बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने दो संदिग्ध चोरों की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक निकट गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बदरवाली गांव निवासी अरविंद सिंह के बंद मकान में दो लोग देर रात चोरी की नीयत से घुसे थे, तभी आसपास के लोगों की नींद खुल गई। शोरगुल होने के बाद इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हबीबुल्लाह चक गांव के रहने वाले जितेंद्र बिंद और मिथिलेष बिंद के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें