रायबरेली, अमेठी को फिर मिलेगी 24 घंटे बिजली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

रायबरेली, अमेठी को फिर मिलेगी 24 घंटे बिजली


केंद्र की कड़ी प्रतिक्रिया से दबाव में आई उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: रायबरेली और अमेठी में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति 24 घंटे के लिए बहाल कर दी है। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक ए़ पी़ मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की थी कि बिजली संकट बढ़ने की वजह से दोनों वीआईपी क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित रहे। उनके मुताबिक, यह नियमित तौर पर किए जाने वाले बिजली प्रबंधन का हिस्सा था।

उन्होंने कहा, "इन दोनों जिलों के लिए कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए थे। बिजली संकट जैसी समस्या मुख्यमंत्री की पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज जैसे वाआईपी इलाके में भी उत्पन्न होती रही है।" सिर्फ इन इलाकों में ही बिजली कटौती किए जाने के सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, "रायबरेली और अमेठी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।"

गर्मी के दौरान 11,500 मेगावाट बिजली की मांग तथा विभिन्न स्रोतों से सिर्फ 8,000 मेगावाट की आपूर्ति हो पाने से राज्य को बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है।  गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव से किए गए अनुरोध के बाद पिछले एक साल से अमेठी और रायबरेली शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: