मोदी के वीजा आवेदन का स्वागत : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

मोदी के वीजा आवेदन का स्वागत : अमेरिका


हाल ही में गुजरात का दौरा करने वाले अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आधिकारिक मंजूरी हासिल होने की बात स्वीकार करते हुए अमेरिका ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यदि वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो उनका स्वागत है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि मोदी को लेकर वाशिंगटन के रुख में बदलाव आ गया है। आवेदन की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। 


अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा, "इस तरह के दौरों से भारत तथा गुजरात में व्यापारिक एवं आम लोगों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसलिए हमारा मानना है कि कांग्रेस के जितने अधिक से अधिक प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर जाएंगे, वहां की विविधता एवं जोश को समझने में मदद मिलेगी, और उतना ही यह आपसी संबंधों को मजबूत बनाने में कारगर होगा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मोदी को लेकर हमारी नीति बदल गई है, जिन्हें वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में कथित भूमिका के कारण अमेरिकी वीजा देने से इंकार कर दिया गया था।"



नूलैंड ने कहा, "मोदी के संबंध में हमारा रुख नहीं बदला है। लेकिन यदि वह वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो स्वागत है। वीजा से संबंधित सभी निर्णय एक-एक बिंदु के अध्ययन के आधार पर लिए जाते हैं। मैं इस संबंध में पहले से ही कुछ भी नहीं कहने जा रही।" नूलैंड ने कहा कि भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी जे. पॉवेल ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य एरॉन शॉक के नेतृत्व में भारत गए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात तो की थी, लेकिन 28 मार्च को मोदी से मिलने वाले और उन्हें अमेरिका यात्रा का निमंत्रण देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पॉवले शामिल थीं या नहीं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: