कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की राज्य इकाई ने रविवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि मनमोहन सिंह राज्य में सिर्फ एक ही दिन चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन सोनिया और राहुल तीन दिन चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि तीनों शीर्ष नेता सिर्फ प्रमुख कस्बों में ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
परमेश्वर ने बताया कि सोनिया 26 अप्रैल को चिकमंगलूर और मैंगलोर में, 30 अप्रैल को गुलबर्गा और बेलगाम में तथा दो मई को मैसूर में जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि राहुल 23 अप्रैल को बेल्लारी, रायचूर और बीजापुर में, 28 अप्रैल को कोलार, टुमकुर और हावेरी में तथा एक मई को मैसूर, हसन और शिमोगा में चुनावी रैली का नेतृत्व करेंगे।
कांग्रेस के चुनावी अभियान के तहत मनमोहन सिंह 29 अप्रैल को हुबली और बेंगलुरू में आम सभा को संबोधित करेंगे। आंध्र प्रदेश की 225 सीटों वाली विधानसभा के लिए कांग्रेस 177 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। 47 प्रत्याशियों के नामों वाली कांग्रेस की दूसरी सूची के सोमवार तक जारी होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है तथा मतगणना आठ मई को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें