ठाणे हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 72 पर पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

ठाणे हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 72 पर पहुंचा


ठाणे में इमारत ढहने की घटना में शनिवार को मृतकों की तादाद बढ़कर 72 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। ठाणे के आपदा प्रबंधक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार रात और शनिवार सुबह मलबे से और अधिक शव निकाले गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। अस्पताल में भर्ती 35 से अधिक घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।" ठाणे के बाहरी इलाके शिलफाटा स्थित लकी कम्पाउंड की एक सात मंजिला इमारत गुरुवार शाम तकरीबन 6.30 बजे ढह गई थी। अनाधिकृत तरीके से बनाई गई इस इमारत को तीन महीने में बिना प्रशासन से इजाजत और प्रमाणपत्र लिए बनाया गया था।

पुलिस ने दो बिल्डरों जमिल कुरैशी और सलीम शेख पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है जो फरार हैं। इसके निर्माण में शामिल रहा बिल्डर अदनान सेठ भी फरार बताया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को ठाणे नगरपालिका के अवैध निर्माण के प्रभारी उपायुक्त दीपक चव्हाण और स्थानीय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के.पी. नाइक को अनाधिकृत इमारत के निर्माण की अनदेखी करने पर निलम्बित करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त उप सचिव द्वारा मामले की जांच की भी घोषणा की।

आपदा प्रबंधक और दमकल विभाग के अधिकारी शनिवार को भी राहत कार्य में लगे हुए है। पुलिस के मुताबिक कई बच्चों को बचाया गया है तथा उन्हें चिकित्सा सेवा दी गई है वहीं घायलों में से 12 बच्चों की मौत हो गई है।  इस बीच, नगरपालिका अधिकारी ने यह स्वीकारा है कि इमारत का निर्माण अनाधिकृत तरीके से हुआ था, उन्होंने इसके लिए बिल्डरों को जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने अनुमति न मिलने के बावजूद निर्माण किया था।

नगरपालिका के एक अधिकारी ने यह पुष्टि की है कि यह इमारत वन विभाग की जमीन पर बन रही थी। हालांकि, वन विभाग के एक अधिकारी ने इससे इंकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: