बिहार के अरवल जिले के सूबेदार बिगहा गांव से पुलिस ने शुक्रवार रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया। उससे नक्सली साहित्य और जबरन पैसा वसूली के लिए तैयार की गई रसीद बरामद की गई। अरवल के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोन एवं पुनपुन जोन के एरिया कमांडर और कट्टर नक्सली गुड्डू यादव ऊर्फ कुणाल और उसके कुछ साथियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पश्चिम बंगाल के नंबर वाली चोरी की मोटरसाइकिल, नक्सली साहित्य, कई पत्र एवं संदिग्ध कागजात बरामद किए गए। करपी थानानांतर्गत जयमंगल बिगहा गांव के रहने वाले गुड्डू के खिलाफ जिले के कई थानों में नक्सली घटनाओं में संलिप्तता संबंधी मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें