श्योपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

श्योपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)


ईमानदारी, लगन और मेहनत से मंजिल पर पहुंचना आसान- श्री अग्रवाल
  • श्योपुर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ


सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्य मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल ने कहा है कि म.प्र. सरकार युवाओं को स्वरोजगार दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत श्योपुर में युवा स्वरोजगार येाजना का शुभारंभ किया गया है। इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा ईमानदारी, लगन और मेहनत से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते है। वे आज राजीव गांधी सभागार मेला ग्राउड श्योपुर में आयोजित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समरोह को संबोधित कर रहे थें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीवाई, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री महावीर ंिसह सिसौदिया, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा रमेश गर्ग, म.प्र. गौ पालन बोर्ड के सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जीवनलाल मीणा, कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस सिकरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेसी बोरासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ंिसंह, एसडीएम श्योपुर श्री एमके तेजस्वी, कराहल श्री एचसी कोरकू, एसडीओपी श्री अशोक सिंह भदौरिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री टीके कटारे, एलडीएम श्री संजय भौमिक, मण्डी अध्यक्ष श्री कांशीराम सेंगर, जनपद सीईअेा श्री अशोक निम, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्री दिनेश भटजीवाले, श्री अरूण ओसवाल, श्री रामलखन नापाखेडली, प्रबंधक एसबीआई शिवपुरी रोड श्री एनबी चैधरी, पत्रकार नगरीय निकाय और पंचायतों के पदाधिकारी, विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक/युवतियां उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल ने कहा कि श्योपुर जिले के युवा संकल्प लेकर, किसी भी व्यवसाय को प्रारंभ करें। तभी उनकेा अपनी मंजिल तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि किसी भी काम को प्रारंभ करने के लिए लगन, मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता होती है। जिसके लिए धैर्य और साहस से काम लेते हुये अपना व्यवसाय प्रारंभ करें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर प्रांरभ की गई, यह सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गो के युवक एवं युवतियो के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से बिना किसी सिक्युरिटी के लिए ऋण देने का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले के युवा आगे बढ़े और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मेले में पंजीयन कराकर, अपना व्यवसाय पूरी मुस्तैदी से प्रारंभ करें। 

युवा स्वरोजगार योजना के मुख्य बिन्दु

सभी वर्ग के युवाओ को स्वयं के रोजगार हेतु ऋण। 
बैंक से 50 हजार से 25 लाख तक आसानी से ऋण। 
कम से कम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा को बैंको के माध्यम से उद्योग सेवा व व्यवसाय के लिए ऋण दिया जायेगा। 
आयु 18 से 35 वर्ष (अजा/अजजा/पिछड़ावर्ग के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट)
योजनान्तर्गत हितग्राहियो को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी। 
50 हजार तक के ऋण पर 20 प्रतिशत अनुदान, 5 प्रतिश ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी व सेवा शुल्क राशि शासन द्वारा दी जावेगी। 
50 हजार से अधिक के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी एवं सेवा शुल्क राशि शासन द्वारा दी जावेगी। 
ग्रामीण क्षेत्र के युवा/युवतिया जनपद कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है, व शहरी क्षेत्र के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। 

जिले को मिला 585 हितग्राहियो का लक्ष्य
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक टीके कटारे ने कार्यक्रम में बताया कि जिले को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 585 हितग्राहियो का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में एलडीएम श्री संजय भौमिक ने बताया कि विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधको के माध्यम से इस येाजना के अंतर्गत श्योपुर जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की पहल की जावेगी। 

पुस्तक का विमोचन
प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही इस पुस्तिका से युवा बेरोजगारों को 50 हजार से लेकर, 25 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सेडमेप के पीओ श्री महेन्द्र श्रीवास ने किया। अंत में आभार एलडीएम श्री संजय भौमिक ने सभी के प्रति प्रर्दर्शित किया।


प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने किया ममता अभियान का शुभारंभ

सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्य मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ममता अभियान का आज जिला चिकित्सालय श्योपुर में शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री श्री केएल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज ंिसह चैहान सबके स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है। इस दिशा में म.प्र. सरकार द्वारा कई येाजनाऐं संचालित की गई है। जिनका लाभ नागरिको को प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि सभी वर्गो के लोगों को निःशुल्क दवा प्रदाय करने के साथ-साथ बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित है। इसी के तहत प्रदेश में मरीजों की निःशुल्क रोगो की जांच के साथ-साथ दवा वितरण की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने की है। उन्होने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाये गए है। प्रदेश में जहाॅ शासकीय चिकित्सालयों के माध्यम से निःशुल्क उपचार के साथ-साथ रोगों की जांच और दवाये मुफ्त में मरीजों को प्रदाय की जा रही है। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है। उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मैदानी अमले से आग्रह किया कि वे पूरी जिम्मेदारी एवं ईमानदारी तथा सेवा भाव के साथ कार्य कर इस अभियान को सफल बनाये और विशेशकर नवदंपत्तियों को छोटे परिवार के महत्व की जानकारी दे, ओर उन्हे छोटे परिवार रखने के लिए प्रेरित करे। कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील ने इस अवसर पर कहा कि श्योपुर जिले में निःशुल्क दवा वितरण योजना के अंतर्गत सभी मरीजो को मुक्त दवाईयां दी जा रही हैं। साथ ही कई प्रकार की जांच करने का अवसर उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार 69 प्रतिशत आईएमआर कम करने का लक्ष्य पूरा किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एके मुद्गल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर में कमी लाने की पहल की जावेगी। उन्होनंे कहा कि चिकित्सालयों के माध्यम से निःशुल्क दवा वितरण के अलावा विभिन्न प्रकार की जांचों की सुविधा के साथ सोनोग्राफी का भी लाभ मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन बीबी शाक्य ने किया। अंत में आभार सिविल सर्जन डाॅ. एसके तिवारी ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: