खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)


शंकराचार्य निश्चलानंदजी को राज्य अतिथि का दर्जा 

खंडवा (22 अप्रैल) - अनंत श्री विभूषित जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंदजी सरस्वती गोवर्धनमठ पुरी उड़ीसा को मध्यप्रदेश प्रवास के समय राज्य अतिथि दर्जा दिया गया है। गुरू शंकराचार्य  आज से एक मई, 2013 तक मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम इंदौर ओंकारेश्वर एवं उज्जैन में होगा। महाराज को भारत सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। 

डाॅ.प्रणय पण्डयाजी एवं श्रद्धेय शैलदीदी को राज्य अतिथि का दर्जा

खंडवा (22 अप्रैल) - राज्य शासन द्वारा डाॅ.प्रणय पण्डयाजी एवं श्रद्धेय शैलदीदी को ओंकारेश्वर प्रवास के दौरान राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। 

निःशक्तजनों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करें:- कलेक्टर

खंडवा (22 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि निःशक्तजनों के प्रति पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा निःशक्तजनों के कल्याण में कोताही परीलक्षित होने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता जताई गई। अहमदपुर खैगाँव में दो साल पहले बने कपिलधारा कुओं के भुगतान के लिये कलेक्टर के निर्देश की अवहेलना पर छैगाँवमाखन की सी.ई.ओ. निशीबाला सिंह के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और स्पष्टीकरण माँगा गया। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, सभी एस.डी.एम. तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी के संबंध में शीघ्र बैठक का आयोजन करें। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान पी.एच.ई. विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.एस.बारस्कर द्वारा लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 

कलेक्टर द्वारा बी.आर.जी.एफ. की समीक्षा

खंडवा (22 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने आज नगरीय निकायों की बैठक लेकर बी.आर.जी.एफ के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर पंचायत पंधाना के सी.एम.ओ. द्वारा वर्ष 2011-12 के तीन कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किये जाये। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, प्रभारी अधिकारी प्रकाशचंद्र बोथरा, आयुक्त नगर निगम एस.आर.सोलंकी, एस.डी.एम. पंधाना महेन्द्रसिंह कवचे, एस.डी.एम. हरसूद बी.एल. कौल, एस.डी.एम. खंडवा एच.एस.चैधरी, परियोजना अधिकारी नगरीय निकाय दिनेश मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

पी.एण्ड डी.टी. एक्ट का प्रभावी अमल हो:- कलेक्टर

खंडवा (22 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में आज पी.एण्ड डी.टी. एक्ट के तहत् जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने एक्ट के प्रभावी अमल के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। सोनोग्राफी सेंटर्स के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी दिये गये। बैठक में शासकीय सदस्यों के अलावा श्रीमती वीणा जैन और अनिल बाहेती भी उपस्थित थे। 

खेल प्रतिभाओं के निखरने का माध्यम बने प्रशिक्षण शिविर:- कलेक्टर

खंडवा (22 अप्रैल) - खेल एवं युवा कल्याण विभाग एक से 31 मई तक जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा।  कलेक्टर नीरज दुबे ने आज आयोजन की तैयारी की समीक्षा की और कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर जिले की खेल प्रतिभाओं के निखरने का माध्यम बनना चाहिये। इस शिविर से अच्छे खिलाड़ी निकले जो खेल जगत में खंडवा की पहचान बनें। बैठक में एडीशनल एस.पी. देवेन्द्र पाटीदार, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि खेल प्रशिक्षण के दौरान जिला मुख्यालय में लाॅन टेनिस निमाड़ क्लब सिविल लाईन में, बास्केट बाल पुलिस लाईन एवं शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय तथा उत्कृष्ट विद्यालय में, फुटबाल स्टेडियम मैदान, नार्मल स्कूल, तथा भण्डारी पब्लिक स्कूल में, एथलेटिक्स स्टेडियम मैदान में, व्हालीवाल पुलिस लाईन मैदान में, कुश्ती इन्डोर स्टेडियम, ताईक्वाण्डों पी.डब्ल्यू.डी.हाॅ, पुलिस लाईन एवं इन्डोर स्टेडियम, टेबल टेनिस इन्डोर स्टेडियम में, क्रिकेट जिमखाना क्रिकेट मैदान, एस.एन.काॅलेज मैदान, स्टेडियम मैदान एवं शासकीय आई.टी.आई महाविद्यालय में, हाॅकी पुलिस लाईन मैदान वं उत्कृष्ट विद्यालय में, बैडमिंटन निमाड़ क्लब में, स्केटिंग बी.एस.एन.एल. कार्यालय में, मलखम्ब इन्डोर स्टेडियम में, वाॅडीबिल्डिंग वेटलिफ्टिंग इन्डोर स्टेडियम में, तैराकी घनगोर घाट में तथा खो-खो एवं कबड्डी पुलिस लाईन मैदान खंडवा में आयोजित किये जायेंगें। विकासखण्ड मुख्यालय में व्हालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता छैगाँवमाखन, टेनिस बाल क्रिकेट, खो-खो फुटबाल एवं कुश्ती पंधाना में, बास्केटबाल एवं हाॅकी खालवा में, टेनिस बाल क्रिकेट, फुटबाल तथा कबड्डी छनेरा नया हरसूद में, वाॅलीबाल, खो-खो तथा कबड्डी पुनासा में तथा वाॅलीबाल एवं कबड्डी किल्लौद विकासखण्ड मंें आयोजित किये जायेंगे। ग्राम मुख्यालय में फुटबाल, व्हालीवाल, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स के थ्रो-इवेन्ट ग्राम रोशनी में तथा बैंडमिन्टन, बालीबाल तथा क्रिकेट नर्मदानगर में आयोजित किये जायेंगे। 

कलेक्टर द्वारा केश सब्सिडी की समीक्षा

खंडवा (22 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने आज जिले में केश सब्सिडी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में चिन्हित विभागों और योजनाओं के तहत् सभी हितग्राहियों को आधार कार्ड सक्षम बैंक खातों के माध्यम से ही भुगतान किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि आधार कार्ड बनाने के लिये जिले में 54 मशीनें काम कर रही हैं। विगत् चार महीनों में 80 हजार आधार कार्ड बनाये गये हैं। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि एक अप्रैल, 2012 से पूर्व केप्चर किये गये आधार कार्ड को दोबारा बनाने की आवश्यकता होगी। मशीन में एंट्री करने पर अननोन अथवा रिजेक्ट आॅप्शन दिखाये जाने पर ही दोबारा पंजीयन की आवश्यकता होगी। जिनका ई.आई.डी. नंबर उपलब्ध है, उन्हें दोबारा आधार कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है। इस ई.आई.डी. नंबर के आधार पर अपने आधार कार्ड का प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दिये गये कि अपने उपभोक्ताओं को आधार कार्ड के संबंध में लिखित में सूचित करें। खाद्य विभाग इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। बैठक में लीड बैंक मैनेजर जी.एस.ठाकुर तथा शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत, उच्च शिक्षा विभाग तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

खंडवा (22 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में आज जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सालय के मुख्य द्वारा पर भीड़ का दवाब कम करने के लिये ओ.पी.डी. के स्थानांतरण पर चर्चा हुई। स्थल निरीक्षण के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा। समिति की आमदनी बढ़ाने के लिये दुकानें बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका, सिविल सर्जन डाॅ.जुगतावत, आर.एम.ओ. डाॅ.शक्तिसिंह राठौर तथा अन्य शासकीय सदस्य एवं अशासकीय सदस्य सर्वश्री हरीश कोटवाले एवं सुनील जैन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: