मुख्यमंत्री श्री चैहान आज नीमच आयेगें
नीमच 22 अप्रेैल 2013,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान आज 23 अप्रैल 2013 को प्रातः 10.10 बजे भोपाल से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे नीमच आएगें। श्री चैहान यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद इसी दिन दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगेें।
किसान भाई आॅनलाईन पंजीयन करवाएं
नीमच 22 अप्रैल 2013,उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी किसानों एंव हर्टीकल्चर हब के लिए क्लस्टर के किसानों का आॅनलाईन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिए इच्छुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधाकेन्द्र,एम.पी.आॅनलाईन कियाॅस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते है। कियाॅस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एंव पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेगें। किसानभाई अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एंव बैंक की पास-बुक के साथ में रखकर पंजीयन करायेगें। पंजीयन के एवज में कियास्क धाकर को दस रूपये का शुल्क किसान को देना होगा। कियाॅस्क धारक कृषक को रसीद भी देगें। जिसे किसान भविष्य के लिए सम्ंभाल कर रखेगें। इस संबध्ंा में कोई भी शिकायत होने पर टेली समाधान काॅलसेन्टर 15543 में शिकायत दर्ज करा सकतंे हैं। इस सुविधा के लिए कोई काॅल चार्जेस नही है। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चैहान ने अधिकाधिक किसानबन्धुओं से अपना पंजीयन करवाकर विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आगृह किया है।
समर्थन मूल्य पर 16.92 करोड कीमत का गेहूं क्रय
- जिले में खरीदा गया 12417 हजार मेट्र्किटन गेहूं
नीमच 22 अप्रैल 2013,नीमच जिले में किसानों की सुविधा एंव समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 17 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों पर अब तक 16 करोड 92 लाख 18 हजार रूपये मूल्य का 12 हजार 417 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। खरीदी केन्द्र नीमच 250.75 मेट्र्किटन , नीमच सिटी में 383.60 मेट्र्किटन, बघाना में 542.15 मेट्र्किटन, जवासा में 425.21 मेट्र्किटन, जीरन में 1165.15 मेट्र्किटन, जावद विपणन केन्द्र 138.10 मेट्र्किटन, बावल पर 807.50 मिट्र्ीकटन ,मोरवन में 1220 मिट्र्ीकटन, सरवानिया महाराज में 929.80 मेट्र्किटन, रतनगढ में 1460.95 मिट्र्ीकटन , ताल में 32.60 मेट्र्किटन, मनासा में 1078.53 मिट्र्ीकटन, मार्केटिंग मनासा में 395.15 ,कन्जार्डा में 472.60 मेट्र्किटन ,कुकडेश्वर में 380.05 मेट्र्किटन, महागढ में 1539.40 मेट्र्किटन एंव रामपुरा में 908.35 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें