अटल ज्योति योजना का मुख्यमंत्री 25 को करेंगे शुभारंभ
- मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
पन्ना 20 अपै्रल 13/गांव को 24 घण्टे बिजली देने वाली अटल ज्योति योजना का पन्ना जिले में 25 अप्रैल को शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान पालीटेक्निक मैदान पन्ना में आयोजित भव्य समारोह में योजना का दोपहर 2 बजे शुभारंभ करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम तथा उद्घाटन समारोह की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समारोह को पूरी तरह से व्यवस्थित रखने के लिए व्यापक निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी इन निर्देशों का पालन करते हुए समारोह की पूरी तैयारी कराएं। समारोह स्थल में आमजनता, जनप्रतिनिधियों, मीडिया तथा गणमान्य नागरिकों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। विभिन्न निर्माण कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास की भी पूरी व्यवस्था करें। कार्यो की सूची तथा लागत राशि के विवरण की पूरी जानकारी दें। हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को मौके पर सहायता राशि तथा सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से प्रस्तावित लगभग 5 करोड के प्रकरणों को बैंकों से मंजूर कराकर हितग्राहियों को वितरित कराएं। यह मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजना है। समारोह में जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा अन्य विभागों के पूर्ण कार्यो का लोकार्पण कराएं। पन्ना नगर की 14 करोड रूपये की लागत से तैयार नई जल आवर्धन योजना के प्रथम चरण का कार्य पूरा कराके उसे लोकार्पित कराएं। सभी लोकार्पित तथा शिलान्यास योग्य कार्यो का परीक्षण संबंधित कार्यालय प्रमुख स्वयं कर लें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल में सुरक्षा तथा पेयजल के उचित प्रबंध करें। समारोह स्थल पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को शीतल पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध होता रहे। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों के लिए वाहनों के पार्किंग स्थल तथा प्रमुख चैराहों पर भी पेयजल की व्यवस्था नगर पालिका एवं पीएचई कराएं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ के साथ-साथ लगभग 88 करोड रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसमें सडक, सिंचाई तालाब, छात्रावास भवन, नलजल योजनाओं एवं पन्ना जल प्रदाय योजना के कार्य शामिल हैं। वन विभाग के एक करोड रूपये की लागत के वनपाल आवास का भी शिलान्यास कराया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल तथा मंच की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं ध्वनि विस्तार व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री करेंगे जिले का भ्रमण
पन्ना 20 अपै्रल 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 21 एवं 22 अप्रैल को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। श्री सिंह 21 अप्रैल को दोपहर 2 बजे पन्ना से प्रस्थान कर शाम 3.30 बजे बिसानी पहुंचकर किक्रेट टूर्नामेन्ट में पुरस्कार वितरण करेंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे शाहनगर पहुंचकर किक्रेट टूर्नामेन्ट में पुरस्कार वितरण करके वहां से प्रस्थान कर पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे 22 अप्रैल को दोपहर एक बजे पन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे हरदुआ केन पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर बाद 3 बजे सिमरिया पहुंचेंगे। सिमरिया में किक्रेट टूर्नामेन्ट में पुरस्कार वितरण करने के बाद शाम 5 बजे सुनवानी पहंुचकर किक्रेट प्रतियोगिता का समापन करेंगे। वे रात 7.30 बजे ग्राम इटाय पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर रात 9.30 बजे पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
युवा पहलवान करेंगे प्रदेश का नाम रौशन-सुशील कुमार
- खेल प्रतिभाओं को मिलेगा विकास का पूरा अवसर-राज्यमंत्री श्री सिंह
- सुशील कुमार को मध्य प्रदेश सरकार 4 जून को देगी एक करोड का ईनाम
पन्ना 20 अपै्रल 13/पन्ना जिले के प्रसिद्ध कुआंताल मेले में ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के सामने 6 जिलों के युवा पहलवानों ने अपने जौहर दिखाएं। इनमें से चुने हुए पहलवान कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिताओं से युवा पहलवानों को आगे बढने का अवसर मिलेगा। पहलवान नियमित अभ्यास करके खेल को निखारे। कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण तथा अपने हुनर का प्रदर्शन करके युवा पहलवान प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। खेल राज्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करके सराहनीय पहल की है। इसका लाभ न केवल पन्ना बल्कि पूरे प्रदेश के युवा खिलाडियों को मिलेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता से युवाओं को आगे बढने का अवसर मिलेगा। सुशील कुमार ने ओलम्पिक में पदक जीत कर देश को गौरन्वित किया। ऐसा खिलाडी युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा प्रेरणा देने के लिए पवई के बनौली जैसे छोटे गांव में आया है। श्री सुशील कुमार ने युवा खिलाडी प्रेरणा लेकर आगे बढे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार श्री सुशील कुमार को आगामी 4 जून को एक करोड रूपये का पुरस्कार देने जा रही है।
कुआंताल पहुंचने पर ओलम्पियन पहलवान सुशील कुमार का भव्य स्वागत किया गया। उनकी उपस्थिति में पन्ना, रीवा, कटनी, सतना, छतरपुर सहित 6 जिलों के युवा पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता में 30 से 38, 40 से 52, 38 से 45, 53 से 60 तथा 64 से 74 किलो ग्राम भार वर्गो में पुरूष पहलवानों तथा महिला पहलवानों के मुकाबले हुए। इनके विजेताओं को कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतियोगिता में तेज बारिश के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान भी हुआ। उसके बाद पूरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के बाद देररात तक लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग लोक संगीत एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें