नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 अप्रैल)


छात्र राजद की बैठक

नरकटियागंज ,छात्र राजद के युवा प्रांतीय नेता तेजस्वी यादव के बेतिया आगमन को लेकर छात्र राजद की एक बैठक जिला अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के निवास पर सम्पन हुई। बैठक को संबोघित करते हुए छात्र राजद जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार  ने कहा कि छात्र-छात्राओ के द्वारा तेजस्वी यादव स्वागत की तैयारी हो रही है । उनके आगमन को लेकर छात्र-छात्राओ मे काफी हर्ष है। वही जिला उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव ने श्री यादव के स्वागत के लिए अगामी 4 मई को बेतिया चलने के लिए छात्र-छात्राओ से आह्वान किया। जबकि प्रंखड अघ्यक्ष, काॅलेज अघ्यक्ष ने बापू की कर्मभूमि पर उनके आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सता परिवर्तन की चाबी इसबार छात्र-छात्राओ के हाथो में होगी। बैठक को नुरूल नेशा, अंजली कुमारी, निघि कुमारी,रिकू कुमार आदि ने भी संबोधित किया। छात्र राजद की बैठक


--------------------------------
नरकटियागंज ,छात्र राजद के युवा प्रांतीय नेता तेजस्वी यादव के बेतिया आगमन को लेकर छात्र राजद की एक बैठक जिला अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के निवास पर सम्पन हुई। बैठक को संबोघित करते हुए छात्र राजद जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार  ने कहा कि छात्र-छात्राओ के द्वारा तेजस्वी यादव स्वागत की तैयारी हो रही है । उनके आगमन को लेकर छात्र-छात्राओ मे काफी हर्ष है। वही जिला उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव ने श्री यादव के स्वागत के लिए अगामी 4 मई को बेतिया चलने के लिए छात्र-छात्राओ से आह्वान किया। जबकि प्रंखड अघ्यक्ष, काॅलेज अघ्यक्ष ने बापू की कर्मभूमि पर उनके आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सता परिवर्तन की चाबी इसबार छात्र-छात्राओ के हाथो में होगी। बैठक को नुरूल नेशा, अंजली कुमारी, निघि कुमारी,रिकू कुमार आदि ने भी संबोधित किया। 

पशु तस्करो के रैकेट को रोकने में नये जुटे थानेदार, दो खेप पकड़ा

नरकटियागंज ,क्षेत्र में पशु तस्करी का खेल काफी पुराना है, भारी मुनाफे के लालच में पशु तस्करी करने वाले सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्व से सक्रिय है। नये थानाध्यक्ष के लिए अभी यह नया मामला है, जिसपर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है। अब देखना यह है कि पशु तस्कर पुलिस को चकमा देने में कितने सक्षम होते है या यह खेल बन्द हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों से गाय एवं बैल की बड़ी मात्रा में खरीद कर उन्हें ट्रकों में भर कर बंगाल के रास्ते बंगलादेश भेज दिया जाता है। पशु तस्करी करने वाले अपने एजेंटो के माध्यम से सीमावर्ती गाॅवो से पशुओं की खरीदारी कर उन्हें एक जगह सुरक्षित रखा जाता है फिर भाड़े के ट्रको पर उन्हे लोड़ कर बंगाल पहंुचा दिया जाता है। पशु तस्करी के इस कारोबार में क्षेत्र के कई सफेदपोश भी संलिप्त है, समय-समय पर जिनका नाम उभर कर सामने आता है। पशु तस्करी के इस कारोबार में सक्रिय लोगों में आधे से अधिक अपराघिक प्रवृति के है, जिनसे सीधे-सादे ग्रामीण उलझना पसंद नही करते। बताते चले कि विगत 16 अप्रैल को एसपी के निर्देश पर शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने साहस एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन ट्रकों को पकडा़ था। जिन पर 78 मवेशी लदे हुए जिन्हें बाहर भेजा जा रहा था। थानाध्यक्ष ने इस मामले में 8 लोगो को गिरफ्तार भी किया था। उसके बाद सूत्र बताते है कि सात ट्रक पशु तस्करी की खेप जा चुकी लेकिन शिकारपुर पुलिस ने इस बार एक बार फिर से पशु तस्करी करने वालांे पर नकेल कस दिया है जिससे पशुतस्करों में  हड़कम्प है। परन्तु पशु तस्करी का कारोबार बंद नहीं हुआ, अभी सीमावर्ती क्षेत्र से पशुओ की तस्करी का खेल जारी है।




(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: