खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अप्रैल)


उपलब्ध नमी का लाभ लें किसान

खंडवा (24 अप्रैल) - उपसचांलक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने बताया है कि कुछ ही दिनांे में हल्की वर्षा हुई है। जिसके द्वारा मृदा में नमी की मात्रा बढ़ी है। इस बढ़ी हुई नमी का लाभ लेते हुये किसान अपने खेतांे में रोटावेटर चलायें। रोटावेटर चलाने से गेंहू की फसल के बचे हुये ठूठ छोटे भागांे में टूटकर भूमि में अच्छे प्रकार से मिल जायंेगे व सड़कर भूमि में जीवांश पदार्थ की मात्रा बढ़ायेंगें। जिससे मृदा की उर्वरा में वृद्धि होगी। साथ ही खेत समतल होकर खरीफ फसल के लिये तैयार हो जायेगा और भूमि में पर्याप्त धूप भी मिल जायेगी।

सेना में नवयुवकों की भर्ती रैली झाबुआ में

खंडवा (24 अप्रैल) - भारतीय थल सेना में नवयुवकों की सोल्जर जीडी, क्लर्क एवं ट्रेडमेन पदों पर भर्ती का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान झाबुआ में किया गया है। खंडवा जिले के लिये 6 मई को भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खंडवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2228311 एवं 07324-271032 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला योजना कार्यालय का वाहन नीलाम होगा

खंडवा (24 अप्रैल) - जिला योजना कार्यालय, खंडवा का निष्प्रयोजित कार्यालयीन शासकीय वाहन एम.पी. 02-0870 पेट्रोल की नीलामी की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: