आज मनाया जायेगा विष्व पुस्तक दिवस
- सुबह भाषण प्रतियोगिता व शाम को पुस्तक विमोचन होगा
छतरपुर/22 अप्रैल/यूनेस्को द्वारा प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को पूरी दुनिया में विष्व पुस्तक एवं काॅपीराइट दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्था नेषनल बुक ट्रस्ट आॅफ इंडिया इस अवसर पर पूरे देष में पुस्तक पठन प्रौन्नयन के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी श्रंखला में नेषनल बुक ट्रस्ट द्वारा अपने आयोजन के लिए समूचे मध्यप्रदेष में केवल छतरपुर में ही अपने कार्यक्रम का अयोजन किया है, जिसके तहत सुबह छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता तथा शाम को पुस्तक लोकार्पण व विमर्श का आयोजन होगा। इसके लिए जाने माने साहित्यकार अब्दुल बिस्मिल्लाह, नई दिल्ली व अषोक कुमार पांडे, ग्वालियर से पधार रहे हैं। यह कार्यक्रम प्रगतिषील लेखक संघ और जिला प्रषासन के सहयोग से गांधी आश्रम में आयोजित होगा। सुबह 9.30 बजे से आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता दो संवर्ग में होगी। कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए राष्ट्र के विकास में लेखकों की भूमिका विषय रखा गया है। इसी प्रकार कक्षा नौ से कालेज स्तर तक राष्ट्र के विकास में लेखकों की भूमिका विषय तय किया गया है।
प्रत्येक संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ-साथ दो-दो प्रोत्साहन पुरस्कार होंगे। विजेताओं को नगद राषि व प्रमाण पत्र दिये जाएंगें। शाम 5.30 बजे नेषनल बुक ट्रस्ट द्वारा हाल ही में प्रकाषित पुस्तक का लोकार्पण और भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण होगा। आजादी का आदंोलन और भारतीय मुसलमान, जो शांतिमय रे द्वारा लिखित मूल अंग्रेजी पुस्तक का हिंदी अनुवाद है, का विमोचन होगा। इसके लिए पुस्तक के अनुवादक अषोक पांडे, ग्वालियर और जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में हिंदी के विभाग प्रमुख व हिंदी के प्रख्यात लेखक अब्दुल बिस्मिल्लाह इस आयोजन में अतिथि होंगे। नेषनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी और प्रो. बहादुर सिंह बंुदेला ने सभी पुस्तक प्रेमियों, बच्चों से अनुरोध किया है कि इस आयोजन में शामिल होकर पुस्तक पठन संस्कृति के विकास में अहम् भूमिका अदा करें।
टी0एल0 बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को मिलेंगे नोटिस
- सीईओ जिला पंचायत ने दिये निर्देश
छतरपुर/22 अप्रैल/प्रति सोमवार की भांति इस सोमवार को भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा लंबित पत्रों की समीक्षा की गई। बैठक में करीब एक दर्जन अधिकारी अनुपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वालिम्बे ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को चंदला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का दौरा प्रस्तावित है फिर भी टीएल बैठक में उपस्थित होने के लिये कुछ अधिकारियों ने रूचि नहीं दिखायी है। अधिकारियों की इस लापरवाही पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के चंदला दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। विभिन्न विभागों द्वारा लोकार्पण, शिलान्यास, हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत लाभंावित करने एवं घोषणाओं संबंधी जानकारी शीघ्र ही जिला पंचायत कार्यालय में भेज दी जाये। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को चंदला में अंत्योदय मेला आयोजित होगा, जिसमें विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाने की तैयारी कर ली जाये। स्टाॅल लगाये जाने हेतु आवश्यक बैनर एवं फ्लैक्स तैयार कर लिये जायें। उन्होंने लंबित समय-सीमा पत्रों की जानकारी लेकर अधिकारियों को शीघ्रता से उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को लंबित जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रकरणों का निराकरण आॅनलाइन करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव एवं श्री गिरीश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं चिरोंजीलाल चनाप, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें