दिल्ली से बिहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस बुधवार को जब उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से गुजर रही थी, उसी समय उसके एक डिब्बे में आग लग गई। इस घटना से अफरा-तफरा मच गई, लेकिन किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।
सीमांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में मणराक स्टेशन के पास अचानक बिजली की शार्ट शर्किट से आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने रेलगाड़ी की जंजीर खींचकर टूंडला के पास उसे रोक दिया। इसके बाद सारे यात्री बोगी से उतर गए।
फिरोजाबाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के चौकी प्रभारी राज कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना के बाद तत्काल अग्निशमनकर्मियों की मदद से समय रहते आग को बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग से किसी यात्री को नुकसान होने की सूचना नहीं है। बोगी के अंदर का एक हिस्सा जल गया। उस बोगी के यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बिठाकर रेलगाड़ी को थोड़ी देर बाद रवाना कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें