। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने विचार रखे और कहा कि इस प्रकार के शासनादेशों का करारा जवाब दिया जायेगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष जे पी मैखुरी, महासचिव दीपक जोशी, मनोज हल्दिया, कमल कुमार, कुमारी युक्ता मित्तल, अनिल प्रकाश उनियाल, संदीप कुमार, कुमारी ममता आर्य, अनिल थपलियाल सहित अनेक अधिकारी व आपरेटर मौजूद थे।

भगत सिंह कोश्यारी करेंगे चुनाव प्रचार

देहरादून, 18 अप्रैल । स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद भगत सिंह कोश्यारी दिनांक 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 2013 तक दौरे पर रहेंगे। भारतीय जनाता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी कल 19 अप्रैल 2013 को प्रातः 11 बजे भाजपा जिला देहरादून महानगर कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक, 20 अप्रैल 2013 को प्रातः 10 बजे  ऋषिकेश, दोपहर 2 बजे हरिद्वार, सांय 5.00 बजे रूड़की, 21 अप्रैल को देापहर 12 बजे महुवाडाबरा, दोपहर 2 बजे काशीपुर, दोपहर 4 बजे गदरपुर, सांय 6 बजे रूद्रपुर, 23 अप्रैल 2013 प्रातः 10 बजे भीमताल, दोपहर 12 बजे भवाली, दोपहर 1 बजे नैनीताल, सांय 4 बजे अल्मोड़ा, सांय 7.30 बजे बागेश्वर, 24 अप्रैल 2013 प्रातः 9 बजे कपकोट, प्रातः 11.30 बजे बागेश्वर, दोपहर 2.30 बजे डीडीहाट, सांय 5.30 बजे पिथौरागढ़, 25 अप्रैल 2013 प्रातः 10.30 बजे लोहाघाट, दोपहर 12 बजे चम्पावत, सांय 4.30 बजे टनकपुर, सांय 7 बजे खटीमा, रात्री 8 बजे सितारगंज, 26 अप्रैल 2013 हल्द्वानी  में जन सम्पर्क कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

अतिक्रमण को ध्वस्त किया

देहरादून, 18 अप्रैल । अपर जिला अधिकारी प्रषासन/सिटी मजिस्टेªट हरक सिंह रावत द्वारा पुलिस फोर्स के साथ सीमाद्वार के पास आई.टी.बी.पी केन्द्रीय विधालय के समीप तालाब के पास दिल्ली के एक बिल्डर के द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर उन्हांेने बताया कि अदित्य दून हाऊसिंग सोसायटी के नाम से तालाब के पास काफी बड़ा अपार्टमेंट बनाया गया है जिसमें 800 स्कवायर मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बाऊन्ड्रीवाल बनाई गई है। जिसको नगरनिगम एम.डी.डी.ए एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि 800 स्कवायर मीटर पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसे आज पुलिस बल के साथ जिला प्रषासन द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है तथा इस संबंध में बिल्डर द्वारा किये गये अतिक्रमण कें संबंध में स्पश्टीकरण मांगा गया है। अतिक्रमण में भारी पुलिस बल उनके साथ उपस्थित थे।

एक अप्रैल को लोक अदालत

देहरादून, 18 अप्रैल । सचिव/सिविल जज(सी0डी) जिला विधि सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रदीप कुमार मणि ने अवगत कराया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 1.06.2013 को जनपद देहरादून, विकासनगर व ऋशिकेष न्यायालय परिसर में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने हेतु प्रातः 10.00 बजे से लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिष्चित किया गया है। जो भी व्यक्ति अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है वह संम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद लोक अदालत हेतु नियत करवा सकते है।  

नाम परिवर्तित

देहरादून, 18 अप्रैल । अधिशासी अभियन्ता यांत्रिक उपकरण एवं भण्डार खण्ड-प्रथम देहरादून ने अवगत कराया है, कि उत्तराखण्ड शासन (सिंचाई अनुभाग) देहरादून के आदेशानुसार पुनगर्ठन दिनांक 18.03.2013 के अनुसार सिंचाई विभाग के मण्डल/खण्डों के कार्यभार का पुनर्वितरण एवं नाम दिनांक 15.04.2013 कोड नं0 4804 वर्तमान नाम यंात्रिक उपकरण एवं भण्डार खण्ड-प्रथम देहरादून है के स्थान पर परिवर्तित नाम दिनांक 15.04.2013 से अवस्थापना खण्ड, देहरादून हो गया है।

छात्रवृत्ति अनुदान प्राप्त, 90 दिन तक वैध 

देहरादून, 18 अप्रैल । ले0 कर्नल (अ0प्र0) अनिल वाधवा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, देहरादून ने अवगत कराया है,कि देहरादून जिले के भूतपूर्व सैनिको/सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं, जिन्होंने वर्ष 2012-13 हेतु छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून को प्राप्त हो चुकी है और जो 90 दिन तक वैध है। समयोपरान्त अवितरित धनराशि संस्था को वापस प्रेषित करने के आदेश है। सम्बन्धित अपनी डिस्चार्ज बुक एवं दो रसीदी टिकटों सहित किसी भी कार्यदिवस में अनुदान राशि का चैक प्राप्त कर सकते है।


(राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: