नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अप्रैल)


नरकटियागंज सरकारी अस्पताल मे स्थायी महिला चिकित्सक की नियुक्ति कब होगी इस प्रश्न का सही जवाब नहीं दे सके स्वास्थ्यमंत्री अश्विनीकुमार चैबे। जबकि रामनगर की विधायक भागीरथी देवी ने भी महिला चिकित्सक के स्थायी नियुक्ति के संबंध में मंत्री से कहा कि यह काफी ज्वलन्त मुद्दा है। बेतिया में मेडिकल काॅलेज की स्थापना की दिशा में पत्रकारों द्वारा किये गये प्रश्न के उत्तर में श्री चैबे ने कहा कि पावापुरी और बेतिया में 2013 के अन्त तक मेडिकल काॅलेज बन जाएँगे। नरेन्द्र मोदी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के शीर्ष स्तरीय मुद्दे है। इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में डाॅक्टरों, नर्सो व पारा मेडिकल कर्मियों का घोर आभाव है। सूबे में 20 मेडिकल काॅलेज अस्पताल की आवश्यकता है। राज्य के 530 स्वास्थ्यकेन्द्रों में 250 को टेलिमेडिसीन सेन्टर सुविधायुक्त बना दिया गया है। सरकार अगले पाँच वर्षों में 2000डाॅक्टर और 33000 नर्स बनाये जाएँगे। इसके लिए कई जिलों में नर्र्सिंग ट्रेनिंग संेटर खोलें जाएँगे। पहले 600 डाॅक्टर हमारे यहाँ तैयार होते थे अभी 15000 नर्सें कार्यरत है। नई दिल्ली के एम्स की तर्ज पर बिहार में एक मेडिकल काॅलेज अस्पताल बन रहा है। उन्होने अपने कार्यकाल की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए श्री चैबे ने कहा कि एनडीए की सरकार ने संस्थागत प्रसव को बढावा देकर शिशु मृत्यु दर, प्रसव के दौरान मृत्यु दर को कम किया है। पहले प्रसव के दौरान प्रति लाख 312 प्रसव मृत्यु हुआ करता था अब यह घटकर 261 हो गया है, वही शिशु मृत्यु दर 7.2 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिशत हो गया है। सरकार शिशु मृत्यु दर को 2.5 प्रतिशत करने को प्रयासरत है। सूबे के सरकारी अस्पतालों के आउटडोर मंे एक वर्ष के आँकडों पर गौर करे तो साढे छव करोड़ मरीजो का इलाज किया जा चुका है, जो एक रिकाॅर्ड है। विगत आँकडों का अध्ययन करे तो दो लाख की तुलना में सात लाख संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पताल में हुए है। सरकार नयी स्वास्थ्य गारंटी योजना चलाने की तैयारी में है, क्योकि 0 से 18 वर्ष तक 40 प्रतिशत बच्चे राज्य व राष्ट्र की धरोहर है। इस योजना के तहत एक लाख बावन हजात हेल्थ कार्ड बन चुके है। इसे रोक कर इसमें सुधार कर निजी स्कूलों को शामिल कर इसे पुनः प्रारम्भ करने की योजना है। हमने स्वास्थ्य चिकित्सा कार्याे को गाँवों तक पहुँचाकर गाँधी के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य किया है। मंत्री ने कहा कि हमने डाॅक्टर्स प्रोटेक्सन एक्ट कानून बनाया है और  लिंगानुपात को सही करने के लिए ठोस कारगर कदम उठाये जा रहे है। पत्रकार वार्ता मंे श्री चैबे के साथ विधायक सतीश चन्द्र दूबे, भागीरथी देवी शामिल रहे।

---------------------------------------------------------
चमत्कारी डाॅक्टरों की टीम ने नरकटियागंज में अनोखा चमत्कार दिखाया। एक मरीज को स्वास्थ्यमंत्री के साथ आए चिकित्सको के दल में शामिल डाॅ सुमन कुमार ने एक झण में ठीक कर दिया। अश्विनीकुमार चैबे ने कहा कि सिरबौंच नामक बिमारी का इलाज नस की मालिस के द्वारा कर दिया गया। उसके बाद उक्त मरीज को मंच पर लाया गया और उसने कहा कि डाॅक्टरों ने मेरी मालिश किया, जिससे मेरी बिमारी 50 प्रतिशत सही हो गया। दस का दम स्वस्थ रहेंगे हम नारे के साथ स्वास्थ्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने नरकटियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे आयोजित जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा 2013 का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री चैबे ने कहा कि पहले इस अस्पताल को सारी सुविधाएँ उपलब्ध करा दी जाएंगी तदुपरान्त अनुमण्डलीय अस्पताल की घोषणा की जाएगी। बिहार को भारत में अव्वल स्थान पर पहुँचा कर दम लेंगे। बिहार के लोगों का स्वास्थ्य सारी सुविधाएँ जब तक मुहैया नहीं हो जाती है तब तक हमारी यात्रा जारी रहेगी। उद्घाटन के उपरान्त सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, विधायक सतीश चन्द्र दूबे, भागीरथी देवी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनिल कुमार, प्रमुख समतोला देवी, उपप्रमुख प्रेमनारायण ओझा ने उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सतीशचन्द्र दूबे ने किया जबकि संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने किया। जबकि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान शिकारपुर विस की पूर्व विधायक वर्तमान रामनगर विधायक भागीरथी देवी ने नरकटियागंज अस्पताल की कुव्यवस्था पर मंत्री श्री चौबे का ध्यान आकर्षित किया और चिकित्सकों पर बिफरती दिखी। कैबिनेट मंत्री भी अस्पताल की व्यवस्था से खुश नजर नहीं आए। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के हरिशंकर प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन की उलाहना मंत्री से की, जबकि नप अध्यक्ष सुनिल कुमार ने अस्पताल प्रशासन की सराहना की। सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, विधायक सतीश चन्द्र दूबे, भागीरथी देवी, उपप्रमुख पे्रमनारायण ओझा ने अस्पताल को अनुमण्डीय अस्पताल का दर्जा देने की मांग की, सांसद श्री महतो ने कहा कि बाबा कुछ न कुछ देकर जाते है, यहाँ भी लोगो को उम्मीदे है, लेकिन ऐसा मंत्री ने कुछ नहीं किया। अस्पताल की चाहरदिवारी की मांग पर मंत्री ने विचार कर ऐसा करने का आश्वासन दिया। जन चेतना यात्रा 2013 में मंत्री के साथ पटना से आई चिकित्सको की टीम व सिविल सर्जन आद्योपान्त रहंे। उसके बाद प्रखड जद यु अध्यक्ष अरविन्द मणि तिवारी ने छव सूत्री मांग से संबंधीत एक आवेदन दिया जिसमें अनुमण्डलीय अस्पताल की घोषणा करे, जिसमें स्थायी तौर पर महिला चिकित्सक की तैनाती, चाहरदिवारी का निर्माण कराने जैसी मांगे थी, आवेदन स्वीकार करने के उपरान्त  मंत्री परोरहा गाँव को रवाना हो गये।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: