ईरान में भूकंप के जबर्दस्त झटके, 40 लोग मारे गए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

ईरान में भूकंप के जबर्दस्त झटके, 40 लोग मारे गए.


ईरान में मंगलवार को आए एक जबर्दस्त भूकंप में 40 लोग मारे गए। ईरान में इससे एक हफ्ते पहले बुशहर प्रांत में आए भूकंप में भी 32 लोग मारे गए थे और लगभग 850 लोग घायल हुए थे। बुशहर प्रांत में ही ईरान का परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में महसूस किए गए। भूकंप का अधिकेंद्र सारवान शहर से 81 किलोमीटर उत्तर में था। अमेरिका के भौगिलिक सर्वेक्षण ने हालांकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 बताया।

बताया जाता है कि 40 वर्षों के दरम्यान ईरान में इतना शक्तिशाली भूकंप नहीं आया था। ईरानी अधिकारियों ने इलाके में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। 'ईरानी रेड क्रिसेंट सोशायटी' से भूकंप का जायजा लेने वाले दल और राहत कर्मी दल को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।

प्रांतीय शहर सरवान और खास के बीच जिन ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए वहां आबादी विरल है। भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए। बहरीन, कुवैत, ओमान और सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का आहट पाकर पाकिस्तान में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए। समाचारपत्र डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के क्वेटा, पिशीन, किला अब्दुल्ला, चाघी, सिबी,जफराबाद, कराची, हैदराबाद, बदीन, इस्लामाबाद और रावलपिंडी शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खबर फख्तूनख्वा प्रांत के कई इलाकों सहित पेशावर और डेरा इस्माइल खान और संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) भी भूकंप से कांप उठे। बुशहर प्रांत में 10 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। ईरान के भूकंप अध्ययन केंद्र के अनुसार, बुशहर में भूकंप के बाद आने वाले 13 झटके महसूस किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: