नक्सलियों के ‘विरोध सप्ताह’ के दौरान झारखंड के गुमला जिले में चेनपुर बस पड़ाव के पास उनके एक हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस उपमहानिरीक्षक शीतल उरांव ने बताया कि नक्सलियों के एक समूह ने उस वक्त हमला किया, जब पुलिसकर्मी गश्त पर थे.
नक्सलियों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.
बाद में अलग-अलग अस्पतालों में दो अन्य की मौत हो गई. डीआईजी के अनुसार मौके से नक्सली तीन इंसास राइफल भी अपने साथ ले गए. दरअसल, भाकपा ‘माओवादी’ से अलग हुए गुट तृतीय प्रस्तुति कमिटी के उग्रवादियों के हाथों चतरा जिले में 28 मार्च को 10 माओवादियों के मारे जाने के विरोध में माओवादी एक अप्रैल से कथित तौर पर ‘विरोध सप्ताह’ मना रहे हैं. उन्होंने छह अप्रैल से बिहार और झारखंड में 48 घंटे के बंद का आह्वान भी किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें