15वीं बिहार विधानसभा का 18 फरवरी से प्रारंभ आठवां सत्र गुरुवार को समाप्त करते हुए विधानसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसकी घोषणा के पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बताया कि इस सत्र में कुल 28 बैठकें हुई जबकि 6160 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई। चौधरी ने बताया कि सत्र के दौरान 4506 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया, जिनमें 52 अल्पसूचित, 3740 तारांकित प्रश्न और 714 अतारांकित प्रश्न थे। सत्र के दौरान स्वीकृत प्रश्नों में से 403 प्रश्नों के जवाब दिए गए जबकि 1146 प्रश्नों के जवाब सदन के पटल पर रखे गए।
इस सत्र के दौरान 13 विधेयक पारित हुए तथा करीब 500 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए। अंतिम दिन विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया परंतु निर्धारित संख्या नहीं रहने के कारण इसे अमान्य कर दिया गया। सत्र के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वितीय वर्ष 2012-13 का आर्थिक सर्वेक्षण तथा वर्ष 2013-14 का असम बजट सदन में पेश किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें