इटली के चार पत्रकारों का उत्तरी सीरिया में अपहरण कर लिया गया। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, इटली के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले के निपटारे के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इटली के प्रशासन ने पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अपनी रिपोर्ट में सावधानी बरतने को कहा है।
बयान में कहा गया है, "हमारे चार देशवासियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।" इतालवी पत्रकारों के अपहरण की खबर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा अपहरण से संबंधित मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ समय बाद ही आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें