मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी नही रहीं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी नही रहीं.


मशहूर ज्योतिष ‘मानव कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला देवी का रविवार को निधन हो गया. वह 83 साल की थी. 

शकुंतला देवी एजुकेशनल फाउंडेशन पब्लिक ट्रस्ट के न्यासी डीसी शिवदेव ने बताया, ‘‘बेंगलूर अस्पताल में उनका निधन हो गया’’. शिवदेव ने बताया कि सांस लेने में समस्या आने पर उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बाद में हृदय और गुर्दे में समस्या आ गई थी.
     
 शकुन्तला देवी अपनी क्षमता के बलपर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने ‘फन विद नंबर्स ’, ‘एस्ट्रोलॉजी फॉर यू’, ‘पजल्स टू पजल्स यू’ और ‘मैथब्लीट’ जैसी कई पुस्तकें भी लिखी हैं. उनके अंदर पिछली सदी की किसी भी तारीख का दिन क्षण भर में बताने की क्षमता थी. हालांकि, उन्होंने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी.  
     
उनके पिता सर्कस में करतब दिखाते थे. वह महज तीन साल की उम्र में जब अपने पिता के साथ ताश खेल रही थी तभी उनके पिता ने पाया कि उनकी बेटी में मानसिक योग्यता के सवालों को हल करने की क्षमता है. शकुंतला ने छह साल की उम्र में मैसूर विश्वविद्यालय में एक बड़े कार्यक्रम में अपनी गणना क्षमता का प्रदर्शन किया.   
     
वर्ष 1977 में शकुंतला ने 201 अंकों की संख्या का 23वां वर्गमूल बिना कागज कलम के निकाल दिया. उन्होंने एक बार पूछा था, ‘‘बच्चे गणित से इतने डरते क्यों हैं?’’इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘गलत तरीके के चलते क्योंकि वे इसे विषय के रूप में देखते हैं’’

कोई टिप्पणी नहीं: