मार्गदर्शन के लिए अनुभव और दूरदर्शिता की जरूरत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

मार्गदर्शन के लिए अनुभव और दूरदर्शिता की जरूरत.


अभिनेता और सांसद शत्रुन सिन्हा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के संरक्षण में पार्टी को वर्ष 2014 के चुनाव में जाना चाहिए। वीर कुंवर सिंह के जन्मदिवस पर आज पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार से 80 वर्षीय कुंवर ने अंग्रेजों से लोहा लिया, उसी प्रकार से अस्सी की उम्र पार कर चुके आडवाणी के भीतर भी उतनी ऊर्जा मौजूद है कि वे आने वाले चुनाव में पार्टी का मार्गदर्शन कर सकें।

सिन्हा ने कहा कि पार्टी एवं देश के मार्गदर्शन के लिए अनुभव और दूरदर्शिता की जरूरत है और आडवाणी में यह गुण हैं। सिन्हा ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुभव की कमी की कभी भी तरूणाई से भरपायी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम के बाद मोदी सहित अन्य की उम्मीदवारी को लेकर सिन्हा ने कहा कि इस बारे में निर्णय भाजपा नेतृत्व लेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऊर्जावान हैं।

जदयू द्वारा नरेंद्र मोदी पर हमले को लेकर राजग के बीच दरार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद सिन्हा ने जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को लंबे समय से भाजपा का एक भरोसेमंद दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें हमें नहीं खोना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार सर्वसम्मिति से चुना जाये, झगड़कर नहीं। समारोह को भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और राज्य के मंत्री नंद किशोर यादव, जनार्धन सिंह सिग्रीवाल और चंद्रमोहन राय सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: