ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
नरकटियागंज(संवाददाता) गुरूवार की देर शाम आसमान में काले-काले बादल छाये और अचानक आँधी आई, उसके साथ वर्षा होने लगी और देखते- देखते आसमान से ओले बरसने लगे। ओलावृष्टि से किसानो छाती फट गयी । जिन किसानों के गंेहँू खेत व खलिहान में थे, वे नष्ट हो गये । वैसे गन्ना किसान को सिर्फ फायदा हुआ है। अनुमण्डल के कुछ क्षेत्रांे में छोटे ओले पड़े, जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। शहरी क्षेत्र में हालाकि छोटे ओले पडे़ जिससे कुछ खास हानि नहीं हुई है। अलबत्ता शहर की नालियाँ जाम हो गयी और नाली का पानी सड़को पर आ गया, शहर की सफाई की पोल खुल गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें