मतदाताओं के लिए इपिक कार्ड की सुविधा का कार्य जारी
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील के निर्देशन मंे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापति किये जाकर मतदाओं के लिए इपिक कार्ड (पहचान पत्र) की सुविधा प्रदान करने का कार्य जारी है। संयुक्त कलेक्टर श्री एसबी सिंह ने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में संचालित मतदाता सुविधा केन्द्र पर आमजनों के लिए फार्म-6,7,8 एवं 8क तथा 6ए उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। जिससे के तहत आमजन जिसकी उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष या अधिक की हैै तथा मतदाता सूची में नाम नही है, तो वह व्यक्ति अपने निवास क्षेत्र के विधानसभा केन्द्र एसडीएम या जिला मुख्यालय पर मतदाता सहायता केन्द्र पर फार्म नम्बर 6 नवीन मतदाता द्वारा फार्म 7 और सूची से नाम हटाने के लिए फार्म 8 नाम संशोधन हेतु फार्म 8क प्रविष्टि को स्थानांतरित करने और फार्म 2 मतदाता परिचय पत्र गुम हो जाने, नष्ट, फट जाने के लिए उपयोग किये जा सकते है।
ऐसे महिला-पुरूष जिनकी उम्र 01 जनवरी 2013 को 18 वर्ष या अधिक की है, तथा मतदाता सूची मंे नाम नहीं है। वे निर्धारित फार्म भरकर तथा जन्म व निवास के संबंध में जो भी प्रूफ है, उसकी फोटो काॅपी तथा 2 फोटो के साथ फार्म संबंधित मतदाता सुविधा केन्द्र पर फार्म जमा कर सकते है। केन्द्र पर फार्म प्राप्ति की पावती रसीद भी उपलब्ध कराई जावेगी। फार्म जमा करने पर बीएलओ के पास हेतु जांच हेतु भेजे जावेंगे। बीएलओं संबंधी आवेदक के निवास पर जाकर आवश्यक छानबीन कर फार्म तहसील के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जो कि क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकरी/एसडीओ है, उन्हे देंगे। आवेदक से प्राप्त फार्म-6,7,8 एवं 8क के संबंध में लिये गये निर्णय की जानकारी आवेदक को मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र पर 15 दिन बाद या बीएलओ के माध्यम से प्राप्त होगी तथा प्राप्त फार्म 2 से इपिक कार्ड (पहचान पत्र) एक दिवस में बनाकर दिया जावेगा।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत 2981 रसोईयों का पारिश्रमिक जारी
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत श्योपुर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल और विजयपुर के क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला एवं मदरसा के अंतर्गत कार्यरत 2981 रसोईयों केा भोजन पकाने के लिए पाश्रिमिक के रूप में 29 लाख 08 हजार 100 रूपये की राशि माह मार्च 2013 के लिए जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा ने बताया कि यह राशि जिले की जनपद पंचायत श्योपुर के क्षेत्र की 367 प्राथमिक शाला एवं मदरसों में कार्यरत 913 रसोईयांे का पारिश्रमिक के रूप में 09 लाख 13 हजार रूपये, जनपद पंचायत कराहल की 240 प्राथमिक शाला एवं मदरसों में कार्यरत 541 रसोईयों के लिए 05 लाख 41 हजार रूपये और विजयपुर की 292 शालाओं में कार्यरत 727 रसोईयों के लिए 07 लाख 27 हजार रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इसी प्रकार जिले की जनपद पंचायत श्योपुर की 115 माध्यमिक शाला एवं मदरसों में कार्यरत 315 रसोईयों के लिए 03 लाख 15 हजार रूपये, विजयपुर की 87 शालाओं में कार्यरत 296 रसोईयों के लिए 02 लाख 96 हजार रूपये और कराहल की 67 शालाओं में कार्यरत 189 रसोईयों के लिए 01 लाख 89 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।
वन अधिकार अधिनियम के तहत 668 नवीन आवासों का आबंटन, श्योपुर क्षेत्र के लिए 30 आवास स्वीकृत
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी लाभान्वित हितग्राहियों केा बीपीएल सर्वे के आधार पर 668 नवीन आवासो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा ने बताया कि श्योपुर जिले की जनपद पंचायत के लिए 30, कराहल के लिए 483 और विजयपुर के लिए 155 कुल 668 का आबंटन उपलब्ध कराया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत श्योपुर के क्षेत्र में इस अधिनियम के अंतर्गत 30 आवास स्वीकृत कर दिये गये है।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 66 लाख से अधिक की राशि जारी
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत श्योपुर जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय एवं शासन से अनुदान प्राप्त शालाओं से संबंद्ध स्वसहायता समूह/पालक शिक्षक संघ के खातों में मार्च 2013 के लिए 66 लाख 93 हजार 898 रूपये की राशि जारी की गई है। जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि श्योपुर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर की 371 प्राथमिक शालाओं के लिए 16 लाख 92 हजार 613 रूपये, विजयपुर की 308 शालाओं के लिए 14 लाख 06 हजार 215 रूपये और कराहल की 244 शालाओं के लिए 09 लाख 33 हजार 825 रूपये की राशि जारी की है। इस प्रकार कुल राशि 40 लाख 32 हजार 653 रूपये राशि उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार श्योपुर जनपद क्षेत्र की 115 माध्यमिक शालाओं के लिए 09 लाख 49 हजार 186 रूपये, विजयपुर की 88 शालाओं के लिए 11 लाख 07 हजार 256 रूपये और कराहल की 70 शालाओं के लिए 06 लाख 04 हजार 803 रूपये उपलब्ध कराये गये है। इस प्रकार कुल 26 लाख 61 हजार 245 रूपये की राशि दी गई है।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्यान्न जारी
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए श्योपुर जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए प्रथम त्रैमास अप्रैल से जून 2013 एवं द्वितीय त्रैमास जुलाई से सितम्बर 2013 तक की अवधि के लिए 780.51 मैट्रिक टन गेंहू और 172.78 मैट्रिक टन चावल का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है। जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक शालाओं के लिए प्रथम त्रैमास अप्रैल से जून 2013 तक के लिए 109.66 मैट्रिक टन गेंहू और 24.90 मैट्रिक टन चावल का खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार प्रथम त्रैमास के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं के लिए 68.19 मैट्रिक टन गेंहू एवं 14.46 मैट्रिक टन चावल का खाद्यान्न जारी किया गया है। इसके अलावा द्वितीय त्रैमास जुलाई से सितम्बर 2013 के लिए शासकीय प्राथमिक शालाओं को 373.86 मैट्रिक टन गेंहू और 84.89 मैट्रिक टन चावल का खाद्यान्न दिया गया है। इसी प्रकार द्वितीय त्रैमास के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं के लिए 228.80 मैट्रिक टन गेंहू एवं 48.53 मैट्रिक टन चावल का खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री मेवरा का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल मेवरा श्योपुर जिले के प्रवास पर 25 अप्रेल 2013 को पधार रहे है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार म.प्र. वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल मेवरा 25 अप्रेल 2013 को सायं 05 बजे श्योपुर से कार द्वारा गिरधरपुर के लिए प्रस्थान करेगें और सायं 6.30 बजे गिरधरपुर पहुंचकर, ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत रात्रि विश्राम जल संसाधन विभाग श्योपुर के विश्राम गृह पर करेगे।
बलराम तालाव बनाने के लिए 50 का लक्ष्य निर्धारित
बलराम तालाव योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 के लिए श्योपुर जिले के विकास खण्ड श्योपुर, कराहल और विजयपुर के क्षेत्र के लिए 50 बलराम तालाव बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उप संचालक कृषि श्री एसके माहौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम तालाव योजना के अंतर्गत विकास खण्ड श्योपुर के क्षेत्र के लिए 30 और कराहल एवं विजयपुर के लिए 10-10 का लक्ष्य आबंटित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें