गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर गैर-कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। मोदी ने मंगलवार को कोलकाता में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, "संप्रग सरकार संविधान का उल्लंघन करते हुए अपनी सहयोगी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों और गैर-संप्रग दल शासित राज्यों के बीच भेदभाव कर रही है। इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाए जाने की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि इस भेदभाव से पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के सपने टूट रहे हैं।
मोदी ने कहा, "लोग उन्हें मत दे रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें भेदभाव करने का अधिकार मिल गया है।" अपनी बात को मजबूती देने के लिए उन्होंने वर्ष 1998-2004 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और पश्चिम बंगाल की वामपंथी सरकार के बीच के संबंधों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "यहां जिन दिनों वामपंथियों की सरकार थी और केंद्र में वाजपेयी की सरकार थी, सैद्धांतिक रूप से हमारे बीच कोई बैठक नहीं हो सकती थी। लेकिन उस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से भेदभाव की कोई शिकायत नहीं की गई थी।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार का भेदभाव देश की अखंडता के लिए खतरा है। मोदी ने कहा, "जब राज्य अच्छा करता है, तब केंद्र सरकार उसका श्रेय लेने आ जाती है। लेकिन जब कुछ गलत होता है तब दायित्व राज्य सरकार पर डाल दिया जाता है। उन्हें पूरे देश को समान दृष्टि से देखना सीखना होगा।" मोदी यहां एमसीसी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक बैठक को संबोधित करने आए थे।
इस बैठक से पहले उन्होंने दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बेलूर मठ के दर्शन कर अपनी कोलकाता यात्रा शुरू की। बेलूरमठ के दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि हमारे युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शो के अनुसरण से भारत को जगतगुरु बना कर इसे गौरवान्वित करेंगे।" मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ के दर्शन को आए मोदी ने कहा कि वह किशोरावस्था में अक्सर यहां आया करते थे। इसके पहले अपने ट्विटर संदेश में उन्होंने कहा, "दक्षिणेश्वर में मां काली के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया। मैंने यहां लंबे समय बाद आने के लिए माफी मांगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें