जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक और उनके 17 समर्थकों को रैली निकालने की कोशिश करने पर हिरासत में ले लिया गया. अफजल गुरू एवं जेकेएलएफ के एक धड़े के संस्थापक मकबूल भट्ट के अवशेष लौटाने की मांग को लेकर ये रैली निकालने की कोशिश कर रहे थे.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जुम्मे की नमाज के तुरंत बाद मलिक और उनके समर्थकों ने जेकेएलएफ मुख्यालय से लालचौक की ओर रैली निकालने की कोशिश की लेकिन उन्हें बडशाह चौक पर हिरासत में ले लिया गया.
शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन का आह्वान मजलिस मशावरात ने किया था जिसका गठन नौ फरवरी को तिहाड़ जेल में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर चढ़ाये जाने के बाद विभिन्न अलगाववादी संगठनों ने मिलकर किया था. इसी बीच हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद शाह गिलानी को हिरासत में ले लिया गया. वह जुम्मे की नमाज के लिए हैदरपुरा स्थित अपने निवास से निकलने की कोशिश कर रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें