पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)


कृषि राज्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

पन्ना 22 अप्रैल 13/कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 23 अप्रैल को विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। श्री सिंह 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गृह ग्राम इटौरी से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पटपरा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इसके बाद दोपहर एक बजे रैपुरा पहुंचकर क्रिकेट टुनामेन्ट के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। श्री सिंह दोपहर बाद 3 बजे ग्राम बोरी तथा शाम 5 बजे पवई में भी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे रात 7 बजे ग्राम इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।


ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को खोजने क्रिकेट मैच आयोजित

  • प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे - कृषि राज्यमंत्री 


पन्ना 23 अप्रैल 13/ग्रामीण अंचलों में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाडियों की खोज कर उन्हें आगे बढने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों की क्रिकेट टीमों का मैच कराया जा रहा है। पूरे पवई विधान सभा क्षेत्र को 12 सेक्टरों में विभाजित कर ग्राम पंचायतों के क्रिकेट मैच कराए जा रहे हैं। इन मैचों में विजेता एवं उप विजेता टीमों के साथ अच्छे खिलाडियों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं। विजेता टीम के सभी सदस्यों को क्रिकेट किट के साथ केप, टी. शर्ट एवं लोबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पुरस्कार वितरण अवसर पर सिमरिया एवं सुनवानी में खेल एवं युवक कल्याण राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर उन्हें आगे बढने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे खिलाडी अपने गांव, जिला, प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर सकें। इन प्रतिभावान खिलाडियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सिमरिया एवं सुनवानी में आयोजित क्रिकेट मैचों देखने के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित खिलाडियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कृषि विकास, किसान कल्याण, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पर्यटन, खेल एवं युवक कल्याण राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिमरिया एवं सुनवानी में मिनी स्टेडियम शीघ्र ही बनाए जाएंगे। जिससे खिलाडियों को खेलने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गत दिनों कुआंताल में कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभाओं को खोजने का कार्य किया गया है। इस प्रतियोगिता के अवसर पर ओलम्पियन सुशील कुमार को बुलाया गया था। उनके द्वारा पहलवानों की प्रतिभाओं का आंकलन किया गया है। प्रतिभावान खिलाडियों को प्रदेश सरकार द्वारा खेल अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। सेक्टर से चयनित होने वाली क्रिकेट टीमों को पवई लीग मैच में खेलने के लिए बुलाया जाएगा। लीग मैच में सफल रहे खिलाडियों को प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। आगामी आने वाले पवई लीग मैच के अवसर पर बाहर के एम्पायरों को बुलाया जाएगा। 24 अप्रैल से पवई में होने वाले लीग मैचों में बाहर की टीमें भी भाग लेंगी। इस अवसर पर अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 1983 के विश्व कप क्रिकेट टीम में बालर रहे श्री मदनलाल तथा हाकी के जादूगर ध्यानचन्द्र के बेटे श्री अशोक कुमार को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले की निशानेवाजी में एक बालिका चयनित हुई है। उसे प्रदेश सरकार ने एकलब्य पुरस्कार दिया है। इस तरह के खिलाडियों के होर्डिंग्स जिला मुख्यालयों पर लगवाए जाएंगे। जिससे अन्य खिलाडी उनसे प्रेरणा ले सके।

कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने के साथ-साथ खेल की अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी। आगामी समय में बालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभावान खिलाडियों की खोज की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी सम्पन्न होने वाले क्रिकेट मैच शो में विजेता टीम को 5 हजार रूपये तथा उप विजेता टीम को 3 हजार रूपये का नगद पुरस्कार स्वयं के द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई देेने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके अलावा क्रिकेट मैचों में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने साथ-साथ पुरस्कार भी वितरित किए गए।

रसोईयां मानदेय के लिए 39.27 लाख आवंटित

पन्ना 23 अप्रैल 13/जिले की सभी माध्यमिक शालाओं तथा मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों को रूचिकर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए एक करोड 39 लाख 27 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि स्व-सहायता समूह के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 7 लाख 20 हजार रूपये, अजयगढ़ में 7 लाख 32 हजार रूपये, गुनौर में 8 लाख 43 हजार रूपये, पवई में 8 लाख 46 हजार रूपये तथा शाहनगर में 7 लाख 86 हजार रूपये जारी किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह राशि 42 शैक्षणिक दिवसों में औसतन 70 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर माह जनवरी से मार्च तक के लिए जारी की गई है।                                    

किसान मेडागास्कर विधि से धान लगाकर पायें कई लाभ-उप संचालक

पन्ना 23 अप्रैल 13/जिले के अधिकतर किसान धान की बोनी के लिये छिटका विधि तथा मचाई करके रोपा विधि का उपयोग करते हैं। इन दोनों विधियों की तुलना में मेडागास्कर विधि कम पानी, कम बीज और बिना खर पतवार के अधिक उत्पादन देती है। परम्परागत विधि से प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल धान का उत्पादन होता है। इसकी तुलना में मेडागास्कर विधि से 35 से 45 क्विंटल तक धान उत्पादन होता है। उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने किसानों से धान रोपण की मेडागास्कर विधि अपनाने की अपील की है। उप संचालक ने बताया कि मेडागास्कर विधि से प्रति हेक्टेयर केवल 6 से 8 किलो बीज की जरूरत होती है। इसे विशेष तरह की नर्सरी में तैयार किया जाता है। नर्सरी में गहरी जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बनाकर 10 मीटर लम्बी तथा 5 से.मी.ऊॅची क्यारी बनायें। इसमें 50 किलो नाडेप खाद अथवा गोबर की खाद मिलाकर बीज डाल दें। बोने से पहले बीजों को थाइरम दवा से उपचारित करेे। एक क्यारी में 120 ग्राम बीज बोयें। इन्हें ढककर हल्की सिंचाई करें। धान रोपायी के लिये खेत में अच्छी तथा गहरी जुताई करके उसके खर पतवार नष्ट कर दें। पर्याप्त पानी लगाकर रोपाई के लिये खेत तैयार करें। इसमें 15 से 20 दिन की आयु के धान के पौधे रोपित करें। एक स्थान पर केवल एक पौधा लगायें। इन्हें एक कतार से 20-20 से.मी. की दूरी पर लगायें। कतार से कतार की दूरी भी 20 से.मीटर रखें। इसके लिये मार्कर हल का उपयोग करें।

निश्चित दूरी पर एक-एक पौधा लगायें। पौधे से पौधे तथा कतार से कतार की दूरी 20 से.मी. अनिवार्य रूप से बनाकर रखें इससे पौधों को पर्याप्त हवा और नमी प्राप्त होगी। खर पतवार होने पर कतार के बीच से कोनाबीडर द्वारा आसानी से इसे निकालकर खाद बनायी जा सकती है। फसल में मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा के अनुसार गोबर की खाद नाडेप की खाद तथा वर्मीपिट की खाद का उपयोग करें। कम मात्रा में यूरिया का उपयोग पौधे लगाने के 15 दिन तथा एक माह बाद किया जा सकता है। इस विधि से धान रोपण करने पर खेत में पानी भरने की जरूरत नहीं होती है लेकिन खेत में नमी बराबर बनीं रहे इसकी व्यवस्था करनी चाहिये। धान में कंसे निकलने के समय खेत को दो-चार दिनों के लिये सूखा छोड़ देना चाहिये। इसके बाद इसे पुनः पानी देकर नम कर दें। इस तरीके को अपनाकर किसान भरपूर फसल प्राप्त कर सकते हैंै। इस सम्बन्ध में निकट के कृषि विस्तार अधिकारी से भी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को पन्ना में

पन्ना 23 अप्रैल 13/मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 अप्रैल को आयोजित अटल ज्योति अभियान में भाग लेने आएंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री सिंह हेलीकाप्टर द्वारा 1.30 बजे पन्ना आएंगे। अटल ज्योति अभियान शुभारंभ करने के उपरांत 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर सागर जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं: