बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला उत्पाद अधीक्षक ने शुक्रवार को पंखे के सहारे दुपट्टे से अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार जिले की उत्पाद अधीक्षक 35 वर्षीय रेणु कुमारी ने पूर्वी गांधी मैदान क्षेत्र में अपने किराये के मकान में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जहानाबाद के जिलाधिकारी मोहम्मद सुहैल ने बताया कि रेणु अपने किराए के मकान में अकेले रहती थी। उनका पति झारखंड के गोड्डा जिला में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे किसी प्रकार की विभागीय परेशानी नहीं है क्योंकि वे बहुत अच्छा कार्य कर रही थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें