बिहार में सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र से सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के जवानों ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर हथियारों समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बल के 20वीं वाहिनी के उप सेना नायक नीरज चंद्र ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर सीतामढी़ के एक होटल में नेपाल के मोहतरी जिले के जलेश्वर नगर पालिका के वार्ड 11 निवासी और भूमिगत संगठन तराई मधेश विद्यार्थी लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मुकेश चौधरी को कुछ हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर सोनवर्षा थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ पर कमलदह के निकट घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नीरज चंद्र ने बताया कि तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 8 एम.एम की 19 और 7.65 एम एम की दस कारतूस. अमेरिका में बनी दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन देशी पिस्तौल और पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। एक तस्कर की शिनाख्त जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुफैल अहमद जबकि दूसरा उसका नौकर है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर पिछले 14 सालों से हथियारों की तस्करी में संलग्न थे। उप सेना नायक ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्हें विस्फोटक और हथियार सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मरपाकचोरी निवासी हीरा मिश्र द्वारा किया जाता था। इस मामले में हीरा मिश्र नेपाल और भारत में कई बार जेल जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें