बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)


उच्च शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मान्य होंगें   

राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित करवाया गया है। इस सुविधा के माध्यम से विद्यार्थी आसानी से एवं कम समय में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक ऑनलाइन ऋण हेतु आवेदन संचालनालय, संस्थागत वित्त की वेबसाइट www.dif.mp.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा कुल 4 प्रकार की ऋण योजनाओं के तहत आवेदन किया जा सकता है। जिसमें उच्च शिक्षा ऋण योजना, उच्च शिक्षा ऋण पर भारत सरकार की ब्याज अनुदान योजना, उच्च शिक्षा ऋण पर म.प्र. सरकार की ब्याज अनुदान योजना एवं म.प्र. शासन की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना का लाभ लिया जा सकता है। ऋण हेतु विद्यार्थी को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, परिचय पत्र, प्रवेशित शैक्षणिक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने का प्रमाण, शैक्षणिक अवधि के दौरान सम्पूर्ण व्यय का विवरण, अभिभावक का आय-प्रमाण एवं पासपोर्ट आकार के 4 फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होंगे। विद्यार्थी का शैक्षणिक रिकार्ड कमजोर होने अथवा परिवार के किसी सदस्य द्वारा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर घोषित होने की स्थिति में आवेदन अमान्य किया जा सकता है। प्रदेश में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। ऋण स्वीकृत करने हेतु अधिकतम 15 दिवस की कार्यसीमा निर्धारित है। 

गरीब परिवारों को अब एक दिन की मजदूरी में पूरे माह का राशन
जून 2013 से 1 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूँ और 2 रूपये प्रति किलोग्राम चावल 
मध्यप्रदेश में बी.पी.एल और अंत्योदय परिवारों को एक दिन की मजदूरी से पूरे माह का राशन मिलेगा। यह संभव होगा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान के निर्देश पर  राज्य  शासन द्वारा जून 2013 से अंत्योदय और बी.पी.एल. परिवारों को एक रूपये प्रति किलोग्राम गेहूँ और 2 रूपये प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाने के निर्णय से । खाद्यान्नों के मूल्य में यह विशेष रियायत मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत दी जायेगी। योजना में वर्तमान में अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और बी.पी.एल परिवारों को 20 किलो खाद्यान्न प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अंत्योदय परिवारों को गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम और चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध करवाया जा रहा है। बी.पी.एल परिवारों को गेहूँ 3 रूपये प्रति किलोग्राम और चावल 4रूपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध हो रहा है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के बाद देश का पहला ऐसा प्रदेश होगा जो इन विशेष रियायती दरों पर गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवायेगा। इस विशेष रियायती दर पर खाद्यान्न की उपलब्घता से प्रदेश की लगभग आधी आबादी अर्थात् 3.5 करोड़ गरीब नागरिक लाभान्वित होंगे। इनमें 8 लाख परिवार अंत्योदय श्रेणी के और 56 लाख परिवार बी.पी.एल. श्रेणी के होंगे। मध्यप्रदेश में बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को विशेष रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का राज्य शासन का यह फैसला भारत सरकार के प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक से भी एक कदम आगे का फैसला है। खाद्य सुरक्षा विधेयक में 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूँ और 3 रूपये  प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को केन्द्र सरकार से वर्तमान में बी.पी.एल परिवारों के लिये प्राप्त खाद्यान्न 5 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूँ और 6.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर पर चावल प्राप्त हो रहा है। इस खाद्यान्न को हितग्राही परिवारों को उपलब्ध करवाने के लिये  परिवहन और सहकारी और शीर्ष समितियों के कमीशन पर होने वाला व्यय राज्य सरकार पहले से ही वहन कर रही है। 

सभी विकासखण्डों में एक रूपये किलो की दर से आयोडीनयुक्त नमक 

राज्य सरकार ने एक ओर महत्वपूर्ण निर्णय जून 2013 से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में बी.पी.एल और अंत्योदय परिवारों को प्रति माह एक रूपये प्रति किलोग्राम की विशेष रियायती दर से आयोडीनयुक्त नमक  उपलब्ध करवाने का भी लिया है। वर्तमान में प्रदेश के सिर्फ 89 अनुसूचित जनजाति बहुल विकासखण्ड में यह सुविधा प्रदाय की जा रही है। इस फैसले का उद्देश्य यह है कि न केवल अनुसूचित जनजाति के परिवारों बल्कि प्रदेश के सभी बी.पी.एल और अंत्योदय परिवारों को स्वस्थ पोषण के लिये आयोडीनयुक्त नमक सस्ती से सस्ती दर पर उपलब्ध हो सके।

24 एवं 25 को बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण

01 जनवरी 2013 की स्थिति में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाना है। इसी कड़ी में आगामी 24 एवं 25 अप्रैल को बालाघाट तहसील के अंतर्गत आने बूथ लेवल अधिकारियों काप्रशिक्षण दिया जायेगा। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बालाघाट के तहसीलदार श्री डेहरिया ने बताया कि 24 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 25 अप्रैल को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बालाघाट तहसील में आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. तुकड़यादास वैद्य का दौरा कार्यक्रम

म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकड़यादास वैद्य 23 अप्रैल को प्रात: 11 बजे हट्टा से प्रस्थान करेंगें तथा दोपहर 12 बजे बालाघाट सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगें। डॉ. वैद्य 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजे ग्राम डूंडासिवनी में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगें तथा शाम 6 बजे ग्राम केशा में आंबेडकर जयंति समारोह में शामिल होंगें। 25 अप्रैल को वे हट्टा में ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा 26अप्रैल को बालाघाट में दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों से मुलाात करेंगें। डॉ. वैद्य 27 अप्रैल को ग्राम मर्री में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगें और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगें तथा 28 अप्रैल को शाम 6 बजे हट्टा से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

निर्वाचन कार्यालय की रद्दी के विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित

जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय बालाघाट में पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन से संबंधित कागज, पेपर, लिफाफे, मतदाता सूची तथा अन्य अनुपयोगी रद्दी के विक्रय के लिए इच्छुक व्यक्तियों से सीलबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा आगामी 2 अपराह 3 बजे तक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा की जा सकती है। निविदा 2 मई को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। 

वार्ड बाय की अनंतिम चयन सूची जारी, 25 अप्रैल तक दावे आपत्ति आमंत्रित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में वार्ड बाय के कुल सात पदों के लिए आवेदकों की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस चयन सूची पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह 25 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्व्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि वार्ड बाय के लिए अनुसूचित जाति के 3 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पदों पर नियुक्ति की जाना है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों की अनंतिम चयन सूची जारी कर 25 अप्रैल तक उस पर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये है। 

25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी बालाघाट का साधारण सम्मेलन

आगामी 25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी बालाघाट(गोंगलई) के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में मंडी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में वर्ष 2013 में मंडी की आय-व्यय का ब्यौरा, प्रस्तुत करने के साथ ही मंडी में किसानों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी। 

रामनवमी पर सी.आर.पी.एफ. ने देवरबेली में किया विशाल भंडारे का आयोजन

जिले में सुरक्षा के लिहाज से तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की 123 वीं बटालियन के जवान अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों का विश्वास जीतने में भी सफल हो रहे है। इसी कड़ी में सी.आर.पी.एफ के जवानों द्वारा रामनवमी के अवसर पर दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम देवरबेली में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सी.आर.पी.एफ. के कमांडेंट श्री ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में रामनवमी के अवसर पर ग्राम देवरबेली में भंडारे का आयोजन किया गया था। ग्राम देवरबेली में आयोजित इस भंडारे में बल के जवानों ने देवरबेली के ग्रामीणों के साथ ही बेलगांव साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज के ग्राम बरगुड़, सतोना, चिलकोना, नलेझरी के बैगा आदिवासियों को अपने हाथों से भोजन परोसा। भी भोजन कराया गया।  इस विशाल भंडारे में बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री आर.एस. बालापुरकर, सहायक कमांडेंट श्री कुलदीप सिंह ग्राम पंचायत देवरबेली के सरपंच श्री मोहित देवरबेली चौकी के प्रभारी श्री प्रशान्त सेन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। ग्राम देवरबेली में भंडारे के आयोजन से पहले रामायण पाठ के साथ-साथ शांति के लिए पूजा अर्चना व हवन किया गया तथा बैगा बच्चों को बर्तन व कपड़े का वितरण किया गया। ग्राम देवरबेली में इस तरह का यह पहला आयोजन था। ग्रामीण इस आयोजन से काफी खुश हुए।


सहायक यंत्री श्री शुक्ला के निधन पर पी.एच.ई. मंत्री ने शोक व्यक्त किया

म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चौरई जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक यंत्री श्री एस.के. शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बिसेन ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह श्री शुक्ला के शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उल्लेखनीय है कि सहायक यंत्री श्री शुक्ला गत दिवस अपने पारिवारिक कार्य से बैहर-मलाजखंड के लिए आये थे। रास्ते में ही हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया है।

23 अप्रैल को वारासिवनी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 23 अप्रैल को वारासिवनी में सामुदादिक भवन का लोकार्पण करेंगें।  इस सामुदायिक भवन के लिए जिले के तत्कालीन सांसद श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा अपने सांसद विकास निधि से राशि उपलब्ध कराई गई थी। मंत्री श्री बिसेन सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद शाम को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें।




कोई टिप्पणी नहीं: