कुंवर ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का पवई विधानसभा को एक ओर स्वप्निल उपहार - आज
- बनौली के कुंआताल मेला में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवान ओलंपिक रजत पदक विजेता सुशील कुमार का आगमन
कुंआताल मेला में पुनः प्रारंभ होगी दंगल की प्राचीन परपंरा, मा0 श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवक कल्याण, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, लोक सेवा प्रवंधन विभाग के प्रयासों से खेल एवं युवक कल्याण विभाग मध्यप्रदेष के तत्वाधान में पन्ना जिले के वृहत्तम मेले में कुष्ती की प्रतिभाओं का चयन दिनांक 20 अप्रैल 2013 को किया जायेगा। इस चयन प्रतियोगिता में प्रदेष के विभिन्न जिलों से लगभग 50 पहलवान शामिल होगें, जो पूर्व में जिला स्तर पर हुए विभिन्न चयन प्रतियोगिताओं से चयनित होकर आये है। यह चयन प्रतियोगिता प्रदेष के कुष्ती प्रषिक्षकों के निर्देषन में की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन एवं मार्ग निर्देषन हेतु भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं दुनिया के नम्बर वन पहलवान सुषील कुमार स्वंय पधार रहे है। जो खजुराहो के रास्ते कुंआताल (बनौली) आयेगें। इसके साथ दिनांक 20 अप्रैल 2013 को ही युवा लोकोत्सव का आयोजन भी कुंआताल मेले में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेष के विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार अपने हुनर का प्रदर्षन करेगें।
आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये निर्धारित तिथियां
क्र0 सेक्टर का नाम कुल टीम प्रतियोगिताओं की तिथियां फाईनल की तारीख
1 मोहन्द्रा 14 10 अप्रैल से 17 अप्रैल 17 अप्रेल 2013
हरदुआ पटेल 15 10 अप्रैल से 17 अप्रैल
2 कल्दा 10 15 अप्रैल से 18 अप्रैल 19 अप्रेल 2013
कृष्णगढ़ 12 14 अप्रैल से 18 अप्रैल
3 रैपुरा 21 13 अप्रैल से 20 अप्रैल 23 अप्रेल 2013
बोरी 12 16 अप्रैल से 20 अप्रैल
4 शाहनगर 21 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 21 अप्रेल 2013
बिसानी 12 17 अप्रैल से 21 अप्रैल
5 सुनवानी 06 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 22 अप्रेल 2013
सिमरिया 21 12 अप्रैल से 22 अप्रैल
6 पवई ग्रामीण 21 16 अप्रैल से 23 अप्रैल 23 अप्रेल 2013
पवई शहरी 04 22 एवं 23 अप्रैल
7 सेक्टरवार टूर्नामंेट 12 24 अप्रैल से 28 अप्रैल 28 अप्रेल 2013
8 अखिल भारतीय टूर्नामंेट 08 30 अप्रैल से 03 मई 03 मई 2013
टूर्नामंेट की विषेषताः-
1. 14 टूर्नामंेट 182 टीमें 2730 प्रतिभागी
2. 172 टीमों को क्रिकेट किट का वितरण
3. सभी 2730 प्रतिभागियों को पुरष्कार की व्यवस्था
4. सेक्टर स्तर एवं अखिल भारतीय स्तर टूर्नामंेट दिन रात्रि में आयोजित
5. पवई विधानसभा की 166 ग्राम पंचायते एवं नगर पंचायत की टीमें कार्यक्रम में भाग लेगे
6. प्रतिभाषाली खिलाडि़यों का चयन एवं प्रदेष स्तर पर प्रषिक्षण की व्यवस्था
तीर्थदर्शन के लिए 108 यात्री जाएंगे तिरूपति
पन्ना 22 अपै्रल 13/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले भर के वृद्धजनों को लगातार तीर्थ यात्राओं का अवसर दिया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 29 अप्रैल को तीर्थ दर्शन ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से तिरूपति के लिए रवाना हो रही है। इसमें जिले के 108 तीर्थ यात्रियों को यात्रा का अवसर मिला है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव ने रेण्डम विधि से तीर्थ यात्रियों का कम्प्यूटर से चयन किया। इन यात्रियों को विशेष वाहनों से सतना के लिए रवाना किया जाएगा। सतना से वे स्पेशन ट्रेन से तिरूपति के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल, संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्राथमिक शालाओं के लिए एक करोड 8 लाख की राशि जारी
पन्ना 22 अप्रैल 13/जिले की सभी प्राथमिक शालाओं, मदरसों तथा मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों को रूचिकर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए एक करोड 8 लाख 36 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि स्व-सहायता समूह के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 19 लाख 8 हजार रूपये, अजयगढ़ में 19 लाख 32 हजार रूपये, गुनौर में 22 लाख 92 हजार रूपये, पवई में 21 लाख 81 हजार रूपये तथा शाहनगर में 25 लाख 23 हजार रूपये जारी किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह राशि 42 शैक्षणिक दिवसों में औसतन 70 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर माह जनवरी से मार्च तक के लिए जारी की गई है।
फाईलों और पत्रों पर ठीक से करें हस्ताक्षर-कलेक्टर
पन्ना 22 अप्रैल 13/सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा है कि शासन द्वारा फाईलों के संधारण, हस्ताक्षर एवं पत्रों के संबंध में कई निर्देश दिए गए हैं। इनका पूरी तरह से पालन करते हुए फाईलों और पत्रों में सभी अधिकारी ठीक से हस्ताक्षर करें। फाईलों तथा पत्रों में अधिकारी अपने पूर्ण हस्ताक्षर करके उसके नीचे नाम तथा पद नाम अनिवार्य रूप से लिखें। पदनाम की मुद्रा भी अंकित की जा सकती है। नस्ती तथा पत्रों में अधिकारी अस्पष्ट एवं संक्षिप्त हस्ताक्षर न करें। सभी फाईलों का संधारण ठीक तरह से करें। कार्यालय सहायकों की टेबिल एवं फाईल संधारित करने वाली अलमारियों का सतत निरीक्षण करते रहे। प्रत्येक फाईल में विषय वस्तु, विभाग तथा क्रमांक अनिवार्य रूप से दर्ज करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही समस्त आवश्यक अभिलेखों एवं निर्देशों के साथ कलेक्टर कार्यालय में फाईले प्रस्तुत करें। नस्तियों के संधारण एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। इसका उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। कार्यालय में साफ-सफाई तथा अभिलेखों को व्यवस्थित रखने पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें।
उद्यानिकी किसान भ्रमण पर रवाना
पन्ना 22 अप्रैल 13/उद्यानिकी विभाग द्वारा चुने हुए प्रगतिशील किसानों को फल तथा सब्जी उत्पादन तकनीक की जानकारी देने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण का आयोजन किया गया है। इसमें 50 किसान शामिल है। इस संबंध में सहायक संचालक उद्यानकी ने बताया कि भ्रमण में किसानों को विशेष वाहनों से गत दिवस रवाना किया गया। किसानों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना यादव ने कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना से रवाना किया। भ्रमण दल में विकासखण्ड पन्ना के 10, अजयगढ के 15, गुनौर के 15, शाहनगर के 5 तथा पवई के 4 किसान शामिल है। इन किसानों को रीवा, बनारस, फेजाबाद, प्रतापगढ, इलाहाबाद, चित्रकूट, तथा कर्बी की यात्रा कराई जा रही है। यात्रा के दौरान किसानों को सब्जी उत्पादन, आम उत्पादन, औषधि पौधों की खेती तथा उन्नत कृषि फार्मो की जानकारी दी जाएगी। इससे किसान अपनी उद्यानकी फसलों को बेहतर कर पाएंगे।
आवासीय विद्यालय में मिलेगा 30 तक प्रवेश
पन्ना 22 अप्रैल 13/अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित शिक्षा का अवसर देने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संभागीय मुख्यालय सागर में आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 9वी तक रिक्त स्थानों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एस.एस. मरकाम ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों अथवा बी ग्रेड के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। पात्र विद्यार्थी संबंधित संस्था के प्राचार्य के माध्यम से अपना आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक आवासीय विद्यालय सागर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित स्थानों की पूर्ति के लिए 5 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवासीय विद्यालय सागर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल विद्यार्थियों को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
किसानों को गहरी जुताई का अवसर
पन्ना 22 अप्रैल 13/कृषि विभाग द्वारा सभी छोटे-बडे किसानों को गर्मी में खेतों को उपयोगी बनाने के लिए जुताई का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि गर्मी में खेतों की जुताई किसानों के लिए बहुत लाभ दायक है। इससे खेत की मिट्टी पलट जाती है तथा खेती को हानि पहुंचाने वाले कीट एवं खरपतवार नष्ट हो जाती है। जिन किसानों के पास ट्रेक्टर तथा अन्य कृषि उपकरण नही है उन्हें भी विभाग द्वारा किराए पर ट्रेक्टर लेकर गहरी जुताई का अवसर दिया जा रहा है। कस्टम हायरिंग के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से देवेन्द्रनगर, अजयगढ, बृजपुर, धरमपुर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर में एक-एक ट्रेक्टर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ कृषि अभियांत्रिकीय केन्द्र जनकपुर में 5 ट्रेक्टर, बीज फार्म जनकपुर तथा कृषि फार्म भैंसवाही एवं अजयगढ में एक-एक ट्रेक्टर उपलब्ध है। इन स्थानों पर सम्पर्क करके किसान 410 रूपये प्रति घण्टे एवं 10 रूपये प्रति किलो मीटर परिवहन राशि अदा करके ट्रेक्टरों का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को इस संबंध में किसानों को जागरूक करने तथा गर्मी में अधिक से अधिक खेतों की जुताई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों से इस योजना से लाभ उठाने की अपील की है।
युवा पहलवान करेंगे प्रदेश का नाम रौशन-सुशील कुमार
- खेल प्रतिभाओं को मिलेगा विकास का पूरा अवसर-राज्यमंत्री श्री सिंह
- सुशील कुमार को मध्य प्रदेश सरकार 4 जून को देगी एक करोड का ईनाम
पन्ना 21 अपै्रल 13/पन्ना जिले के प्रसिद्ध कुआंताल मेले में ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के सामने 6 जिलों के युवा पहलवानों ने अपने जौहर दिखाएं। इनमें से चुने हुए पहलवान कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिताओं से युवा पहलवानों को आगे बढने का अवसर मिलेगा। पहलवान नियमित अभ्यास करके खेल को निखारे। कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण तथा अपने हुनर का प्रदर्शन करके युवा पहलवान प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। खेल राज्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करके सराहनीय पहल की है। इसका लाभ न केवल पन्ना बल्कि पूरे प्रदेश के युवा खिलाडियों को मिलेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता से युवाओं को आगे बढने का अवसर मिलेगा। सुशील कुमार ने ओलम्पिक में पदक जीत कर देश को गौरन्वित किया। ऐसा खिलाडी युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा प्रेरणा देने के लिए पवई के बनौली जैसे छोटे गांव में आया है। श्री सुशील कुमार ने युवा खिलाडी प्रेरणा लेकर आगे बढे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार श्री सुशील कुमार को आगामी 4 जून को एक करोड रूपये का पुरस्कार देने जा रही है।
कुआंताल पहुंचने पर ओलम्पियन पहलवान सुशील कुमार का भव्य स्वागत किया गया। उनकी उपस्थिति में पन्ना, रीवा, कटनी, सतना, छतरपुर सहित 6 जिलों के युवा पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता में 30 से 38, 40 से 52, 38 से 45, 53 से 60 तथा 64 से 74 किलो ग्राम भार वर्गो में पुरूष पहलवानों तथा महिला पहलवानों के मुकाबले हुए। इनके विजेताओं को कुश्ती एकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतियोगिता में तेज बारिश के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान भी हुआ। उसके बाद पूरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के बाद देररात तक लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग लोक संगीत एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें