1971 के भारतीय शहीदों का सम्मान करेगा बांग्लादेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

1971 के भारतीय शहीदों का सम्मान करेगा बांग्लादेश


बांग्लादेश ने भारत से करीब 8000 अपने उन सैनिकों के नाम बताने का आग्रह किया है जो 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में शहीद हो गए थे। बांग्लादेश भारतीय शहीदों को सम्मानित करना चाहता है । भारत की यात्रा पर आए बांग्लादेश के मंत्री हसानुल हक इनु ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इनु बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी से बंगमुक्ति युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम और ब्योरा जुटाने का आग्रह किया है ताकि बांग्लादेश उनके योगदान को याद कर सके और उन्हें सम्मानित कर सके।

उन्होंने कहा कि हमारी आजादी के लिए अपनी जान गंवाने वाले 8000 भारतीय सैनिकों के योगदान को हम याद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शेख हसीना सरकार शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवार को सम्मान पत्र भेजना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: