उपलब्ध नमी का लाभ लें किसान
खंडवा (24 अप्रैल) - उपसचांलक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने बताया है कि कुछ ही दिनांे में हल्की वर्षा हुई है। जिसके द्वारा मृदा में नमी की मात्रा बढ़ी है। इस बढ़ी हुई नमी का लाभ लेते हुये किसान अपने खेतांे में रोटावेटर चलायें। रोटावेटर चलाने से गेंहू की फसल के बचे हुये ठूठ छोटे भागांे में टूटकर भूमि में अच्छे प्रकार से मिल जायंेगे व सड़कर भूमि में जीवांश पदार्थ की मात्रा बढ़ायेंगें। जिससे मृदा की उर्वरा में वृद्धि होगी। साथ ही खेत समतल होकर खरीफ फसल के लिये तैयार हो जायेगा और भूमि में पर्याप्त धूप भी मिल जायेगी।
सेना में नवयुवकों की भर्ती रैली झाबुआ में
खंडवा (24 अप्रैल) - भारतीय थल सेना में नवयुवकों की सोल्जर जीडी, क्लर्क एवं ट्रेडमेन पदों पर भर्ती का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान झाबुआ में किया गया है। खंडवा जिले के लिये 6 मई को भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खंडवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2228311 एवं 07324-271032 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला योजना कार्यालय का वाहन नीलाम होगा
खंडवा (24 अप्रैल) - जिला योजना कार्यालय, खंडवा का निष्प्रयोजित कार्यालयीन शासकीय वाहन एम.पी. 02-0870 पेट्रोल की नीलामी की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें