बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में लगी आग से झुलस जाने से चार बच्चों की मौत हो गई जबकि एक वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई जबकि छह से ज्यादा पालतू जानवरों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शिवरी गांव में दोपहर में एक घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई और चल रही हवा के कारण आग की लपटों ने धीरे-धीरे आसपास के छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना में अधिक झुलस जाने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवम, सचिन, वर्षा कुमारी और सहवाग के रूप में की गई है। मृतकों का उम्र एक से पांच वर्ष के बीच बताया जा रहा है। घटना में एक वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के तहत मुआवजे की घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें