अटल ज्योति योजना से आज पन्ना को जगमग करेंगे मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री अटल ज्योति योजना का आज करेंगे शुभारंभ
पन्ना 24 अप्रैल 13/पन्ना जिले में अटल ज्योति योजना का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 अप्रैल को शुभारंभ कर रहे हैं। इस योजना का शुभारंभ दोपहर एक बजे से पालीटेक्निक मैदान पन्ना में आयोजित समारोह में किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता राज्यमंत्री ऊर्जा तथा खनिज श्री राजेश शुक्ल करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला, पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री गृह, परिवहन एवं जेल, राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल उपस्थित रहेंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पन्ना श्रीयुत श्रीकान्त दुबे, विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा तथा अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। अटल ज्योति योजना से पन्ना जिले के गांव को अब 24 घण्टे बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रोें में घरेलु उपयोग तथा व्यावसायिक उपयोग के लिए अलग- अलग फीडर बनाए गए हैं। इसके लिए जिले में 96 किलो मीटर की लम्बाई में 33 के.बी. की लाईनें बनाई गई है। जिले में विद्युत वितरण के लिए 6 नये उप केन्द्र बनाए गए हैं साथ ही 14 उप केन्द्रों की क्षमता में वृद्धि की गई है। जिले में 739 किलो मीटर लम्बाई की 11 के.बी. विद्युत लाईन तथा 137 किलो मीटर लम्बाई में निम्नदाव विद्युत लाईन लगाई गई है। जिले में 1486 नये वितरण ट्रान्सफार्मर लगाकर 36 फीडरों का विभक्तिकरण किया गया है। इस पर लगभग 96 करोड रूपये व्यय किए गए हैं। जिले के 144 गांव में सघन विद्युतीकरण, 15 अविद्युतीकृत गांव का विद्युतीकरण किया गया है। साथ ही 8775 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
जिले में फीडर विभक्तिकरण के तहत 11 के.बी. की 616 किलो मीटर लम्बी बिजली लाईन का निर्माण किया गया है। साथ ही 480 किलो मीटर लम्बाई की बिजली लाईनों का केबिलीकरण करके 948 ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई है। विद्युतीकरण योजना से जिले के 886 गांव लाभान्वित होंगे। इससे 3006 किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन तथा 79381 गैर कृषि उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है। अटल ज्योति योजना का उद्देश्य घरेलु व्यावसायिक तथा कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति की अलग-अलग व्यवस्था करना है। फीडर विभक्तिकरण के बाद गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली प्राप्त होगी। कृषि उपभोक्ताओं को कम से कम 8 घण्टे अनिवार्य रूप से बिजली दी जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन से कृषि तथा व्यावसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी। बिजली की निरंतर आपूर्ति से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार जैसे क्षेत्रों में भी विकास होगा। आमजनता को बिजली के साथ-साथ कम्प्यूटर के माध्यम से आनलाईन मिलने वाली कई सेवाएं निर्वाद्ध प्राप्त होंगी। बैंकिंग संचार तथा स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर करने में इससे मदद मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। लघु उद्यमों की स्थापना को भी इससे बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री आज करेंगे अटल ज्योति योजना का शुभारंभ, मुख्यमंत्री एक दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे पन्ना
पन्ना 24 अप्रैल 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.15 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से 11.15 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.30 बजे चन्दला जिला छतरपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.15 बजे चन्दला से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 1.30 बजे पन्ना पहुंचेंगे। वे पन्ना में गांव को 24 घण्टे बिजली देने वाली अटल ज्योति योजना का पालीटेक्निक मैदान पन्ना में आयोजित समारोह में शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर बाद 3.15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से बीना जिला सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री पन्ना जल आवर्धन योजना का करेंगे लोकार्पण
पन्ना 24 अप्रैल 13/पन्ना नगर की आबादी बढने के साथ-साथ यहां पेयजल की मांग निरंतर बढ रही है। इसकी आपूर्ति के लिए यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजना के तहत पन्ना नगर के जल आवर्धन योजना बनाई गई है। वर्ष 2005-06 में योजना के तीन चरणों के लिए 1808.37 लाख की राशि मंजूर की गई। पूरी योजना की कुल लागत 2670 लाख रूपये है। इस योजना के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। इसका लाकार्पण 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे। प्रथम चरण में लोकपाल सागर, निरपत सागर तथा धरम सागर में इंटक बेलों का निर्माण पूरा करके इनमें टारवाईन पम्प लगा दिए गए हैं। इनसे प्राप्त पानी को साफ करने के लिए पहाड कोठी में नया फील्टर प्लांट तैयार हो चुका है। इसके माध्यम से पानी के वितरण की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना जे.जे. जोशी ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। सभी टारवाईन पम्पों में बिजली का कनेक्शन कर दिया गया है। तीनोें इन्टेक बेलों में तीन-तीन टारवाईन पम्प लगाए गए हैं। लोकपाल सागर में 90 हार्स पावर, धरम सागर में 75 हार्स पावर तथा निरपत सागर में 70 हार्स पावर तीन-तीन पम्प लगाए गए हैं। इनमें से दो-दो पम्पों के माध्यम से फील्टर प्लान्ट तक पानी पहुंचाया जाएगा। जहां से इसका पाईप लाईनों के माध्यम से वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1419.50 लाख रूपये की लागत आई है। तीनों चरणों का कार्य पूरा हो जाने पर पन्ना नगर से पेयजल की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी। साथ ही आगामी 25 वर्षो के लिए पेयजल आपूर्ति की सामुचित व्यवस्था हो जाएगी। योजना के दूसरे चरण में पूरे नगर में नई पाईप लाईनों का जाल बिछाया जाएगा। योजना के तीसरे चरण में निरपत सागर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य करके इसकी जल संग्रहण प्रणाली को पुर्नजीवित किया जाएगा। जिससे तालाब में पर्याप्त पानी भण्डारित हो सके।
मुख्यमंत्री ने दो को दी उपचार सहायता
पन्ना 24 अप्रैल 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गंभीर रूप से बीमार दो व्यक्तियों केा उपचार के लिए स्वैच्छानुदान मद से सहायता दी है। उन्होंने श्री हरिराम अहिरवार मोहन्द्रा तथा श्री प्रमोद कुमार कोरी निवासी मोहन्द्रा को उपचार के लिए 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। यह राशि शिवम हास्पिटल गौतम नगर भोपाल को उपचार के लिए जारी की गई है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से 1317 तीर्थदर्शन सपने को किया साकार
पन्ना 24 अप्रैल 13/हर व्यक्ति जब आयु के चैथे चरण में पहुंचता है तो उसका मन धर्म, कर्म की ओर अधिक झुकने लगता है। वृद्धावस्था में हर व्यक्ति तीर्थ स्थानों की यात्रा करके धर्म लाभ की इच्छा रखता है। समर्थ व्यक्ति इस इच्छा को पूरा कर लेता है। लेकिन गरीब वर्ग के लिए कई बार तीर्थ यात्रा का सपना सपना ही रह जाता है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से गरीब वृद्धजनों को कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर दिया है। पन्ना जिले मंे अब तक कुल 1370 वृद्धजन इस योजना से विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा कर चुके हैं। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले की प्रथम तीर्थ यात्रा 20 सितंबर को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुई। इसमें जिले के 126 तीर्थ यात्री लाभान्वित हुए। इसके बाद 24 नवंबर को श्री तिरूपति की यात्रा से 126 तीर्थ यात्री तथा 12 दिसंबर को श्री शिर्डी की यात्रा से 126 तीर्थ यात्री लाभान्वित हुए। इसी योजना से 20 फरवरी को 106 यात्रियों ने जग्गनाथपुरी की तीर्थ यात्रा की। इसके बाद 27 फरवरी को विशेष ट्रेन से 126 तीर्थ यात्री द्वारिकाधीश की यात्रा से लाभान्वित हुए। तीर्थ दर्शन योजना से 5 मार्च को 126 तीर्थ यात्री जग्गनाथपुरी तथा 10 मार्च को 51 तीर्थ यात्रियों ने अजमेर शरीफ की यात्रा की। इसी प्रकार 11 मार्च को 134 यात्रियांे ने रमेश्वरम् तथा 16 मार्च को 202 यात्रियों ने वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पूरी की। जैन धर्मावलम्बियों के लिए 18 मार्च को 17 यात्री सम्बेद शिखर की यात्रा के लिए रवाना हुए। इस योजना से 230 तीर्थ यात्रियों ने 14 अप्रैल को द्वारिकाधीश की यात्रा की। इसमें सभी तहसीलों के तीर्थ यात्री शामिल रहे।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा
पन्ना 24 अप्रैल 13/अटल ज्योति योजना के शुभारंभ के लिए 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का पन्ना दौरा हो रहा है। मुख्य समारोह पालीटेक्निक मैदान पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने दौरे के लिए की जा रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने पुलिस परेड मैदान में बनाए गए हेलीपेड तथा सभा स्थल में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि दौरे के लिए दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यवाहियां समय रहते पूरी कर लें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. सभा स्थल में पेयजल की उचित व्यवस्था करें। कार्यक्रम स्थल में सभी प्रमुख विभाग अपनी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगाएं। इनमें पम्पलेट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें। भ्रमण के समय पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
सोनोग्राफी के अभिलेखों का सही संधारण नहीं करने का मामला, शुक्ला नर्सिंग होम के संचालक को कारण बताओ नोटिस
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पी.एन.डी.टी. का उल्लंघन कर सोनोग्राफी के अभिलेखों का सही संधारण नहीं करने पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने शुक्ला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. संजय शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों उनके विरूध्द दंडात्मक कार्यवाही की जाये। डॉ. शुक्ला को 15 दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने कहा गया है। प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा गत दिवस शुक्ला मेटरनिटी एवं सर्जिकल नर्सिंग होम बालाघाट का निरीक्षण किया था और सोनोग्राफी के अभिलेखों को देखा था। अभिलेखों की जांच में पाया गया कि सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक द्वारा सोनोग्राफी रिपोर्ट हस्ताक्षर नहीं किये गये है। जांच में पाया गया कि शुक्ला नर्सिंग होम के सोनोग्राफी केन्द्र में 6 अप्रैल को एक गर्भवती महिला, 7 अप्रैल को 8 गर्भवती महिलाओं एवं 8 अप्रैल 2013 को 6 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की गई है। इन महिलाओं के सोनोग्राफी रिपोर्ट के साथ सोनोग्राफी ईमेज की प्रिंट प्रति नहीं रखी गई है। इसी प्रकार इन महिलाओं की सोनोग्राफी रिपोर्ट में सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक के हस्ताक्षर भी नहीं पाये गये। जो कि पी.एन.डी.टी. अधिनियम का खुला उल्लंघन है। पी.एन.डी.टी. अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण कलेक्टर द्वारा शुक्ला नर्सिग होम के संचालक डॉ. संजय शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द दंडात्मक कार्यवाही की जाये। डॉ. शुक्ला को 15 दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण पेश करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पी.एन.डी.टी. अधिनियम का उल्लंघन करने पर डॉ. संजय शुक्ला वर्ष 2005 में भी 10 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया था।
लांजी एवं मलाजखंड की पुनरीक्षित, मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने नगर पालिका मलाजखंड एवं नगर पंचायत लांजी की पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त कर दिये है। नगर पालिका मलाजखंड की पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बैहर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मलाजखंड की मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के संबंध में अपील के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर बालाघाट को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत लांजी की पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लांजी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार लांजी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। लांजी की मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के संबंध में अपील के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर बालाघाट को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
दिलीप कापसे लोक सेवा गारंटी के नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कापसे को लोक सेवा गारंटी एवं ई- गवर्नेंस सोसायटी बालाघाट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। श्री कापसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं का लाभ आम जनता को समय सीमा में दिलाने के लिए लोक सेवा केन्द्रों के कार्यो एवं गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत, 12 मई को आदर्श बोध्द सामूहिक विवाह का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आगामी 12 मई को विश्व शांति जनकल्याण संस्था बालाघाट एवं नगर पालिका परिषद बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श बौध्द सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। 12 मई को बालाघाट में आयोजित किये जाने वाले इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने के इच्छुक वर-वधु के पालकों से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन करा लें। विवाह पंजीयन के लिए मो. नं. 8989850436 या 9424335743 या 7898241892 या 9407311036 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाले प्रत्येक जोड़े को 13 हजार रु. की सामग्री उपहार में दी जायेगी। सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाली संस्था को विवाह के आयोजन के लिए प्रति जोड़ा 2 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार अपनी कन्या का विवाह करा सकते है। सरपंच एवं सचिवों से कहा गया है कि विवाह करने वाले जोड़ों में वर की आयु 21 से कम तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
मनरेगा में इलेक्ट्रानिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम, नई प्रक्रिया से होगा काम आसान
मनरेगा में इलेक्ट्रानिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम ई-एफ.एम.एस.का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बैंकों द्वारा अपने-अपने कोर बैंकिंग साफ्टवेयर को मनरेगा साफ्टवेयर के साथ जोड़ने के कदम उठाए जा रहे हैं। अभी तक इसमें स्टेट बैंक ऑॅफ इंडिया, बैंक ऑॅफ इंडिया एवं सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। अन्य बैंक भी इस दिशा में कार्यरत है। ई-एफ.एम.एस. का मुख्य उद्देश्य योजना में विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसी, ग्राम-जनपद और जिला पंचायत में राशि की अवरूध्दता को समाप्त करना है। इससे जिला-स्तर पर योजना में राशि का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा। इससे बैंकिंग सिस्टम में होने वाले विलंब को समाप्त कर मजदूरी, सामग्री एवं प्रशासनिक व्यय को इलेक्ट्रानिक माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातों में पहुँचेगा। ई-एफ.एम.एस. के माध्यम से जिले के नोड खाते से राशि मजदूरों के खातों में सभी ग्राम पंचायत तथा मनरेगा से संबंधित विभाग इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रांसफर कोर बैंकिंग सिस्टम में संधारित खातों में हस्तांतरित कर सकेंगे। ग्राम पंचायत तथा लाईन विभाग के पास अलग से खाता संधारित करने की आवश्यकता नहीं है। इस व्यवस्था से अभिलेख में होने वाली त्रुटियों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। साथ ही ऑॅडिट करवाने में भी सुविधा होगी। विभिन्न स्तर पर अवरूध्द होने के कारण योजना की राशि के अनुपयोगी रहने की समस्या और राशि व्यय न करने वाली एजेंसियों से राशि वापिस लेने की प्रक्रिया समाप्त होगी। इसी के साथ एजेंसियों के खातों में न्यूनतम ''रिवाल्विंग फण्ड'' में एजेंसियों को राशि की मांग से ''टॉप अप'' करने की प्रक्रिया से भी मुक्ति मिलेगी। पूरे प्रदेश में मनरेगा के कार्यो र्से संबंधित भुगतान के बारे में एक अप्रैल, 2013 से ई-एफ.एम.एस. सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश की सभी बैंकाें को इस प्रणाली में कार्य करने के लिए मनरेगा सॉफ्टवेयर के साथ अपने-अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को समाहित करने को कहा गया है।
ई-एफ.एम.एस. प्रणाली में होने वाले कार्य, उनकी माप आदि इलेक्ट्रानिक माध्यम से मनरेगा साफ्ट के जरिये फीड की जाएगी। इसके आधार पर विभाग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के डिजिटल सिगनेचर के माध्यम से धन स्थानांतरण आदेश ;एफ.टी.ओ. जारी किया जायेगा, जो मनरेगा के जरिए संबंधित बैंक के कोर बैंक तक पहँचेगा। संबंधित बैंक द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के डिजिटल सिगनेचर से मिलान करने के बाद राशि हितग्राहियों के खातों में अन्तरित हो जायेगी। राशि अन्तरण के बाद एस.एम.एस. के जरिए संबंधित हितग्राही को उसके खाते में राशि जमा होने की सूचना पहुँचेगी। यही व्यवस्था मनरेगा में संबंधित विभाग द्वारा करवाये जा रहे कार्यो र्के भुगतान के लिए अपनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें